IRCTC Account Kaise Banaye 2021 - IRCTC पंजीकरण

Author: in July 08, 2021

IRCTC User ID Kaise Banaye: यदि आप train में सफर तो आपको IRCTC के बारे जरूर पता होगा । IRCTC क्या हैं और किस लिए यूज़ किया जाता है । 

IRCTC Account Kaise Banaye 2021 - IRCTC पंजीकरण

दोस्तों आज के समय हर  काम आपने mobile या laptop के माध्यम करना पसंद करता हैं जैसे कि Mobile Recharge , train ticket booking , Bus ticket booking , Bill payment , ETC लेकिन हर किसी को पता नहीं होता ये काम ऑनलाइन कैसे किया जाता है जैसे कि IRCTC Ki Id Kaise Banaye और IRCTC account kaise banaye अगर आप भी जानना चाहते है IRCTC पंजीकरण कैसे किया जाता है तो आप इस पोस्ट लास्ट तक पढ़े । 

IRCTC क्या हैं 

IRCTC का पूरा नाम :- भारतीय रेलवे खान - पान और पर्यटन निगम है । जिसको 22 सितंबर 1999 को सुरु किया था । IRCTC दुनिया का चौथा सबसे बड़ा ऑनलाइन ticket booking platform है ।

इस प्लेटफार्म पर रोजाना 15 लाख से 17 लाख तक ऑनलाइन टिकट बुक किए जाते है । IRCTC मुख्यालय नई दिल्ली में स्थित है ओर मंच के संस्थापक  रेल रेल मंत्रालय है। IRCTC का उपयोग तत्काल टिकट और ऑनलाइन  आरक्षण के लिए किया जाता है । 

इसके साथ ही आप इस प्लेटफार्म पर रेलवे के संबंधित जानकारी भी प्राप्त कर सकते हैं । जैसे उदाहरण के लिए :- ट्रेन का आने जाने का समय ओर ट्रेन के प्रस्थान का समय और ट्रेन कहां पहुंची इत्यादि ।

IRCTC टिकट बुकिंग के साथ-साथ खाद पदार्थ भी बेचता है जैसे कि पानी चाय भोजन पानी बोतल इत्यादि। कुछ अन्य बातों जो आपको IRCTC के बारे में आपको पता होना चाहिए ।

  • आप IRCTC की मदद से टिकट बुक कर सकते हैं।
  • आप IRCTC की मदद से टिकट रद्द कर सकते हैं।
  • IRCTC से आप हवाई जहाज का भी टिकट बुक कर सकते हैं
  • आप शादी के समय ट्रेन के एक डिब्बे भी बुक कर सकते हैं।
  • IRCTC की वेबसाइट से private train book कर सकते है । 
  • IRCTC आपको बहुत प्रकार का ऑफर देता है ओर holidays पैकेज भी प्रदान करता है ।

जानिए IRCTC के फायदे क्या क्या है 

  • आप बिना स्टेशन जाये घर बैठे ट्रेन ओर हवाई जहाज का टिकट बुक कर सकते हैं ।
  • अगर आप टिकट रद्द करते हैं । तो आपके पैसे सीधे आपके बैंक अकाउंट में क्रेडिट हो जाएगा।
  • अगर आपके रेलवे और उनके कर्मचारी से शिकायत है , तो आप ऑनलाइन शिकायत दर्ज कर सकते हैं।
  • आप अपने घर बैठे IRCTC पर अकाउंट बना सकते हैं। 
  • IRCTC की मदद आप ऑनलाइन टिकट बुक कर सकते हैं। यही Sabse Badi facility hai.
  • आप IRCTC का उपयोग मोबाइल और लैपटॉप दोनों पर उस कर सकते हैं ।
  • IRCTC helpline number 139 तथा 07556610661 है जिसे आप कंप्लेन या पूछताछ के लिए इस्तेमाल में ले सकते हैं ।
  • आप IRCTC पर wallet भी बना सकते हैं तथा अपने डेबिट कार्ड , क्रेडिट कार्ड , या नेट बैंकिंग , ओपीआई से टिकट बुक कर सकते हैं।

IRCTC Full Form:

IRCTC Ki Full Form – “Indian Railway Catering And Tourism Corporation” 

IRCTC Full Form In Hindi: 

अगर आप हिंदी में IRCTC Full Form जनाना चाहते है तो आपको सबसे ऊपर में ही बता दिया हूं । 

(भारतीय रेलवे खानपान एवं पर्यटन निगम” होता है।)

Friend , अब हम बात करते है IRCTC Account Kaise Banaye ओर Account बनाने के हमारे पास क्या - क्या होना जरूरी है । IRCTC user ID and password कैसे प्राप्त करें । इसकी पूरी जानकारी स्टेप by स्टेप बताने वाला हूं । 

IRCTC User Id Kaise Banaye

IRCTC पर Account बनाने लिए में आपको step bye setp process बताने जा रहा हु । आपको मेरे दिए गए स्टेप को सही से follow करना हैं । 

