WHO क्या है ? - Who का पूरा नाम क्या है | WHO ka Full Form In Hindi
W H O Ka Full Form “World Health Organization” है साल 2020 में कोविड-19 हैंड वॉच , सैनिटाइजर और सोशल डिस्टेंसिंग के अलावा जो नाम बहुत बार लिया गया वह नाम था। डब्ल्यूएचओ( WHO )जिसे किसी पहचान की जरूरत नहीं है और pandemic के दौर में डब्ल्यूएचओ की गाइडलाइन की बदौलत ही पूरी दुनिया को इस बीमारी से बचाव के तरीके टाइम टाइम पर पता चलते रहे ।
तो वैसे भी बोल्ड हेल्थ को लेकर डब्ल्यूएचओ ( WHO ) के कंसर्न्ड से आप ऑर्गेनाइजेशन के बारे में यह तो जरूर जान गए होंगे कि यह ऑर्गेनाइजेशन better हेल्थ के लिए काम करती है। लेकिन who का एरिया और वजन बहुत ही ब्रॉड है।
इसलिए क्यों ना हम आज who के बारे में ही जान ले WHO Kya Hai, विश्व स्वास्थ्य संगठन की स्थापना कब हुई? , Who का पूरा नाम क्या है , डब्ल्यूएचओ का मुख्यालय कहां है? ,
तो चलिए दोस्तों आज हम who के बारे में हम डिटेल में बात करते हैं।
Who Kya hai ?
- Who यानी world health organization ये united Nations के एक ऐसे स्पेशलाइज्ड एजेंसी है जो पूरी दुनिया की better health के लिए काम करती है। इसके डायरेक्टर tendros ad Hanom Gheber Eyesus है ।
- Who का लक्ष्य है कि दुनिया के हर व्यक्ति को बेस्ट पॉसिबल हेल्थ मिल सके और इसके लिए डब्ल्यूएचओ लगातार काम करता रहता है। इस ऑर्गेनाइजेशन की 194 यानी कि 194 मेंबर स्टेट्स
- Who का हैडक्वाटर्स जेनेवा Switzerland में है और 6 सेमी ऑटोनॉमस, रीजनल ऑफिसर, अफ्रीका अमेरिका, साउथ ईस्ट, एशिया, यूरोप, ईस्टर्न, मेडिटरेनियन और वेस्टर्न पेसिफिक के लिए है।
- इनके अलावा डब्ल्यूएचओ ( who) की 150 फील्ड ऑफिसर वर्ल्ड वाइड फैले हुए हैं ।
- Who के स्टाफ में 7000 से से ज्यादा लोग है । जो उसकी 150 ऑफिस टेरिटरीज एरियाज, रीजनल ऑफिस मलेशिया में स्थित ग्लोबल सर्विस सेंटर और जेनेवा हेड क्वार्टर में वर्क करते हैं।इसके stop में मेडिकल डॉक्टर के अलावा पब्लिक हेल्थ स्पेशलिस्ट साइंटिस्ट एपिडेमियोलॉजिस्ट भी शामिल है।
- Who 7 अप्रैल 1948 यानी कि 1948 एस्टेब्लिश हुआ था और आपको याद हो तो? इसी दिन हम वर्ल्ड हेल्थ डे ( world health day ) भी मनाते हैं।
- Who ( डब्ल्यूएचओ ) ना केवल हुमन हेल्थ को प्रमोट करता है बल्कि पब्लिक हेल्थ रिस्क को मॉनिटर करना, हेल्थ एमरजैंसी, रिस्पांस देना और यूनिवर्सल हेल्थ केयर को सपोर्ट करने जैसे इंपॉर्टेंट रिस्पांसिबिलिटीज को भी पूरा करता है ।
- Who Research के लिए international's tenders set करता है । और research priority को identify करना और research को conduct or Pramod करना भी इसकी रिस्पांसिबिलिटीज में शामिल है क्योंकि हर व्यक्ति तक हेल्थ पहुंचाने के लिए हेल्थ रिलेटेड रिसर्च भी बहुत ही जरूरी होती है।
- Who ने स्मॉल पॉक्स को खत्म करने, पोलियो को दूर करने और Ebola की vaccine बनाने जैसे बहुत से अचीवमेंट्स अपने नाम किए हैं और plague ओर zika virus से निपटने में भी डब्ल्यूएचओ का बहुत बड़ा हाथ रहा है।
