How To Get Money from YouTube | 1000 Views पर कितने पैसा देता YouTube

Author: in October 24, 2023
नमस्कार दोस्तो, कुछ लोग हमें बार बार पूछते रहते है, की YouTube 100 view के कितने पैसा देता है ओर क्या like, subscribe करने के भी YouTube ऑनर को पैसे मिलते है youtube जो पैसे देता है वो हमें कैसे मिलते है 


so friend में प्रदीप आज के इस पोस्ट में सारे डाउट clear करने वाला हूं । तो चलिए सुरु करते है सबसे पहले हम बात करते है 
How to get from youtube


How To Get Money from YouTube | 1000 Views पर कितने पैसा देता YouTube 


देखिए youtube कितने view पर कितने पैसे देता है ये कोई फिक्स नही है कभी ये होता है की आपको 1000 views पर 1$ मिल जाता है ओर कभी आपको 10,000 views पर 1$ मिलता है ये depends करता है 

आपके view किस country से ज्यादा आते है जो ऐसे country हैं जैसे india, pakistan, इसके view के आपको कम पैसे दिया जाता है । 

जबकि जो यूरोपियन country है इसके views पर आपको ज्यादा पैसे दिए जाते है आपको कितने view पर कितने पैसे दिए जाएंग इस बात पर निर्भर करता है को आपकी वीडियो किस category की है ओर उस पर कितने ज्यादा ADS आते है ।

आप फिलहाल ये समझ लीजिए की 10,000 हजार पर 1$ यानी 70 रुपये दिए जाते हैं अब बात आती है क्या like ओर subscribe करने पर भी पैसा मिलता है 

तो देखिए अगर आपकी वीडियो को like करता है या आपके channel को subscribe करता है तो उस पर आपको कोई पैसा नही दिया जाता है ज्यादा like आने पर आपकी viral होती है और ज्यादा subscribe आने से आपका channel फेमश होता है यही फियाद है like ओर subcssubs का लेकिन जो पैसे मिलता है वो सिर्फ का सिर्फ Ads view करने के मिलते है अब बात आती है कि YouTube से पैसे कैसे मिलते है 


How to Get money from youtube ?YouTube से पैसे कैसे मिलते है ? 


जब आप YouTube पर एक channel बना लेते है और आपके 1000 subscribe ओर 4000 हजार watch time का complete हो जाता है तो आपका channel YouTube Tim के पास review के लिए जाता है जब एक बार channel review करके monetize enable कर दिया जाता है तब आपकी Earning सुरु हो जाती है ओर आपके वीडियो पर Ads आना सुरु हो जाता है 


youtube channel को Review भेजने से पहले आपको आपने channel को एक google adsense acount से links करना होता है जब आप अपना google adsense acount create करते है तो उसमें आप आपने नाम और address भी देते है तो जब आपका 10$ हो जाते है तो आपके address पर google adsense की तरफ से एक pin verify भेजा जाता है जो आपको आपने adsense acount में डाल करके आपने acount को verify करना होता है


इसके बाद आपको आपने adsense acount में आपने बैंक अकाउंट की detills देनी होती है जिस बैंक अकाउंट में आप पैसे मांगना चाहते है You tube से जो आप पैसे कमाते वो हर महीने की 12 तारीक को आपके adsense acount में transfer कर दिए जाते है 


ओर हर महीने की 21 तारीक को वो पैसे आपके adsense acount के आपके बैंक अकाउंट में भेज दिए जाते है जब वो पैसे आपके बैंक अकाउंट चले जाते है तो बैंक उसको $ को रुपए में कॉन्वेंट करना का एक छोटा से charge लेता है ओर वो पैसे आपके आपके बैंक में cradit कर दिए जाते है so ये process होता है YouTube से पैसे कमाने का ओर आपके बैंक अकाउंट तक पैसा पहुंचे की


आप समझ ही गए होंगे की कितने views का कितने पैसे दिया जाता है like ओर subscribe करने पर आपको कोई पैसे नही मिलते है ओर आप youtube से पैसे कमाई हुए आपने बैंक में कैसे मंगा सकते है अगर आपको ये पोस्ट पसंद आया है तो share कीजिए । ओर ओर अगर आपके मन मे कोई सबाल है तो आप comment कर के बताए 


Related Articles :-