Hello friend , आज के इस पोस्ट में हम बताने जा रहा हूँ english writing improve kaise kare के बारे पूरी जानकारी ,english writing tips in hindi
इंग्लिश एक ऐसी लैंग्वेज है जो हर फील्ड में काम आती है और उसका यूज़ हम सभी करते भी हैं। लेकिन प्रॉपर राइटिंग के प्रति अवेयर नहीं होने की वजह से बहुत से लोगों को सही तरीके से इंग्लिश भाषा यूज करने में प्रॉब्लम आती है।
जो लॉन्ग टर्म तक बनी रहती है तो यह इंग्लिश राइटिंग से जुड़ी प्रॉब्लम तभी दूर हो सकती है। जब सही गाइडेंस में आप इसमें सुधार करने के लिए लगातार प्रयास करते रहिए। ऐसे में अगर आप भी अपनी इंग्लिश राइटिंग स्किल्स को सुधारना चाहते हैं तो यह पोस्ट आपके लिए है।
आज हम आपको इंग्लिश राइटिंग स्किल्स इंप्रूव करने के सिंपल आसान और इफेक्टिव तरीके बताने वाले हैं। इसीलिए पोस्ट को पूरा जरूर देखें तो चलिए शुरू करते हैं। ऐसे 11 टिप्स के बारे में आज हम जानेंगे जिनकी मदद से आप के लिए इंग्लिश राइटिंग बहुत ही आसान हो जाएगी।
english writing improve kaise kare
आज में English writing ko improve करने का सबसे आसान तरीके शेयर करने जा रहा हूं जिसे यूज़ करके अपना english writing सुधार कर सकते है ।
Tip :1 लिखने से पहले परपस क्लियर करें।
अगर आपके माइंड में टॉपिक या कांसेप्ट क्लियर होगा कि आप क्या और कैसे लिखना चाहते हैं तभी आप सही राइटिंग कर सकते हैं। इसलिए पहले माइंड से कंफ्यूजन को दूर कीजिए और जब भी कुछ लिखने का क्लियर परपस आपको समझ आ जाए तभी लिखना शुरू कीजिए। english writing tips in hindi
Tip :2 ज्यादा से ज्यादा रीड कीजिए।
आप सोच रहे होंगे कि राइटिंग में रीडिंग की बात कहां से आ गई, लेकिन इंग्लिश राइटिंग इंप्रूव करने के लिए सबसे पहले आपको रीडिंग ही करनी होगी। ऐसा करने से आपकी वोकैबलरी ग्रामर सेंटेंसेस इंप्रूव होंगे।
इसीलिए लिखने से पहले खूब सारा पढ़िए और पढ़ते समय मतलब पूरा फोकस उसी में लगा कर रखी है।
Tip :3 डिक्शनरी की मदद लीजिए ?
जब भी आप किसी टॉपिक पर इंग्लिश में लिखने बैठे तो अपने पास डिक्शनरी भी रख लीजिए ताकि आप उसमें किसी भी वर्ड को ढूंढ पाए। उसका मीनिंग देख पाए। ऐसा करने से आपकी राइटिंग में सुधार दिखने लगेगा।ओर डिक्शनरी का यूज करना आपको पुराना ऑप्शन लग सकता है, लेकिन राइटिंग इंप्रूवमेंट में यह आज भी उतना ही एक्टिव है। इसके अलावा आप इंग्लिश राइटिंग स्किल्स इंप्रूव करने में Grammarlay ऐसे टूल्स की मदद भी ले सकते हैं।
Tip :4 Grammarlay पर ध्यान दीजिए।
राइटिंग स्पीकिंग के कंपैरिजन में ज्यादा फॉर्मल और स्ट्रक्चर्ड होती है। इसलिए राइटिंग के लिए आपकी ग्रामर का सही होना ज्यादा जरूरी हो जाता है। इसलिए इंग्लिश राइटिंग स्किल्स इंप्रूवमेंट के लिए grammar को भी साथ लेकर चलिए और। ग्रामर एक्सरसाइजेज आपकी काफी हेल्प कर सकती है।
Tips :5 अपना स्पेलिंग चेक करें ।
भले ही आप किसी इंटरेस्टिंग टॉपिक पर लिख रहे हो, लेकिन अगर उसमें स्पेलिंग मिस्टेक हो तो आप का लिखा हुआ किसी काम का नहीं रहेगा। इसलिए शुरुआती स्तर पर स्पेलिंग लिखने से पहले और लिखने के बाद भी उसे चेक जरूर कीजिए।
ऐसा करके रहने से आपकी स्पेलिंग मिस्टेक कम होने लग जाएगी। how to improve hindi writing skills in english
Tip : 6 डायरी मेंटेन कीजिए।
अगर आप रेगुलर प्रैक्टिस करना चाहते हैं जो राइटिंग स्किल से improve करने के लिए जरूरी है। एक डायरी मेंटेन कीजिए। जिसमें आप अपने डेली रूटीन एक्टिविटीज को इंग्लिश लैंग्वेज में लिखिए ऐसा हर दिन करने से आपको लिखने की आदत बनेगी और जहां आपको कोई word या एक्सप्रेशन नहीं मिल रहा होगा। वहां आप अपने आप डिक्शनरी या इंटरनेट की मदद ले लेंगे।
