अपना Mobile Number Port कैसे करें – Jio to article , Vodafone To Jio , Airtel to Jio पूरी जानकारी

Author: in December 12, 2022
Hello , नमस्कार दोस्तों आज हम बात करने जा रहा हूं । आपने mobile number Port कैसे करें । आज के समय मे हर किसी के पास एक smartphone होता ही हैं ओर उसमे एक से दो सिम जरूर लगा हुआ रहता है । क्या आपको पता है । बिना mobile number change किए  दूसरे सिम में जा सकते है । इसके लिए सिर्फ आपको MNP करना होगा । 
Porting mobile number

दोस्तों आपना  mobile number port करना यह process बिल्कुल simple हैं । इसे कोई भी कर सकते हैं । तो चलिए सुरु करते है । 

Mobile number porting या MNP service क्या होता हैं 

दोस्तों आज से कई साल पहले हमारे देश मे mobile data , Sms , Calling services बहुत महंगा होता था । और free बिल्कुल नहीं होता था । लेकिन आज देखों internet Data or calling कितनी सस्ती हो चुकी हैं । और हम 199 ₹ के पालन से पुरे महीने फ्री इंटरनेट और कॉलिंग का सेवा उठा पा रहे है । इसका कारण सिर्फ Jio हैं । 

अगर हमारे देश मे Jio नही आया होता तो आज भी वही हालत रहता । 300 रुपए में 1GB पूरे महीने के लिए । ओर कॉलिंग एक मिनट में 30 से 35 पैसा मिनट।

इसी के चक्कर मे बहुत सी company बंद हो चुका है । जैसे में tata docomo, Telenor , Videocon, Etc . 

ओर आज हम सस्ते से सस्ते पैक ढूढ़ते फ़िरते हैं । अगर सस्ता plan नही मिलता है तो हम आपना सिम Port करने की विचार बना लेते हैं यानिकि आपना मोबाइल नम्बर company से किसी other network के साथ जाना चाहते हैं । इसका मेन कारण सिर्फ उस सिम का plan service अच्छी नहीं है । so दोस्तो आपने यह जान की Sim port Services क्या होता हैं । 

Mobile number को port करने का tram and conditions 

दोस्तों अगर आप आपना mobile number port करना चाहते है तो आपको इस बात को ध्यान रखना चाहिए ।
  1. मोबाइल नम्बर आप उसी राज्य में port कर सकतें है जिस राज्य का आपका सिम कार्ड है 
  2. सिम port करने के लिए आपका sim 3 महीना पुराना होना चाहिए 
  3. आपका मोबाइल में लोन लिया हुआ नही होना चाहिए। 
  4. सिम पोर्ट करते वक़्त आपना contact नम्बर कहीं save कर ले 
  5. सिम कार्ड port करने के लिए आपके पास एक id proof होना चाहिए ।

अगर आप इसे follow करते हुए । सिम porting करते है तो आप बहुत आसानी से mobile number change कर पायेंगे । 

Mobile number port / sim number port कैसे करें ?

मोबाइल नम्बर port करने की process  बिलकुल simple है बस आपको जिस का सिम पोर्ट करना है वो मोबाइल नम्बर आपके पास होना चाहिए । 


Mobile number post करने की process 


  1. आप जो mobile number port करना चाहते है ।बस आपको उस नम्बर से एक sms भेजना है 1900 पे । क्या भेजना है वो में आपको बता रहा हूं । 
  2. आपको message में Type करना है  capital letters में PORT < space > mobile Number ओर भेज दे 1900 पर अगर समझने कोई problem या रहा है तो आप image की मदद ले सकते है । 
    Mobile porting
  3. जैसे ही आप message भेजते है  कुछ समय बाद आपके नम्बर पर एक sms आएगा जिसमे एक UPC Code होगा । जिसका validity 15 दिन की होती है मतलब आप 15 दिन के अंदर कभी भी आपना mobile Number Port कर सकते है । आपको सिर्फ आपना UPC code  याद रखना है
  4. अब आपको जिस सिम का port करना चाह रहे है उस सिम को आपको आपने नजदीकी स्टोर पर जाना है । जो सिम बेचता है । उसकी दुकान पर जाना है । ओर उसे यह कहना है कि में आपना सिम कार्ड port करना चाहता हूं
  5. अब आपको उस दुकान में एक New sim कार्ड देगा । जोकि आपका वही नम्बर रहेगा मेरा मतलब आपका जो नम्बर पहले से था वही नम्बर आपको new सिम में Port हो जाएगा । 
  6. इसमे आपको 7 से 10 दिन लग सकता है । आपको ये बात का टेंसन नहीं लेना कि मेरा सिम 10 दिन बंद हो जाएगा । ऐसा नहीं है जब आपका पुराना सिम काम करना बंद कर देगा तो आप new सिम New डाल सकतें हो । और यूज़ कर सकते हो

(Note) : Sim card Posting करने से पहले आपना document ओर UPC code आपना साथ मे ले जाएं । ये आपको नम्बर porting करते वक़्त मंगा जाएगा । 

Aapna Number port करने से पहले इस बात को ध्यान रखें । 

  1. जब भी आप किसी दूसरे सिम के साथ जायेंगे । उसके बाद आप फिर से वही सिम में आना चाहेंगे । तो आपको 3 महीने फिर से इंतजार करना पड़ेगा ।
  2. Number porting करने से पहले आपना recharge plan खत्म कर ले । क्या पता new सिम में मिलेगा या न
  3. कई company porting करने का पैसा लेती हैं ओर कई company free services provided करती है

इस तरह से आप आपना number Post यानिकि MNP कर सकतें है । sim number port करनी की process बहुत simple है । आप चाहें तो बिना sms भेजे किसी रिटेलर पर जा कर आपना नम्बर port करवा सकतें हो । इस तरह आप किसी भी सिम को port करवा सकतें है 
जैसे में:-

Mobile number port jio to Airtel
Mobile number port Airtel to Jio 
Mobile number port Idea to jio 
Mobile number port bsnl to Airtel
Mobile number port idea to Jio 

इस प्रकार आप किसी भी सिम दूसरे सिम के साथ जा सकते है बिना नम्बर बदले । ओर network का मजा उठा सकते है । दोस्तो मुझे उम्मीद है कि आप समझ गए होंगे कि number port kaise kare ? 

अगर आपको नम्बर पोर्ट करने में कोई परेशानी आ रही है तो आप comment में बताएं । में आपका पूरा हेल्प करने की कोशिश करूंगा । 


Related Articles :-