aadhar card se loan kaise le
हेल्लो फ्रेंड , आज के इस पोस्ट में बताने वाला हूँ । Aadhar card se loan kaise le ( आधार कार्ड से लोन कैसे ले ) के बारे पूरी जानकारी
दोस्तों आज के समय मे आधार कार्ड से लोन लेना बहुत आसान हो गया कियोंकि आधार कार्ड एक ऐसा document है जो हर किसी के पास होता है और हर जगह Aadhar card की ही जरूरत होती है ।
उदहारण :- Bank में खाता खोलना , सिम कार्ड लेना , जॉब करना , सरकारी नोकरी लेना सभी काम मे Aadhar card की जरूरत होती है तो आप सोच सकते है हमारे लिए आधार कार्ड कितना important होती है इसके बिना हम बैंक में भी लोन नही ले सकते है । लेकिन अगर आपके पास आधार कार्ड है तो आप कही से भी loan ले सकते है । लेकिन अगर आप बैंक से लोन लेते है तो आपको सारी document आपको देना होगा जैसे :- pan card , aadhar card , Bank passbook , checkbook , etc ओर यदि आप online loan लेते है तो आपको सिर्फ आधार कार्ड की जरुरत है उसके बाद आप लोन के लिए Apply कर सकते है ओर कुछ ही मिनट में आपका लोन मिल जाएगा
यदि लोन की जरूरत है ओर Aadhar card se loan kaise lete hai के बारे पता नही तो इस पोस्ट देखने के बाद आधार कार्ड से लोन लेने की process जान जाएंगे ।
Aadhar card se loan kaise le
दोस्तों हम सभी जानते है Aadhar card हमारे बैंक से लिंक रहता है और आधार कार्ड में दिया हुआ Address हमारे बैंक को पता होता है जिसके कारण हमें कही से लोन मिल जाता है और आज कल ऐसा बहुत सी App ओर वेबसाइट है जो हमे लोन दे देते है सिर्फ आधार कार्ड वो कैसे चलिए जानते है ।
आधार कार्ड से लोन लेने से पहले इसके शर्ते के बारे में जान लेते है कितना ब्याज लगेंगे , समय पर पैसा ना देने पर क्या होगा और आधार कार्ड से कितना लोन के सकते है इसकी पूरी जानकारी ।
Adahar card कितना लोन ले सकते है
आधार कार्ड से आप जितना मर्जी उतना लोन ले सकते है लेकिन आपका credit score अच्छी होनी चाहिए । मतलब अगर आप पहले से बैंक या किसी दूसरे जगह से लोन लिया है और उसको पैसे आपस नहीं किया है तो आपको लोन नही मिलेगा और मिलेगा तो बहुत कम इसलिए सबसे पहले अपना credit score check कर ले अगर आपका 90% score है तो आप जितना मर्जी लोन ले सकते है ।
Aadhar card से loan लेने के लिए कुछ जरूरी बातें
आधार कार्ड से लोन लेने के लिए आपको कुछ शर्तो ओर नियम को पालन करना होगा तभी आपको आधार कार्ड से लोन दिया जाएगा ।
लोन लेने के लिए आपको भारत की नागरिक होना चाहिए ऐसा नही है आप दूसरे देश के है और आप हमारे देश से लोन लेना चाहते है ऐसा नही होगा है आप हमारे देश का होना चाहिए ।
- आपका उम्र कम से कम 18 साल होना चाहिए ।
- आपका किसी मे बैंक में खाता होना चाहिए ।
- आधार कार्ड से लोन लेने के लिए आपके पास Email address ओर एक मोबाइल नंबर होना आवश्यक है ।
- आधार कार्ड से लोन लेने के लिए पैन कार्ड भी होना चाहिए ।
अगर आपके इन सभी चीज सही - सही है तो आप आधार कार्ड से लोन ले सकते है बिना कही जाए यानिकि online से घर बैठे अब में अपना टॉपिक पर आते है और जानते है ( आधार कार्ड से लोन कैसे ले )
आधार कार्ड से कितने तरह का लोन के सकते है
आधार कार्ड से आप 6 प्रकार का लोन ले सकते है ।।
- Home Loan
- Loan Against Property
- Plot Loan
- Home Improvement
- Home Extension Loan
