website se Kitne Paise Kama Sakte Hain -Step by step [With Income Proof]

Author: in January 13, 2019
दोस्तों आज के इस article में बताने वाला हूं । की आप website बना कर आप कितने पैसे काम सकते हैं जिससे आपको motivation मिलेगा ओर आप web design में थोड़ा interest लेंगे । तो चलिए सुरु करते है. 
Website se kitna paisa kama sakte hai


सबसे पहले आप समझ लीजिए कि website ओर blogs में क्या फर्क हैं 

Website or blogs में क्या अंतर है ?

Website :- जब आप internet पर एक website बनाते है ओर आप उस पर services provided करते है या कुछ project डाल कर sel करते है तो उसे कहा जाता है website

 Blogs :- लेकिन अगर आप एक website बना कर उप पर article लिखते है या post लिखते है तो उसे कहा जाता है blogs 


basically Blogs ओर website में कोई खास फर्क नही है दोनो को बनाने का सेम तरीका होता हैं website बना कर मेनुवाली दो तरीके से पैसे कमाते है

 1.Affiliate marketing :-  की मतलब है कि आप किसी project या किसी services का जब आपनी website पर Review करोगें तो नीचे आप उसका affiliate marketing का एक link दोगे  जब उस लिंक पर जाकर कोई parsan कुछ project ख़रीदेगा तो उससे आपको कुछ commission मिलेगा । तो इसे कहा जाता है affiliate marketing 

2.Blogs :- इसमें आपनी website पर simple लिख सकते है ओर उस पर  adsense या फिर किसी ओर company का ads करवाते है तो उससे आपको income होती है जब भी कोई visitor आपकी website पर आएगा ओर किसी भी ads पर click करेगा तो इससे आपको earning होती है ,


तो अब हम बात करते है की जिन लोगो ने पहले से website बना रखा है वो कितने पैसे कमा रहे है 



Online website से कितने Paise कमा सकते हैं.


Online internet पर ऐसी बहुत सी website है जो 50,000 से लाखों तक income कर रहे रहे हैं जैसे कि ShoutMeLoud  ये 
एक website हैं इसका admin हर महीने 3 लाख से 4 लाख तक कमा रहा है HindiMeHelps.com  ये भी हर month 50,000 हजार से लाखों तक income कर रहा है इस वेबसाइट है असल मे आपके website पर जितने ज्यादा Visitors आएंगे उतनी ही ज्यादा आपको  earning होगी । 

आप Earnings के दोनों तरीके यानी affiliate marketing ओर adsense ये दोनों आपनी website में एक साथ इस्तेमाल कर सकते है अगर आप किसी भी वेबसाइट की earning check करना चाहते है की कोन सी website कितना पैसा कमा रहा हैं तो वो आप online  check कर सकते है . 

 1.google में type कीजिए । ProVdm.com 

आप जिस भी website की details लेना चाहते है उसका URL आप यहां पर type करेंगे 
Earning checker tools

इस website पर आप किसी भी website का कितने views आते है कितना पैसा कमाती है उसकी ranking क्या है ये सारी चीजो इस वेबसाइट पर पता लगा सकतें है ।


 so friends आप अच्छी तरह से समझ गए होंगे की एक website बना कर आप कितने पैसे कमा सकते है लेकिन जरूरत है आपकी dedicated रहने की आपके hard working की आप कितनी मेहनत करते है आप कितनी लगन के साथ काम करते है उसी के हिसाब से आपकी income अच्छी होगी ।

so आज की इस article में मेने आपको काफी अन्दर की बताई है जो अक्सर लोग आपको नही बताएंगे ताकि आप इस target बना  ले आप अपना मन बना ले की आपको web design सिखनी ही सिखनी है ओर आपको उस पर अच्छे- अच्छे पोस्ट लिखने है।


जिस चीज में आपको नॉलेज है आप उसे related article लिख सकते है लेकिन यहां पर एक important point है जो आपको yadh रखना है  वो ये है कि website बनाने के बाद आपको किसी दूसरे का कोई भी article थोड़ा सा भी copy नही करना है  आपको खुद का लिखा होना चाहिए आपको जिस भी topic पर जानकारी है  उसी topic पर post लिखिए ।


 अगर आपको ये पोस्ट पसंद आया है तो आपने दोस्तो के साथ शेयर कीजिए ओर अगर आपके मन मे  कोई question है तो आप नीचे comment कर के पूछ  सकते है 



Related Articles :-