paytm payment bank में account open कैसे करे - पूरी जानकारी

Author: in March 29, 2021

हेल्लो दोस्तों आज के इस पोस्ट में हम बताने वाला हैं कि paytm payment bank me account open kaise kare , फ्रेंड अगर आप online mobile recharge , Bill payment , Shopping , Money transfer , इत्यादि का लाभ लेना चाहते है तो हमे paytm payment में खाता खोलना चाहिए । 

Paytm payment bank me account kaise open kare

Paytm payment bank अन्य बैंकों की तरह सभी features प्रदान करता है ओर आपको बैंक भी नही जाना होता है आप paytm payment Bank में खाता online खोल सकते है । इस बैंक की सबसे खास बात ये है कि इसमे आपको ब्याज(Interest) भी मिलता है अगर आप इस बैंक में पैसा जमा कर रखते है तो वो भी Interest 4% के साथ अगर आप फिक्स डिपॉजिट करते है  तो 7 % का Interest मिल जाता है । 

इस लिए हर व्यक्ति का paytm payment Bank में खाता होना चाहिए Paytm Payment Bank कैसे खोले? How to Create Paytm Payment Bank in HIndi Step by Step इस मे मिलने वाला है । इससे पहले paytm payment क्या है के बारे मे थोड़ी जान लेते है ताकि आगे चल कर हमें कोई परेशानी ना हो । 

Paytm payment bank क्या है ? What is Paytm Payment Bank in hindi 

Paytm payment एक तरह का एक saving account हैं जिस प्रकार bank of india , state bank of india , HDFC bank , bank of Baroda में खाता खोलते है ओर debit card , passbook दिया है इसी प्रकार paytm payment Bank open करने पर मिलता है । 

Paytm payment बैंक में खाता खोलने का सबसे खास बात यह है कि आपको कही जाने की जरूरत है आप mobile से ही Online account open कर सकते है और debit card , credit card , checkbook सब कुछ online मंगवा सकते है । इसमे आपको customer support 24 hours मिलता है । 

Paytm payment bank में खाता खोलना बहुत आसान है तो चलिए सुरु करते है और जानते है paytm payment bank कैसे खोले ? इसके बारे में । 

Paytm Bank Me Account Kaise Khole ?

अगर आप paytm payment bank में A/c open करना चाहते है तो इससे पहले paytm KYC complete होना चाहिए paytm KYC क्या है और paytm KYC कैसे करे इसकी जानकारी मेने एक पोस्ट में दे दिया हूँ अगर आपने पहले उस पोस्ट को नही देखा है तो सबसे पहले देख ले । कियोंकि KYC के बिना paytm payment bank में खाता खोल नही सकते है । 

Paytm Me KYC kaise kare 

अगर आपका KYC complete है तो आप नीचे दिए गए step को फॉलो करें । 

Step : 1 सबसे पहले Paytm App में login होना है । और बैंक का ऑप्शन पर क्लिक करना है । 


Step : 2 अब आपको Proceed पर क्लीक करना है । 


Step : 3 अब आपके सामने passcode set करने को बोला जाएगा इसमे आप अपना पसंद का 4 digit का pin set करना है । 


Step : 4 अगला page में आपको Nominee add करने का ऑप्शन आएगा । ( इसका मतलब अगर आपका किसी कारण वश मोत हो जाती है तो आप जो Nominee add करेंगे वो व्यक्ति आपके पैसे निकाल सकता है । ) आप चाहे तो इसको "I do not want to add a nominee" select कर सकते है इस आप कभी भी ऐड कर सकते है ।


Step : 5 अब आपको अपना आधार कार्ड का नंबर और ओर नाम ऐड करना है । ओर request as Requirement पर क्लिक करना है । 


(Note ) अगर आपने पहले से kyc complete कर लिया है तो ये वाला ऑप्शन नही आएगा सिर्फ nominee add  करने को बोला जाएगा । लेकिन अगर आप KYC complete नही किया है तो आप request as Requirement करके नजदीक paytm kya center पर जाना है ओर Full KYC complete कर लेनी है । अगर आपको paytm KYC center पता नही है तो आप google पर search करके पता कर सकते है । 

अगर आप city में रहते है तो आपको हर जगह paytm kyc center मिल जाएगा । लेकिन अगर आप गांव में रहते है तो परेशानी हो सकती है । ओर याद रहे जब आप paytm KYC complete जाए तो तो अपना आधार कार्ड लेते है कियोंकि इसके बिना KYC नहीं कि जाएगी । 

KYC complete होने के बाद paytm payment bank में आपका खाता खुल जायेगा । दोस्तों paytm payment bank account kaise khole , online paytm payment bank open kaise kare , paytm kyc kaise kare , How To Open Saving Account In Paytm Payment Bank In Hindi , वाली जानकारी आपको अच्छी लगी हो तो आपने दोस्तो के साथ शेयर करें ।



Related Articles :-