दोस्तों अगर आप मोबाइल से IRCTC पर Account बनाना चाहते है तो सबसे पहले आप chrome browser को Open करें और Desktop mode On कर ले । 

Step : 1 IRCTC Account create करने के लिए आपको सबसे पहले IRCTC के official website : www.irctc.co.in पर जाना होगा और उसके बाद Registered का ऑप्शन पर क्लिक करना है । 

Registered पर क्लिक करने के बाद आपके सामने कुछ इस प्रकार का page ओपन होगा । इसमे आपको अपना detail डालना है । 


Basic Details

  • User name में आपको अपनी user id डालना है जो 3 से 10 केरेक्टर के तक कि होनी चाहिए ।User Id  डालते वक़्त Check Availability  पर क्लिक करके जरूर देखें हो सकता है आपने जो यूजर id बना रहे है किसी ने पहले से बना लिया है । 
  • User Id डालने के बाद आपको एक password create करना है जो लॉगिन करते समय पूछा जाएगा । password में आप 8 से 15 अक्षर तक रख सकते है । और पासवर्ड आपको High होना चाहिए जैसे कि अगर आपने नाम से related password बना रहा है  जैसे की SANJAY123 इस प्रकार का पासवर्ड बना सकते है । 
  • Confirm Password में आपको वही password enter करना जो आपने ऊपर में डाला था ।
  • Security Question ये सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण है यदि आप किसी कारण वश पासवर्ड भूल जाते है तो ये आपके काम आएगा । इसमे जो आपको याद रखने में आसानी होगा वो रख सकते है । 
  • Security Answer जो आपने Security Question डाला था उसका Answer आप यहां डाल सकते है जिसे की what is your name ये आपका Question हुआ my name is pradeep ये मेरा Answer हुआ इसी प्रकार आप कुछ रख सकते है । 
  • Preferred Language इसमे अपनी भाषा चुन्हे । 

Basic Details डालने के बाद आपको personal details भरनी हैं ।


  • First name में अपना नाम डाले ।
  • Middle Name में सरनेम लिखे इस ऑप्शन को छोड़ भी सकते है ।
  • Last name में अपना सरनेम लिखे।
  • Gender अगर आप लड़का हैं तो Male select करें और यदि आप लड़की है तो Female सेलेक्ट करें ।
  • Marital Status यदि आप शादीशुदा है तो आप Married चुन्हे ओर यदि आपका सादी नही हुआ तो आप Unmarried पर क्लिक करें ।
  • Date Of Birth आपके आधार कार्ड में जो date of birth है वही आप यहां पर डाले । 
  • Occupation इसके अंतर्गत आप जो भी कार्य करते है जैसे, सरकारी नौकरी, प्राइवेट नौकरी या विद्यार्थी आदि को चुने। 
  • Aadhaar Card No इसमे अपनी आधार कार्ड को number डालना है ।
  • Pan Card डालना बहुत important है यदि आपका पैन कार्ड नही बना है ओर आप जानना चाहते 5 मिनट में  pan card कैसे बनाये तो आप इस लिंक पर क्लिक करके instead pan card बना सकते है । 
  • Country यदि आप भारत से है तो India select करें ओर यदि आप दूसरे Country से आप search करके अपना देश select कर सकते है । 
  • Email अगर आप IRCTC में email id डालना चाहते है तो डाल सकते है ।
  • ISD-mobile इसमे आपनी मोबाइल नंबर डालना है जो बराबर चालू रहता है क्योंकि यदि आपका IRCTC वेबसाइट में कोई समस्या आता है जैसे कि Password recovery करने के लिए आपके number par OTP आएगा ओटीपी के बिना कुछ नही कर सकते है ।
  • Nationality इसमे अपना Country select करे जो आपने उपर में डाला था ।
Address 

  • अब आपको अपनी Address डालना है जो आपके आधार कार्ड से मैच करता है । 
  • Flat /Door/ Block No:- अपना मकान का नम्बर यदि आप गांव से है तो आप किसी दूसरे का भी डाल सकते है ।
  • Street/Lane इसमें कॉलोनी या रोड का नाम डालें 
  • Area/Locality:- इस ऑप्शन में आपके नजदीक के क्षेत्र डाले जो आपके आस पास हो ।
  • Pin Code:- आपने यरिया का पिन कोड एंटर करें ।
  • State:- आप किस राज्य में रहते हो वो आप डाल सकते है ।
  • City/Town: सभी detail डालने में बाद ऑटोमेटिक आपका सिटी आ जाता है अगर नही आता है तो आप अपने City ya town select कर ले ।
  • Post Office:- आपके क्षेत्र के पोस्ट ऑफिस जो भी है उसको डालना है ।
  • Phone:- फिर से आपको एक ओर नम्बर देना है जो कि सेम नहीं होना चाहिए ।

Captcha Code 

सब कुछ सही भरने के बाद आप एक बाद दोबारा चेक कर ले कि आपके द्वारा दिया गया जानकारी कही मिस्टेक तो नहीं है अगर आप कहि गलती करते है तो IRCTC पर account नहीं बनेगा । 


