Raksha Bandhan kab hai 2021| 2021 का रक्षाबंधन कब है

Author: in July 04, 2021

 दोस्तों आज की इस पोस्ट के माध्यम से साल 2021 में Raksha Bandhan kab ओर राखी  बांधने का शुभ मुहूर्त कब है । भद्रा का समय , Raksha Bandhan 2021 kab manaya जाएगा । इसकी सम्पूर्ण जानकारी देंगे । 

Raksha Bandhan kab hai

दोस्तों सावन मास के पूर्णिमा दिन मनाया जाने वाला रक्षाबंधन का त्यौहार भाई का बहन के प्रतिक प्यार का प्रतीक है । इस दिन बहन आपने भाइयों की कलाई में राखी बांधती है ओर उनकी माथे में तिलक लगाती है । ताकि विपत्ति के दौरान वो आपने बहन की रक्षा कर सके । 

बदले में भाई आपने बहन की हर प्रकार की अहित सुरक्षा रखने की वचन उपहार के रूप में देते है । इन राखियों के बीच शुभ भावना की पवित्र भावना होती है । यह त्यौहार  मुख्यतः उत्तर भारत में मनाया जाता है

रक्षाबंधन का इतिहास हिन्दू पुराण कथायो में है । हिंदू पुराण कथावो के अनुसार महाभारत में  पांडवों की पत्नी  द्रोपति ने भगवान श्री कृष्ण की कलाई से बहते हुए खून को रोकने के लिए अपने साड़ी का किनारा फाड़ कर बांधा था। इस प्रकार इन दोनों की बीच भाई और बहन का बंधक विकसित हुआ था । तथा श्री कृष्ण उनकी रक्षा करने का वचन दिया था दोस्तों रक्षा का अर्थ होता है ( बचाओ) ओर मध्यकालीन भारत मे जहा कुछ स्थानों पर महिलाएं असुरक्षित महसूस करती थी अब वो पुरुषों को अपना भाई मानते हुए उनकी कलाई पर राखी बांधते थे ।

इस प्रकार राखी भाई और बहन के बीच प्यार के बंधन को मजबूत बनाती है तथा इस भावनात्मक बंधक को पुनर्जीवित करते है । इस दिन ब्राह्मण अपने पवित्र जनेऊ बदलते हैं और एक पुनर धर्म ग्रंथों के अध्ययन के प्रती समय को समर्पित करते है ।

Raksha Bandhan kab hai 2021

साल 2021 में रक्षाबंधन का  त्यौहार 22 अगस्त 2021 रविवार को मनाई जाएगी ।

पूर्णिमा तिथि प्रारंभ : अगस्त 21 , 2021 को 7:00 pm 

पूर्णिमा तिथि समाप्त : August 22 ,  2021 को 5:31 pm में समाप्त होगी।

राखी बांधने का शुभ मुहूर्त 2021 

06:15 Am से 5:31 pm तक 

भद्रा का समय :- August 22  , 2021 को 6:15 Am समाप्त

(भद्रा काल मे भूल कर भी  कभी आपने भाई का राखी ना बांधे । क्योंकि भद्रा काल बहुत ही अशुभ समय होता है । )

राखी बांधने की विधि क्या है 

सुबह उठ कर पहले असनान करें , ओर  देवी देवताओं को पूजा करें ओर किसी शुभ मुहूर्त जहा पर भाई को आपको राखी बनाना है उस जगह को शुद्धीकरण कर ले । ओर शुद्धीकरण की जगह पर आप स्वास्तिक बनाये । स्वास्तिक पर तांबे का पवित्र जल से भरा हुआ कलश रखें । कलश में आम के पत्ते रखें पतो पर नारियल रखें कलर्स के दोनों ओर  आसन बिछा दे एक आसन भाई के लिए बिछा दे और एक आसन आपने लिए रख ले उसके बाद आपने भाई को राखी बंधे । 

राखी बंधने के बाद मिठाई खिलाये आरती उतारे ओर उसके तरक्की का कामना करें अगर भाई आपसे बड़ा हो तो भाई के पेर चरण स्पर्श करें ओर अगर बहन बडी हो तो भाई आपने बहन का चरण छु कर आशीर्वाद प्राप्त करें । 

तो इस प्रकार रक्षाबंधन का आप  त्यौहार मना सकते हैं ओर शुभ मुहूर्त में ही मनाये । Raksha Bandhan kab hai 2021 | 2021 का रक्षाबंधन कब है के बारे में अपने जान लिया होगा यदि हमारा पोस्ट आपको पसन्द आया होगा तो आपने भाई बहन को शेयर करें तो ताकि सभी को पता चल सकते 2021 का रक्षाबंधन कब है

 2021 का रक्षाबंधन कब है ,2021 को रक्षाबंधन कब है बताइए ,2021 रक्षाबंधन कब है ,2021 को रक्षाबंधन कब है ,2021 में रक्षाबंधन कब है बताइए ,सन 2021 को रक्षाबंधन कब है ,2021 में रक्षाबंधन कब का है ,रक्षा बंधन 2021 कब है ,2021 में रक्षाबंधन कब है ,2021 में रक्षाबंधन कब की है ,सन 2021 में रक्षाबंधन कब है ,सन 2021 में रक्षाबंधन कब की है ,सन 2021 को रक्षाबंधन कब के हैं ,2021 रक्षाबंधन कब का है



Related Articles :-