Internet से पैसे कैसे कमाएं ?Online paise kaise kamaye in Hindi 2020

Author: in September 15, 2020
             Internet se paise kaise kamaye 
नमस्कार दोस्तों जैसे की आप सभी लोग जानते है की इन्टरनेट का उपयोग लगातार बढ़ रह है| कुछ वर्ष पहले तक मात्र कुछ जगह ही इन्टरनेट का इस्तेमाल होता था जैसे रेलवे स्टेशन, स्कूल व साइबर कैफे वाली दुकानों पर|  लेकिन आज इन्टरनेट बहुत तेज़ी से उभरा है जिसका पूरा श्रेय टेलिकॉम कंपनियों को जाता है जिन्होंने कम पैसो में इन्टरनेट की अच्छी सुविधा घर घर तक पहुँचाई है|
Internet se paise kaise kaamye
इन्टरनेट पर अपनी खुद के ब्लॉग व ecommerce वेबसाइट खोलने का चलन बहुत बढ़ा है| देखा जाए तो आज छोटे से छोटा दुकानदार, विद्यार्थी व गृहिणी सभी आगे बढ़कर इन्टरनेट का उपयोग करके लाखों रुपया कमा रहे है और वह भी सिर्फ blogging और freelancing के माध्यम से |

इन्टरनेट ने लोगों को अपना व्यवसाय एक छोटी जगह से उठाकर करोडो लोगों तक ले जाने में अग्रिम भूमिका निभाई है|
आज इस पोस्ट के माध्यम से हम जानेंगे online paise kaise kamaye जिससे घर बैठें आप लोग अपने समय का सदुपयोग करके एक अच्छी कमाई कर सकते है|

Internet se paise kaise kamaye 

इन्टरनेट से पैसे कमाने के लिए यह ज़रूरी नहीं की आप में कोई खास क़ाबिलीयत होनी चाहिए बल्कि  आप दुसरे लोगों के हुनर से भी पैसो कम सकते हैं| मैनेजमेंट करके और काम को outsource करके भी लोग लाखों कम रहे है| 

मान लीजिए आप marketing करने में काफी अच्छे है तो आप किसी भी सर्विस को ऑनलाइन आसानी से बेच सकते हैं|  यदि आपके पास अच्छे लेखक है जो हिंदी और अंग्रेजी दोनों में आसानी से लिख सकते है|

आप इन लोगों की क़ाबिलीयत को ज्यादा से ज्यादा लोगों तक लेकर जा सकते है और जो ऑर्डर्स आपको प्राप्त होंगे उसमें से 25 प्रतिशत रखकर बाकी अपने लेखकों में बाँट सकते हैं| देखा जाए तो आपको बस काम लेकर आना है अपने लेखकों के लिए और उनसे हजारों प्रति माह कम सकते हैं|

यह बात रही अगर आप में कोई काबिलीयत नहीं है लेकिन अगर आपमें कोई हुनर है तो आप freelancing वेबसाइट में जाकर projects में bid करके वहां से सीधे client के लिए काम करके अच्छा खासा मुनाफा कम पाएंगे|

Freelancing वेबसाइट क्या हैं?

freelancing वेबसाइट उन वेबसाइट को कहा जाता है जहाँ पर रजिस्ट्रेशन करने के बाद आप को आपकी क़ाबिलीयत के अनुसार paid work मिलना शुरू हो जाता है और जैसे जैसे आप अच्छा कार्य करते हैं तो प्रशंसा के रूप में आपको पैसो के साथ साथ reviews भी मिलना शुरू हो जाते हैं जिससे भविष्य में प्रोजेक्ट मिलना आसान हो जाता है| 

टॉप freelancing वेबसाइट कौन कौनसी हैं?

वैसे तो इन्टरनेट पर freelancing sites की भरमार है लेकिन आज इस पोस्ट के माध्यम से मैं आपको सिर्फ चुनिन्दा टॉप freelancing sites के बारे में बताऊंगा जहा पर काम करना आसान है|

Freelancer कि पूरी जानकारी 

Fiverr: Fiverr एक अमेरिका की freelancing कम्पनी है जहा पर आप 5 डॉलर से लेकर 1000 डॉलर तक अपनी कोई भी सर्विस बेच सकते हैं| यहाँ पर आपको अपनी सर्विस Gig के रूप में पहले से ही पोस्ट करनी होगी और जिस client को आपकी सर्विस की आवशकता होगी वह सीधा Gig को खरीदकर आपसे बातें कर सकता है
Freelancer: Freelancer पिछले 10 सालो से #1 freelancing वेबसाइट पर बनी हुई है और 191 देशों के फ्रीलांसर यहाँ से जुड़े हुए है| आप इनसे जुड़ने के लिए अपने ईमेल या मोबाइल नंबर का इस्तेमाल कर सकते है| इस वेबसाइट के अंतर्गत बहुत से प्रोजेक्ट client के द्वारा पोस्ट किए जाते है और आपके जैसे freelancers वहां bid करके projects पर काम करते हैं|
Micro Workers: यह वेबसाइट छोटे कामों के लिए प्रसिद्ध है जैसे किसी Facebook page पर लाइक करना, YouTube पर video देखना व किसी वेबसाइट में 2-3 मिनट का कोई काम करना आदि| 

Freelancer se paise kaise kamaye 

आपको अंदर भी स्किल जो भी टैलेंट है वो आप freelancing बन कर के लोगो को service provided कर सकते है ओर अच्छा पैसे कमा सकते है इसी में आपको  एक उदाहरण के तौर पर समझता हूं । मान लीजिए कि आपको coding आती है एक normal व्यक्ति क्या  करेगा ।

 एक कंपनी joining करेगी सुबह 10:00 बजे  से लेकर शाम को 6:00 बजे तक वहा पर coding  करेगा और घर आएगा ओर मंथ की सैलरी लेगा । लेकिन इसके अलावा आप बन सकते हैं एक फ्रीलांसर अब इससे होगा  ये  कि आप सिर्फ एक कंपनी के लिए काम ना  करके ऐसे 10 कंपनियों के लिए काम करेंगे और आप ज्यादा पैसा कमा पाएंगे। अगला ऑनलाइन पैसे कमाने का बहुत अच्छा तरीका है एफिलिएट मार्केटिंग । 

इस वेबसाइट में 2-3 मिनट के काम के आपको 10-15 रुपया आसानी से मिल जाते है| अगर आप 4-5 घंटे रोजाना काम करें तो महीने में एक अच्छी खासी धनराशि अर्जित कर सकते हैं| अगर आपको freelancer के आलावा YouTube, Facebook , Blogging से पैसे कमाने के बारे पुरी जानकारी के साथ जनना चाहते हैं तो आप नीचे रेड कलर की पोस्ट पर click करके देख सकते है । 

Conclusion:

मैं आशा करता हु आपको मेरे द्वारा यह लिखा गया लेख पसंद आया होगा| कि internet se paise kamane ke tarike के बारे में अगर आपको कोई सुझाव देना है ।  आप नीचे दिए गए कमेंट box का इस्तेमाल कर सकते हैं|

Tags :- 
Google se paise kaise kamaye
Online Paise Kaise kamaye website
Mobile se paise kaise kamaye
Whatsapp se paise kaise kamaye


Related Articles :-