E shram card online apply 2021 | E Shram Card benefits in hindi - ई श्रमिक कार्ड के फायदे

Author: in September 14, 2021


दोस्तों आप सभी के लिए एक बहुत बड़ी Goog news  भारत सरकार ने आज से E-shram card बनाने का काम कार्य prarambh कर दिया है । जिसके अंतर्गत आप किसी भी राज्य से हो आप E shram card self registration करा सकतें हैं । e-shram card government की तरफ से एक नया कार्ड जारी किया जा रहा है । इसके बदौलत आप कई सारी गवर्मेन्ट स्किम का बेनिफिट आप हासिल कर पाएंगे । आज में इसी के बारे पूरी जानकारी शेयर  करने वाले है । E- shram card kya hai , E shram card online apply 2021 ,  E Shram Card benefits in hindi  , ई श्रमिक कार्ड के फायदे , ई श्रम कार्ड के लिए कौन आवेदन कर सकता है ? 


E- shram card kya hai | ई श्रम कार्ड के लिए कौन आवेदन कर सकता हैं 


Unorganized sector में जितने भी लोग काम करते है यानी असंगठित क्षेत्र काम करने वाले जितने भी लोग है वो लोग इस योजना की अंतर्गत अपना E Shram Registration करा सकते है । government एक national database तैयार कर रही हैं जितने भी असंगठित क्षेत्र कामगार है उन सभी का एक database जिस तरीके से 1 राशन कार्ड पूरे देश मे मान किया जाता हैं । इसी तरीके से government national एक डेटाबेस तैयार कर रहे है जिसमे सभी worker की detail महजूद होगी । 


यहां पर government के मोताबिक 43. 7 करोड़ वर्कर जो लोग unorganized sector में काम करते हैं आप चाहे तो कुछ example नीचे देख सकते हैं । 

    


अब हम बात कर लेते है कि e Shram card बनवाने पर government की तरह से आपको क्या - क्या फायदे होने वाले हैं । 

E Shram Card benefits in hindi 

  • Government की तरफ से आपको एक id card किया जाता हैं । जिसमे आपको एक unique identification number महजूद होता हैं 

  • E - shram जितने भी लोग apply करेंगे workers को जो भी बेनिफिट ओर जो social security की स्कीम government लेकर के आएगा उन सभी का फायदे इन्ही लोगो को दिया जाएगा जिन लोगो ने अपना E Shram Registration करा रखा हैं ।

  • E Shram Registration कराने पर आप सभी को PM suraksha bhima का भी benifit मिलने वाला हैं । जिसके अंतर्गत आपको 2 लाख रुपय तक का दुर्घटना बीमा का लाभ दिया जाएगा । 

What is NDUW ? 

  • Ministry of labour & employment is creating national database of unorganized workers . 

  • Registration of unorganized workers will facilitie on the website . 

  • Every UW will be issued identify card that will be a unique identification number . 

  • Benefit to the unorganized worker . 

  • On the of this database social security schemes will be implement by ministers / government . 

  • Pm surksha bhima yojana .

  • Registered workers under NDUW can take PM surksha bhima yojana . 

  • Premium of RS. 12 will be waived off for 1 year 

E shram card online apply 2021 

ई श्रमिक कार्ड ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन ( e shram registration ) कराना बहुत easy हैं आप 5 मिनट के अंदर e shram card बना सकते हैं इसके लिए आपको मेरे दिए गए step को फॉलो करना हैं । 

Step :1 सबसे पहले आपको e shram की official website eshram.gov.in पर जाना हैं । ओर आपके सपने e shram card बनाने का ऑप्शन मिल जाता हैं । 


  • आपके आधार कार्ड से जो भी आधार नंबर पंजीकरण है उस मोबाइल नम्बर को डालना हैं । 

  • Enter Captcha वही डालना है जो आपके सामने दिखाया गया हैं । 

  • Are you a member of? ये वाला ऑप्शन में आपको दोनो को NO सेलेक्ट रहने देना हैं । और फिर send OTP पर क्लिक करना हैं । 

Step : 2 अब आपके फोन पर एक ओटीपी आएगा उसको डालना हैं । और submit के ऑप्शन पर क्लिक करना हैं । 

Step : 3 अब आपको अपना Aadhar card number enter करना और फिर I agree करें और फिर submit पर क्लिक करें । 



Step :4 अब आपके आधार के registered मोबाइल नंबर पर एक otp भेजा जाएगा जो आपको यहां फील करना है । और फिर validate पर क्लिक करें । 



Step : 5 अब आपके आधार कार्ड के database से आपकी photo , Address ये सारी detail automatic ले लेता हैं । आपको थोड़ा नीचे आना हैं । और continue to enter other details पर क्लिक करना है । 