आज में आपको home लोन कैसे ले के बारे में पूरी जानकारी शेयर करने जा रहा हूं अगर आप किसी ओर लोन लेना चाहते है तो आप ले सकते है process सभी मे सेम है ।
Online Aadhar card se loan kaise le
इस वेबसाइट से आप 1 लाख तक का लोन ले सकते है आपने आधार कार्ड की मदद से इसके लिए आपको (Aadhar Card Loan Apply Online ) करना होगा जिस तरह में आपको बता रहा हूं बस आपको follow करना है ।
Step :- 1 सबसे पहले Aadhar card loan की वेबसाइट पर जाना है www.aadharhousing.com
Step : 2 select any option पर क्लिक करे ओर select करें आप किस प्रकार का लोन लेना चाहते हैं । में आपको home loan लेने के बारे मे बता रहा हूँ ।
Step :3 अब आपके सामने एक from आएगा जो आपको सही - सही भरना है ।
- सबसे पहले अपना Name डालना है
- Email id
- Landline number
- Date of birth
- Select state किस राज्य का है
- Aadhar's Nearest Branch यानिकि आपन जिला select करना है ।
- Pin code आपने एरिया का पिन कोड
- रोजगार स्थिति। वेतन भोगी (Salaried), स्वरोजगार (Self Employed), अन्य (Other)
- फिर लोन लेने का उददेश्य (Purpose Of Loan) जैसे – नया फलैट/घर (New Flat/Home), पुनिर्विक्रिय फलैट/घर (Resale Flat/Home), प्लॉट लोन (Plot Loan), संपत्ती मॉर्टगेज लोन (Loan Against Property), खुद का घर बनाने के लिये (Cunstruction Of Own House), घर नवीकरण (Home Renovation), घर का विस्तार (Home Extension) जो भी लागू हो आप अपने हिसाब से ले लेना यानि जिस लोन के लिए आप अप्लाई कर रहे हो वो।
- Loan amount में आप जितना का लोन लेना चाहते है ।
- Monthly income आपको जो है select करें ।
- कॉल करने का सही समय आप किस समय फ्री रहते है ताकि आपसे customer आपसे बात कर सकें लोन के बारे में ।
- I, by ticking on the box, give my consent to Aadhar Housing Finance and its representatives to contact me through call, SMS or e-mail. / मैं, इस बॉक्स पर टिक कर, आधार हाउसिंग फाइनेंस एवं उसके प्रतिनिधियों को कॉल, एसएमएस या ई-मेल के माध्यम से मुझसे संपर्क करने की सहमति देता हूं इस पर टिक करें ।
- लास्ट में Apply पर क्लिक करना है ।
अब आपके पास किसी भी समय companies phone करेगा ओर सब कुछ चेक करेगा online ओर offline मतलब आपने जो दिया है वो सही है या नही उसके बाद आपको लोन मिल जाएगा है ओर यदि आपको लोन नही मिलता है आपने कुछ गलत जानकारी दिया तो companies आपको फिर से भरने के लिए बोलेगा उसके बाद आपको लोन मिल जाएगा ।
जब companies फोन करेगा तो आपसे पूछेगा आपने जो जानकारी दिया है वो सही है या गलत आपने कही गलती किया है तो बता देना नही आपको लोन नही मिलेगा ।
अब बात आती लोन तो ले लेंगे लेकिन इसकी ब्याज कितना देना होगा । तो आप नीचे देख सकते है ।।
आधार कार्ड से लोन लेने के लिए आपको 11 % से 15 % के बीच मे ब्याज देना पड़ सकता है जैसा आपका credit होगा ।
Aadhar card se loan लेने में दिक्कत आ रही तो आप नीचे दिए गए वीडियो को देख सकते है Aadhar card se loan kaise le के बारे पूरी जानकारी दिया है ।
दोस्तो इस प्रकार से Aadhar card से लोन ले सकते है उम्मीद है यह पोस्ट आपको पसंद आया होगा तो आपने दोस्तो के साथ शेयर करे आज के लिए बस इतना ही फिर मिलते है अगले पोस्ट में ।