Bank of India मैं mobile number register कैसे करें

Author: in June 28, 2020
Hello friend , आज के समय में हर किसी के पास bank account जरूर होता है और उस Bank account मैं Mobile number register ना होने पर कई काम नहीं कर सकते है । जैसे Bank balance check , Online mobile recharge , इत्यादि क्योंकि internet पर जितने भी Online mobile recharge , Bill payment , DTH recharge करने वाला Apps है सभी में Bank account मैं mobile number register पर  एक OTP जाता है । 

Bank account मैं mobile number register कैसे करें

इस OTP को submit करने के बाद ही आगे का Process कर पाते हैं इस लिए Bank account me mobile number register होना जरूरी है । इसके अलावा बैंक में मोबाइल नंबर एड करने पर Offline bank balance check कर सकते हैं 

आपने बैंक में मोबाइल नंबर register करने का और भी फायदे होते है सबसे बड़ा फायदा यह है कि आप घर बैठे आपने बैंक  संबंधित सभी लेन देन  की जानकारी में जाते हैं और अगर आप Internet banking , ATM Card , Use करते है तब आपको bank account me मोबाइल नंबर Register होना अनिार्य है क्योंकि जब हम online money transfer करते हैं तो हमारा मोबाईल पर एक sms  जाता है उसमे एक कोड होता जो डालने के बाद ही payment कर सकते हैं। 

Bank of India मैं Mobile number register कैसे करें 


India मैं जितने भी बैंक है सभी में mobile number register कर सकते हैं चाहे वो जिस भी बैंक हो friend आज मैं आपको Bank of India main mobile number register kaise kare इसके बारे में बताने वाला हूं।  अगर आपका बैंक किसी दूसरे बैंक में है तब भी आप इस प्रोसेस को फॉलो करके अपने बैंक में मोबाइल नंबर रजिस्टर कर सकते हो , 

BOI Me mobile number register करने का process 

Registration :- अपने बैंक में मोबाइल नंबर रजिस्टर करने के लिए आपको बैंक जाना पड़ेगा उसके बाद बैंक के किसी भी सदस्य को बोलना है सर मैं अपना बैंक अकाउंट में अपना मोबाइल नंबर रजिस्टर करना चाहता हूं , इतना बोलने के बाद आपको एक फॉर्म दिया जाएगा उस from को सही सही भरना है । क्या-क्या भरना है वह आप नीचे देख सकते हैं

Bank of India मैं mobile number register कैसे करें

  1. Name 
  2. Date of birth 
  3. Branch
  4. Account number 
  5. Mobile number
  6. Email address 
  7. Aadhar number 
  8. Date 
  9. Signature 

फार्म को भरने के बाद बैंक में जमा कर दें उसके आपके बैंक अकाउंट के साथ मोबाइल नंबर लिंक कर देगा । बहुत सारे बैंक में यह फॉर्म available  नहीं होता है इस स्थिति में आप एक वाइट पेपर मैं अपने बैंक में आवेदन कर सकते
 हैं

बैंक में मोबाइल नंबर रजिस्टर करने के लिए आवेदन कैसे करें 

सेवा में,
         शाखा प्रबंधक
         Bank of India, chatro  (Jharkhand)

विषय – बैंक अकाउंट में मोबाइल नंबर दर्ज करने के संबंध में।

महोदय,
          विनम्र निवेदन हैं कि मेरा नाम प्रदीप  कुमार है। मैं आपके bank of India chatro शाखा का खाताधारक हूं, जिसमे मेरी खाता संख्या xxxxxxxxx123 है। महोदय कारण है कि मैं अपने खाते में मोबाईल नंबर दर्ज कराना चाहता हूं। जिसके मैं अपने खाते से संबंधित लेन-देन की जानकारी अपने मोबाइल पर प्राप्त कर सकूं।
      अतः महोदय से अनुरोध है कि मेरा खाते में नया Mobile Number दर्ज करने की कृपा करें।

नया मोबाइल नंबर : .....................

भवदीय

खाताधारक का नाम : .....................
बैंक अकाउंट नंबर : .....................
मोबाइल नंबर : .....................
हस्ताक्षर : ....................



ऊपर बताया करें आवेदन पत्र के माध्यम से आपने बैंक में मोबाइल नंबर रजिस्टर कर सकते है इसका कोई चार्ज नहीं लगता हैं । 


इस तरह हम किसी भी बैंक में अपना मोबाइल नंबर रजिस्टर कर सकते हैं बस आपको बैंक ऑफ इंडिया की जगह अपना बैंक का नाम और शाखा का नाम भरना है , उसके बाद उस पर हमको बैंक में जमा कर देना आपका Bank mein mobile number register हो जाएगा ।


अगर आप बैंक नहीं जाना चाहते हैं और मोबाइल नंबर रजिस्टर करना चाहते हैं तो आप हमारे अगले पोस्ट का इंतजार करें उसमें हम आपको बताएंगे कि घर बैठे अपने बैंक में मोबाइल नंबर रजिस्टर कैसे करें । आज के लिए बस इतना ही  अगर पोस्ट पसंद आता है तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करें। 




Related Articles :-