Step : 6 अब  Personal Information के पेज पर  आ जाते हैं । 


  • Emergency mobile Number : के जगह आप किसी दूसरा नम्बर भर सकतें है जो हमेशा के लिए चालू रहता हैं । 

  • Email : अब आपको अपनी email id को डाल देना हैं । 

  • Marital status : में आप जो भी डाले । 

  • Social category : general , st , Obc जिस भी कास्ट से है आपको सेलेक्ट करना है । 

  • Blood group : अगर आपको अपना ब्लड ग्रुप पता है तो डाल देना है आप चाहे तो इसे छोड़ भी सकते हैं । 

  • Differently abled : अगर आप विक्लांक है Yes करें अदर वाइज no ही रहने दे । 

  • Nominee details : अगर आपको नॉमिनी नाम ऐड करना चाहते है तो yes पर क्लिक करें अदर वाइज no ही रहने दे। ओर फिर Save & continue पर क्लिक करें । 

Step : 7 अब अगले पेज में Residentials details भरना हैं । 


  • Home state : में अपना राज्य सेलेक्ट करें । 

  • House number : जो भी आपका घर नंबर है वो डाले । 

  • Locality : number डाले । 

  • State : आपको द्वारा डालना है । 

  • District : डाले । 

  • Sub - district / tehsil में थाना का नाम भी डाल सकते हैं । 

  • Pin code : में अपना यरिया का कोड डाले । 

  • Staying at current location : में आपको यह डालना ही कि आप वहां पर कितने साल से रह रहे हैं । 

  • Migrate workers : यहां पर अगर आप अपने राज्य से बाहर किसी दूसरे राज्य में काम कर रहे है तो आपको yes पर क्लिक करना हैं । 

  • Save & continue पर क्लिक करें । 

Step : 8 अब अगला पेज में education qualification


  • Education qualification :  में आप कितने पढ़े है वो सेलेक्ट करें । 

  • Education certificate : आप चाहे तो image upload करना चाहे तो कर सकते अन्यथा इसे छोड़ सकते हैं । 

  • Monthly income slab : इस  ऑप्शन में आप महीने का कितना कमा लेते उसे सेलेक्ट करें । ओर फिर Save & continue पर क्लिक करे । 

Step : 9 occupation and skills पेज खुल कर आएगा । 


  • Primary occupation : में आप जिस भी काम करते है उसको लिखना है । अगर आपको fine करने में problem आये तो यहां पर एक info का incon दिया गया है जिस पर क्लिक करके देख सकते हैं  आपके सामने एक PDF file download हो जाती हैं । 

  • Working experience in primary occupation ( In year) में आप उस काम को कितने सालों से कर रहे है वो डाले 

  • Secondary education : अगर आप उस काम के अलावा और भी काम करते है तो इसमे भर सकते हैं । 

  • How did you acquire skills : आपने जिस भी तरीके से अपना स्किल हासिल किया है वो सेलेक्ट करें । 

  • अब आपको save & continue पर क्लिक करें । 


Step : 10 अब आपको Bank account details भरने को बोला जाएगा आपको सही - सही Account details भरना है यह बहुत important हैं ।


  • सबसे पहले yes पर क्लिक करें आपके सामने बैंक भरने का फॉर्म खुल जाएगा । 

  • Bank account number : में अपना खाता की नंबर डाले । 

  • Confirm bank account number : में आपको द्वारा वही Account number भरना है जो आपने ऊपर में डाला था । 

  • Account holder name : में जो आपके passbook में नाम हैं वो भरे । 

  • IFsc code : bank का ifsc code डाले । 

  • Bank name : में आपके जिस भी बैंक में खाता है जैसे कि bank of india , HDFC bank वो नाम डाले । 

  • Branch name : जिस भी ब्रांच में आपका खाता है वो डाले और फिर save & continue पर क्लिक करें । 

Step : 11 preview / self declaration का पेज आ जाता हैं जहाँ पर आपने जो भी information को डाला है उसके एक सम्बरी आपके सामने दिखा दिया जाता है । आपको नीचे की तरफ आना है । और declaration के ऑप्शन के ठीक नीचे I Undertake पर टिक करना हैं और submit पर क्लिक करना है । उसके बाद आपके मोबाइल पर फिर से एक One Time password भेजा जाएगा जिसको आपको यहां पर डालना हैं । ओर verify के ऑप्शन पर क्लिक करना हैं । 



Step : 12 अब आपके सामने E shram card download करने का ऑप्शन आ जाएगा आपको simply download की button पर क्लिक करना है आपका E shram card download हो जाएगा । आप इसे printing करके यूज़ में ले सकते हैं । 



तो देखा दोस्तों E shram card कैसे बनाया जाता हैं । और E shram card online apply 2021 | E Shram Card benefits in hindi - ई श्रमिक कार्ड के फायदे के बारे आपने जान लिया होगा उम्मीद करता हु यह जानकारी आपको पसन्द आया होगा । 






Related Articles :-