अब I'm not a reboot पर क्लिक करे उसके बाद registere को button पर क्लिक करें । 

अब आपके सामने “I Agree Terms And Condition” आएगा आप इसे पढ़ना चाहे तो पढ़ सकते है उसके बाद “Submit Registration Form” पर क्लिक करते ही आपका IRCTC par account बन कर तैयार हो जाएगा । 

IRCTC का Account open कैसे करे 

अब आपके email पर एक लिंक आएगा “Ticketadmin Mail” के नाम से आप जैसे ही उस लिंक पर क्लिक करते है तो आप IRCTC के official website पर पहुँच जाएगा जहा पर आप IRCTC User Id And password डाल कर account को Login कर सकते है ।

IRCTC Ke Agent Kaise Bane

IRCTC Agent बन कर हर महीने की हजारों रुपए कमाई कर सकते है । Ac टिकट पर 30 रुपए , ओर नॉन Ac टिकट पर 15 रुपय का कमीशन पा सकते है । इसी प्रकार आप हर टिकट बुक करने पर आपको कुछ कमीशन दिया जाता है आप अपने बैंक में cash back के रूप ले सकते है । अगर आपको नहीं पता IRCTC Ke Agent Kaise Bane तो आप इस पोस्ट ध्यान से देखें । 

अगर आप IRCTC के new id चाहिए  तो आप 5 तरह का id ले सकते है । 


  1. OTP वाली  तो आपको तो आपको 2200 रुपये देने होगा । ओर 5 दिन के अंदर - अंदर एक्टिवेट हो जाएगी। 
  2. अगर आपको डोंगल वाली IRCTC id चाहिए तो आपको 3500 रुपय pay करना पड़ेगा । जो कि 10 दिन के अंदर बन कर तैयार हो जाएगी ।
  3. अगर आपको OTP ओर डोंगल दोनों चाहिए तो आपको 4000 रुपये pay करना होगा जो 10 दिन में एक्टिवेट हो जाएगा ।
  4. अगर आपने पहले से IRCTC id ली हुई है तो आपको 590 रुपय देना होगा । जो 2 दिन में चालू हो जाएगा । 
  5. अगर आपको काम से काम का मतलब रखना है तो आप सबसे ऊपर वाला id ले सकते है जो ओटीपी के जरिए किसी का टिकट बुक कर सकते है ।

IRCTC  Agent renewal fees 

अगर बात करे renewal की तो पहले साल 1880 रुपय देनी होगी । ओर दूसरे साल से हर साल 590 रुपय हर साल में देना होगा । 

Otp वाले केश में आपको 590 रुपय ओनली साल renewal fees देना होगा । 

डोंगल वाली id में आपको हर साल 1770 rs देना होगा । जो renewal fees के रूप में लिया जाएगा । 

 IRCTC  Agent कमीशन प्लान 

  • Ac1 , Ac2 , Ac3 , cc  :- 30 रुपये प्रति PNR 
  • Non Ac टिकट ( SL , 2S ) :- 15 RS प्रति PNR पर आपको मिलेगा। 

IRCTC Ke Agent बनने का process 

  • सबसे पहले आपने फोन में spice money App आपने फ़ोन में download करें। उसके बाद अपना मोबाइल नंबर डाल कर login कर लेना है ।
  • इस अप्प में आपको IRCTC का ऑप्शन मिल जाएगा उस पर क्लिक करना है ।
  • अब आपको buy  IRCTC Id पर क्लिक करना है । इसमे आपको 2200 रुपय देना होगा । 
  • IRCTC Ke Agent अपने मोबाइल का IMEI नंबर डालना है । आपने मोबाइल का IMEi number पता करने के लिए *#06 # 
  • IMEi number के बाद confirm And Pay पर क्लिक करना है ।
  • Money pay करने से पहले spice money wallet में आपने बैंक से पैसे add कर ले ताकि pay करने में कोई दिक्कत ना आये । 

Money pay करने के बाद spice money से आपके पास एक कॉल आ जाएगा । ओर 4 से 5 दिन के अंदर आपकी Id को एक्टिवेट कर दिया जाएगा । उसके बाद आप किसी भी प्रकार का टिकट बुक कर सकते है ।

Conclusions

दोस्तों इस प्रकार आप IRCTC Account बना सकते है ओर अगर आप IRCTC  Agent बनना चाहते है तो आप मेरे स्टेप को फॉलो करके आसानी से IRCTC  Agent बन सकते है । आज के इस पोस्ट में आपने जाना की IRCTC User Id Kaise Banaye In Hindi  के बारे पूरी जानकारी । उम्मीद करता हु यह हमारा पोस्ट आपको अच्छा लगा होगा

 Activate IRCTC account

IRCTC login ID and password

IRCTC user ID Example

IRCTC user ID and password

आईआरसीटीसी साइन अप

IRCTC registration form

IRCTC user id example in paytm

आईआरसीटीसी पासवर्ड कैसे बनाएं



Related Articles :-