Facebook page कैसे बनाएं ? पूरी जानकारी

Author: in October 23, 2019
 Facebook Page kaise banaye ? How To Create a Facebook page In Hindi : ये तो आप जानते ही है की Facebook की सबसे Popular ओर लोकप्रिय वेबसाइट है इसकी मदद से हम दुनिया के किसी भी दोस्तो के साथ जुड़ सकतें है और उसकी साथ दोस्ती कर सकते है इसके लिए आपको एक Facebook  account होना जरूरी है । आज हम जानेगे की Facebook पर आपना Website , Business या entertainment के लिए Facebook page kaise banaye  

Facebook page Create

अगर आपका कोई वेबसाइट है या Online business ओर आपका facebook page नही हैं तो आपने बहुत बड़ा गलती कर रहे हो कियोंकि आज के समय मे अगर कोई आसान तरीका है business को ऑनलाइन ले जाना तो यह Facebook page है इसमे हम आपनी वेबसाइट , बिज़नेस को अच्छी से promote कर सकते बिना कोई पैसे लगाए । 

तो चलिए सुरु  करते है  ओर जानते है फसबूक पेज कैसे बनाते है ।

Facebook page Kaise banaye ? Puri jankari 

Facebook page बनाने के लिए सबसे पहले आपना facebook Account को login करना होगा । facebook account में login करने के बाद नीचे दिए गए स्टेप को फॉलो करें । 

Step :1 Create A Facebook page 

सबसे पहले Facebook के dashboard में जाएं ओर Menu के Option पर जाए उसके बाद page पर click कर जैसा आप image में देख रहे है । 
Create A Facebook page

Step : 2 make a page 
 अब जो पेज open होगा इसमे Make A Page पर click करें । 
Step :3 Get A Started 
अब दूसरा पेज खुलेगा इसमे आपको Get A Started पर click करना है 
Get a Starting

Step 4 : Enter Name
अब दूसरा पेज में आपना page का नाम लिखना है 
Enter Name

Step 5: Select Any Option
आप इस पेज पर क्या करना चाहते है यह पूछा जायेगा किसी भी एक पर क्लिक करके Next पर क्लिक कर दे।
Select Any Option

Step 6: Select Category
अब आपसे Category Select करने को कहा जायेगा आपको किसी भी एक केटेगरी को सेलेक्ट कर लेना है। उसके बाद Subcategory को Select करके Next पर क्लिक कर दे।
Select Category

Step  7: Enter Website
अब अपने पेज के लिए आपको वेबसाइट Add करने को कहा जाएगा अगर आपके पास वेबसाइट Address है तो उसे Enter कर दे अगर नहीं है तो Skip पर क्लिक कर दे।
Enter Website

Step 8: Select Profile Picture
Add A Profile Picture से अपने पेज के लिए Computer या मोबाइल से एक Photo Select करके Upload कर दीजिये उसके बाद Next Button पर क्लिक कर दे।
Select Profile Picture

Step 9: Add A Cover Photo
Add A Cover Photo में अपना पेज का Cover photo डाले ।उसके बाद visit  Page पर Click करें ।
Add A Cover Photo

बस अब आपका facebook पेज बन कर तैयार हैं अगर आपको कोई problem हो तो comment कर सकते है । 
फ़्रेंड्स ये था Facebook page kaise banaye यह जानकारी आपको कैसा लगा आप Comment में बताएं । 




Related Articles :-