Monday, March 15, 2021

adsense ke liye apply kaise kare

By:   Last Updated: in: ,

दोस्तों , आज के इस पोस्ट में हम बात करने जा रहा हूँ । Google Adsense ke liye Apply kaise kare चाहें आपका साइट blogger पर हो या wordpress पर  आज में दोनों साइट के लिए adsense Apply कैसे के बारे पूरी जानकारी शेयर करने वाला हूँ । 


तो चलिए सबसे पहले ये जान लेते adsense ke liye apply करने से पहले आपके ब्लॉग पर क्या-क्या होना जरूरी है । 

Page : Adsense ke liye Apply करने से पहले आपके साइट पर कुछ page बना होना जरूरी जैसे कि privacy policy , Contact Us , About Us इन page के अलावा अगर आप Adsense ke liye Apply करते है तो आपको Approval नहीं मिलेगा ।  अगर आपको page बनना नहीं आता है तो आप नीचे दिए गए लिंक पर जा कर देख सकते है । 

Content : आपके ब्लॉग काम से कम 10 high quality post होना जरूरी है और पोस्ट कही से copy किया हुआ नहीं होना चाहिए । सभी पोस्ट यानिकि 10 पोस्ट में 800 से 1000 world भी होना चाहिए । high quality post kaise likhe 

Theme : आपके ब्लॉग का थीम बहुत सिम्पल होना चाहिए जैसे का आप मेरा ब्लॉग को देख सकते है । 

Google search engine : ब्लॉग बनाने के बाद  Search Console आपका ब्लॉग ads होना चाहिए । 

तो चलिए अब बात करते है Adsense ke liye Apply kaise kare इसके बारे में step bye step जानते है । 

Google Adsense ke liye Apply Kaise kare 

आपने ब्लॉग को Adsense के साथ Apply करना बहुत आसान बस आपको 3 step follow करना होता है और हां ब्लॉगर ब्लॉग और wordpress blog  के लिए Adsense apply करने का process दोनों का सेम है बस आपके blog का URL की जरूरत होती है । 

Step : 1 सबसे पहले www.adsense.Com पर जाएं और Sign Up पर क्लीक करे । 


Step :2 अब आपको 2 नंबर वाला create new google account पर click करें


Step : 3 अब आपके सामने दूसरा Page open होगा जिसमें आपको website का URL ओर language पूछा जाएगा जो आपको देना है उसके बाद Continue पर click करें । 


(Note )Continue पर click करने के बाद आपके सामने Address भरने को बोला जाएगा जिसको आपने सही भरना है कियोंकि जब Adsense approval मिलेगा और जब आपके adsense में 10$ पूरा हो जाएगा तब आपके उसी address पर एक pin verification  code आएगा जिसको verify करने के बाद हो आपने बैंक में पैसा ले सकते हो । 

Step : 4 इसमे अपनी details add करें ।



  1. सबसे पहले आपनी country select करें ।
  2. Country का Time zone set करें ( भारत का time zone +05:30 हैं)
  3. इसमे आपको 2 ऑप्शन दिया जाता है Business ओर individual इसमे अपना हिसाब से select कर सकते है ।
  4.  Payee name : अपना नाम डाल सकते है अगर आपके नाम से बैंक में खाता है तो नही तो आप दूसरे का नाम यूज़ कर सकते है ।
  5. अपना सही पता यहाँ पर एंटर करे। ध्यान रहे ये सही सही भरना है। ये मैंने आपको पहले बता दिया हूँ । 
  6. City / town Add करें ।
  7. State डाले ।
  8. अपना एरिया का पिन कोड एंटर करें ।
  9. अपना मोबाइल नंबर add करें
  10. Contact name में अपना नाम डाल सकते हैं ।
  11. इस ऑप्शन में आपको blog select करना है । 
  12. यहाँ पर सभी जगह yes पर टिक कर दे।
  13. अब एक बार अपनी सारी जानकारी चेक कर ले ताकि कोई गलती न हो। सबकुछ ठीक भरने के बाद Submit My Application पर क्लिक करे।

अब आपके ब्लॉग ले लिए adsense Apply हो चुका है अब आपके ब्लॉग को adsense के टीम चेक करेगा । की आपके ब्लॉग पर Ads दिखना है या नही अगर आपने सभी स्टेप को ठीक से follow किया होगा तो 100% चांस है approval मिल जाएगा और यदि आपके ब्लॉग में कोई कमी है तो email address पर send कर देगा ताकि आप उसे सही कर पाएंगे । 

I hope  उम्मीद करता हूं Adsense ke liye Apply kaise kare के बारे में आप अच्छी से जान गया होगा यदि आपको Adsense se related ओर भी कुछ जनना चाहते है तो comment box में बता सकते है ।

10 comments:
Write comment