तो इस तरीके से आप रोज सीखते जाएंगे और पहले से बेहतर करते जाएंगे।
Tip : 7 avoid filler words and phrases
कुछ वोट कैसे होते हैं जो राइटिंग में कोई कॉन्स्टिट्यूशन नहीं दे रहे होते हैं। फिर भी वह हर बार हमारी राइटिंग में दिखाई देते हैं। ऐसे filler वॉर्ड्स और phrases को अपनी राइटिंग में अवॉइड कीजिए। इसके अलावा अपनी लैंग्वेज को सिंपल और डायरेक्ट रखने की कोशिश कीजिए। सिंपल सेंटेंसेस बनाइए।
Tip:8 learn to organize paragraph
इंग्लिश राइटिंग स्किल्स इंप्रूव करने के लिए आप पैराग्राफ ऑर्गेनाइज करना शुरू कीजिए। यानी उस पैराग्राफ में सबसे पहले टॉपिक सेंटेंसेस आएं जिसमें आप यह बताएं कि आज आप किस बारे में बताने वाले हैं। इसके बाद सपोर्टिंग सेंटेंसेस आए जो उस टॉपिक के बारे में ज्यादा इंफॉर्मेशन प्रोवाइड करें।
और लास्ट में कंफ्यूजन आए जो उस टॉपिक की समरी हो ।
Tip : 9 जो आपने लिखा है उसे ध्यान से पढ़िए।
एक बार किसी टॉपिक पर लिखने के बाद आप उसे जोर-जोर से पढ़ कर दीजिए ताकि आपको पता चले कि आपका जो लिखा है उसका पुलुस है या नहीं। क्या आप उसे आसानी से एक सोलो है पढ़ पा रहे हैं?
आ कई जगह कंपलेक्स सेंटेंसेस की वजह से अटक रहे हैं या कोई सेंटेंस इतना लंबा है कि आपको से कई ब्रेक देकर पढ़ना पढ़ रहा है इन सभी प्रॉब्लम्स को ठीक कीजिए और फिर से writing को रीड करके देखिए ऐसा करने से आपको अपना राइटिंग पाटन समझ में आ जाएगा और उस में क्या बदलाव जरूरी है यह भी आप जान जाएंगे
Tips : 10 (feedback) फीडबैक जरूर लीजिए ?
अगर आप रोज किसी न किसी टॉपिक पर इंग्लिश में कुछ लिखते रहेंगे लेकिन किसी को पढ़ाएं नहीं तो आपको कैसे पता चलेगा कि आप कैसा लिख रहे हैं क्या यह पूरी तरह सही है इसमें और क्या ऐड हो सकता है और इसमें आगे कैसे बढ़ आ जाए तो इन सब सवालों के सही जवाब पाने के लिए ऐसे व्यक्ति को आपकी राइटिंग दिखाइए जो इंग्लिश की अच्छी नॉलेज रखता हूं और आप को क्रिटिसाइज किए बिना हेल्पफुल बे में सही सजेशन दे सकता हूं
Tip :11 practice कीजिए ।
कुछ भी नया सीखना हो या किसी सीखे हुए काम में आप को सुधार लाना हो इंप्रूव करना हो इसके लिए बेस्ट तरीका है प्राकृतिक करना और जब भी आपको राइटिंग improve करनी हो तो प्रैक्टिस के दौरान पहले आप अपनी कमजोरियों का विग्नेश का पता लगाएंगे और फिर उन्हें ठीक कर लेंगे इस तरह जितना आप लिखेंगे एडिट करेंगे प्रूफ रीडिंग करेंगे उतना ही बेहतर आप parofom कर पाएंगे
और इसके साथ ही एक और ऑप्शन है। अगर आप सोशल मीडिया पर बहुत सारा टाइम इन्वेस्ट करते हैं तो वहां पर भी फेसबुक पर इंस्टा पर आप काफी सारे ग्रुप को ज्वाइन कर सकते हैं जो इंग्लिश लर्निंग में इंग्लिश राइटिंग में आपकी मदद कर सकते हैं। वहां पर आप कमीनीकिट कर सकते हैं।
वहां पर लोग आपकी हेल्प करेंगे। सेंटेंस करेक्ट है, ऐसा नहीं है। बेसा होगा सो बहुत सारे लोग आप ही की तरह सीखना चाहते हैं तो यह भी एक option हैं उन्हें यूज़ करके आप। इंग्लिश राइटिंग स्किल को इंप्रूव कर सकते हैं
तो इसी बात पर आप कोशिश कीजिए। भले टूटी फूटी इंग्लिश क्यों ना हो? कमेंट बॉक्स में लिखकर के एक्सप्रेस कीजिए। यह पोस्ट आपको कैसा लगा। कौन सी बात आपको अच्छी लगी। या किस बारे में आप प्लान कर रहे हैं कि अब यह स्टेप फॉलो करेंगे। वह स्टेप फॉलो करेंगे। सारी बातें कोशिश कीजिए। इंग्लिश में लिखने की ओर शर्माने का नही की कोई जज करेगी। आपने गलत लिख दिया क्योंकि हर नई काम की शुरुआत ऐसी ही होते है ।
तो दोस्तों यह पोस्ट कैसा लगा हमे comment box में बता सकते हैं यह पोस्ट कैसा लगा । मुझे उम्म की english writing improve kaise kare के बारे में आपको अच्छी जानकारी मिल गई होगी ।
No comments:
Write comment