HindiMeHelps पे Guest Post कैसे करें

Author: in May 13, 2020
HindiMeHelps एक हिंदी ब्लॉग है जिस पर हम blogging , internet, Whatsapp , Tip’s and Trick एंड ऑनलाइन गाइड का काम करते है। आप HindiMeHelps ब्लॉग पर as a author guest article  लिखना चाहते हो ये उसकी जानकारी यहाँ है

Hindi Me Helps  को 15 जून 2015 को सुरुवात किया गया था तभी से इस पर blogger , make money और इंटरनेट के बारे में हिंदी में जानकारी शेयर की जाती है। अब तक समि पर 300 article publish किये जा चुके है। सभी आर्टिकल्स लोगो की हेल्प के लिए है। 

इस  ब्लॉग के अलावा हम एक ऑनलाइन हिंदी  community forum   भी रन करते है जहाँ पर यूजर अपने सवाल पूछ कर अपने प्रॉब्लम का सलूशन पा सकते है।


हमारा मकसद है इंटरनेट के द्वारा इंडियन पीपल के लिए हिंदी language में इनफार्मेशन पब्लिश करना और उनकी मदद  करना।

इस काम में आप भी अपना योगदान दे कर हमारी हेल्प कर सकते है।

आप अगर इंटरनेट वर्ल्ड में लोगो के साथ अपना टैलेंट शेयर करना चाहते है तो आप इस ब्लॉग के जरिए अपनी नॉलेज को पूरी दुनिया में पंहुचा सकते है।

    Guest Post करने के फायदे 

किसी भी साइट पर Guest post करने के एक नही अनेक फायदे हैं । 
  • Guest post करने पर आपका एक पहचान बनता हैं । 
  • Guest post करने का दूसरा फायदे अगर आपका एक ब्लॉग हैं तो आपको एक Backlink मिलेगा जो कि बहुत फायदा होगा । 
  • इंटरनेट पर आपकी एक अलग पहचान बनेगी ससभी लोग आपके बारे में जान सकेंगे  ।
  • अगर आपके अंदर कोई टैलेंट है तो आप हमारे audience के साथ शेयर कर सकते है 
  • आपने वेबसाइट के अलावा social media जैसे youtube का link add कर सकते है ।


सबसे बड़ी बात जो लोग दूसरो की हेल्प करना चाहते है उन्हें किसी क्रेडिट की जरुरत नहीं होती, उन्हें दूसरो की हेल्प करने में जो सुकून मिलता है, उसकी कोई कीमत नहीं

Hindi Me Helps पे Guest post  करने से पहले in बातों का ध्यान दे । 

  • आपकी जो पोस्ट हो बो कही से कॉपी की हुआ नहीं होना चाहिए, मतलब 1००% नई पोस्ट होना चाहिए आपके द्वारा लिखी हुई।
  • पोस्त से सम्बंदित कम से काम 1 इमेज जरुर होना चाहिए।
  • पोस्ट  कम से काम 7००  सब्द की जरुर होनी चाहिए, कितनी भी लाबी  चलेगी पर काम की बाते होना चाहिए।   पोस्ट सेंड करने के पहेले वर्ड काउंट करले।
  • Post  काम की होना चाहिए मतलब ऐसे ना हो की उसका कोई उपयोग ना हो।
  • Post के बारे में आपको सही जानकारी होना चाहिए। 
  • Post  लिखने में आप इन भासा का इस्तेमाल कर सकते हैं । 

Hinglish (Hindi + English dono)Hindi

Hindi Me Helps पर किन – किन topic पर लिख सकते हो । 


  1. Blogger
  2. Blogging 
  3. Youtube
  4. Facebook
  5. Whatsapp
  6. Instagram
  7. Internet
  8.         Make money
  9. Mobile
  10. Sim

Hindi Me Helps पे Guest post के नियम ओर सरते 


  • पोस्ट एक बार HMH पर पब्लिश हो जायेगी उसके बाद आप उसको और कही ओर पब्लिश नहीं कर सकते, खुद के ब्लॉग पर भी नहीं।
  • पोस्ट  में कोई भी फर्जी लिंक, या कोई ऐसी लिंक जो सही नहीं हो, उसको पब्लिश नहीं किया जायेगा पोस्ट के साथ।
  • आपकी एफिलिएट लिंक नहीं दी जाएगी 
  • आपके द्वारा जो पोस्ट मुझे भेजी  जायेगी उसको में अपने हिसाब से एडिट कर सकता हूं।  ताकि वो Seo  के नजर और हमारे रीडर के लिए सही हो।
  • अगर  आपके ब्लॉग पर गलत चीजें शेयर की गई हो , तो HMH आपको जो बैकलिंक मिल रही है उसको नोफ़ॉलो किया जा सकता है

Guest post send कैसे करें । 


आप अपनी पोस्ट को Text File, MS Word, HTML किसी में भी लिख कर  Email कर सकते हैं । 

अगर आपको कोई डाउट है या गेस्ट पोस्ट से रिलेटेड कोई सवाल करना है तो आप  contact कर सकते है। या आप डायरेक्ट भी ईमेल कर सकते है 

Guest Post send करने का Email :- Contact@HindiMeHelps.com



Related Articles :-