jio sim में caller tune कैसे सेट करे

Author: in March 10, 2021

Jio sim में caller tune कैसे सेट करे फ्री में अगर आप जिओ यूजर है तो आप अपने सिम caller tune set करना चाहते है तो आप बहुत आसानी से  सेट कर  सकते है । इसके लिए आपको कुछ स्टेप को फॉलो करना होगा जो में आपके साथ शेयर करने जा रहा हूँ तो चलिए जानते है जियो फोन में कॉलर ट्यून कैसे सेट करे

Jio sim me caller tune kaise set kare

Jio sim पर आप अपना पसन्द का caller tune set कर सकते है चाहे वो किसी भी movie का गाना हो आप सेट कर सकते हैं ।

jio sim में caller tune कैसे सेट करे

जिओ सिम में caller tune set करने का बहुत सी तरिके है पर आज में आपको 2 आसान तरीके शेयर करने वाला हूँ पहला तरीका है sms के जरिए जिसमे आपको सिर्फ एक message करना होता है उसके बाद आपके सिम पर free caller tune set हो जाता है ।

SMS के द्वारा Caller Tune कैसे सेट करे

  1.  सबसे पहले message box में जाएं । 
  2. अब आपको JT type करके (56789) नंबर पर send कर देना है ।
  3. अब आपके सामने 3 ऑप्शन आएगा पहल Bollywood 2.Regional 3.International. आप चाहे तो अपना पसन्द का movie या गाना का नाम लिख कर सेंड कर सकते हो ।

  4. अब आपको इसमे  3 में से किसी एक नंबर टाइप करके सेंड कर दे  मान लो आपने Bollywood का song caller tune बनाने कहते है तो आपको 1 press करना है 
  5. अब आपको जो सिंगर पसन्द है उसकी नाम लिख कर सेंड कर देना है जैसे Arijit Singh 
  6. अब आपके सामने jio caller tune song list आएगा इसमे आपको जो पसन्द है उसको select करें । 

  7. अब आपके सामने एक message आएगा जिसमे लिखा आएगा  इस caller tune को सेट करने के लिए 1 press करें आपको one select करना है । 
  8. अगला message में आपको confirm करने के लिए Y press करने को बोला जाएगा आपको y दबा कर सेंड कर देना है । 

अब आपके जिओ सिम पर कुछ ही मिनट में caller tune set हो जाएगा ओर अब  जब भी आपके नंबर पर कोई फ़ोन करेगा तो उसके गाना सुनाई देगा जो आपने सेट किया था । 

अगर आप इस तरीके से caller tune set नहीं कर पा रहे है तो आप दूसरा तरीका यूज़ कर सकते है यानिकि  jio music App की मदद से ।

Jio music App से caller tune सेट कैसे करें 

जिओ म्यूजिक अप्प की मदद से भी आप jio sim में caller tune सेट कर सकते है इसके लिए सबसे पहले jio Music App को download करना है और एक Account बनाना है account बनना बहुत सिम्पल है jio number डाल कर Sign In कर सकते है ।

Step :1 Jio music App install होने बाद Sign In करना है उसके बाद आपके सामने बहुत सारे song नजर आएगा उसमे से पसन्द आता है तो ठीक नही तो आप search bar की मदद से आपन पसन्द का songs search कर सकते है ।

Step :2 सर्च करने पर  आपकी पसंद की सारे song आ जायेगा ओर आप सभी song को सुन भी सकते है इसमे से आपको जो caller tune अच्छा लगता है उस क्लिक करें । ओर जब आप song play हो रहा होता है उस पर एक बार type करना है जैसा की आप नीचे image में देख रहे है । 


Step : 3 अब आपके सामने वो वाला गाना full display में open होगा आपको set as jiotune पर क्लिक करना है । 


Step : 4  set as jiotune पर क्लिक करने के बाद फिर से दूसरा पेज open होगा आपको दोबारा उसी पर क्लिक करना है ।


अब कुछ ही मिनट में आपके मोबाइल पर एक sms आएगा जिसमे लिखा होगा आपके सिम पर caller tune set हो चुका है ।

Jio me free caller tune kaise set kare

अगर आप बिना app ओर sms send किए jio sim caller tune set करना चाहते तो ये सबसे आसान तरीका है बस आपको किसी friend के jio नंबर पर कॉल करना है जिन लोगो मे अपना नंबर पर caller tune set किया आप किसी अनजान नम्बर पर कॉल कर सकते है लेकिन उसके सिम पर caller tune set होना चाहिए । आपको जिस नंबर का caller tune अच्छा लगता है बस आपको आपने से * press करना है जो 9 के ठीक नीचे है । 

I hope jio sim me caller tune kaise set kare के बारे आप जान गया होगा उम्मीद करता हूँ यह पोस्ट आपको पसंद आया होगा तो आपने दोस्तों के साथ शेयर करे 

Tag :Jio caller tune kaise set kare, Jio phone me caller tune kaise set kare, how to activate jio caller tune, how to deactivate jio caller tune, Jio caller tune number kya hai,  caller tune set karne ka tarika



Related Articles :-