- Yellow fever वैक्सीनेशन यमन Nigeria क्राइसिस वे बच्चों को पोलियो वैक्सीन लगाना और सोमालिया क्राइसिस में korela को कंट्रोल करना डब्ल्यूएचओ के बहुत से अचीवमेंट में से कुछ है ।
- इस ऑर्गेनाइजेशन की प्रायरिटी में एचआईवीईटी , Ebola , मलेरिया, ट्यूबरक्लोसिस टेस्ट, कम्युनिकेबल डिसीसिस और हार्ट डिजीज कैंसर जैसी नॉन कम्युनिकेबल डिसीसिस भी रहती है। ताकि जल्द से जल्द इन्हें कंट्रोल में लाया जा सके और मिटाया भी जा सके।
- Who हेल्दी डाइट, न्यूट्रिशन और फूड सिक्योरिटी की फ्रेंड में भी वर्क करता है।
- Who (डब्ल्यूएचओ ) अच्छी हेल्थ के लिए हवा, खाना, पानी, दावा, और waxing हर चीज की safety पर वर्क करता है क्योंकि इन सब से मिलकर के ही बेहतर सेहत पाई जा सकती है।
- Who ( डब्ल्यूएचओ ) के अनुसार हेल्थ का मतलब केवल बीमारियां कमजोरी होने से नहीं है बल्कि कंप्लीट फिजिकल मेंटल और सोशल वैलनेस है।
- Who( डब्ल्यूएचओ) को जो फंड मिलता है। उसमें वॉलंटरी कॉन्ट्रिब्यूशन में सबसे ज्यादा फंड आता है। जो मेंबर स्टेट के जरिए भी आ सकता है और एनजीओ के जरिए भी इसके बाद एसएस कॉन्स्टिट्यूशन आते हैं, जिसे मेंबरशिप फीस कहा जा सकता है जो हर कंट्री अपनी फाइनेंसियल हेल्प और पापुलेशन के वेस पर डब्ल्यूएचओ को देती है। सबसे ज्यादा कॉन्स्टिट्यूशन us का होता है।
WHO ka Full Form In Hindi
World Health Organization” है
भारत WHO का सदस्य कब बना?
इंडिया डब्ल्यूएचओ का पाठ 12 जनवरी 1948 यानी कि 1948 बना और who का इंडिया में हेड क्वार्टर दिल्ली में है। इंडिया में हेल्थ को बेहतर बनाने में डब्ल्यूएचओ गवर्मेंट ऑफ इंडिया को ऐसे एरियाज में सपोर्ट कर रहा है जैसे कि आयुष्मान भारत को इंप्लीमेंट करना, हेल्थ सेक्टर फॉर मेंस monitor ओर वैल्युएट करना , maternal , child health , ट्यूबरक्लोसिस और हेपेटाइटिस के लिए अवेलेबल हेल्थ सर्विसेस को इंप्रूव करना , एयर पोलूशन सहित एनवायरमेंटल हेल्थ को बेहतर करना, मेंटल हेल्थ को प्रमोट करना और सुसाइड से बचाव करना। न्यूट्रीशन और फूड सेफ्टी पर ध्यान देना, रोड सेफ्टी टोबैको कंट्रोल और हेल्थ सेक्टर में इंडिया की लीडरशिप को स्ट्रांग बनाना ।
अब आगे कोविड-19 के मामले में डब्ल्यूएचओ की भूमिका की बात करें तो 11 मार्च 2020 को डब्ल्यूएचओ ने नोबेल कोरोनावायरस डिजीज यानी कोविड-19 को पेंडमिक डिक्लेअर किया था और देशों से तुरंत एक्शन लेना और लोगों की जान बचाने के लिए ट्रांसमिशन को डिटेक्ट करने और उसे फैलने से रोकने का मैसेज भी दिया था।
डब्ल्यूएचओ ने अपनी ओपन डब्ल्यूएचओ प्लेटफार्म के जरिए मिलियंस हेल्थ वर्कर्स को ट्रेन भी किया। दुनिया के लीडर्स research को एक साथ लाकर वैक्सीन रिजल्ट का काम शुरू किया।
डब्ल्यूएचओ ने देशों की लगातार मदद की ताकि वह कोविड-19 के स्प्रेड को रोक सके और इससे बचाव की तैयारी कर सकें ।
Who ही वह हेल्थ एजेंसी है जिसने इस स्पेनिक पर पेनिक क्रिएट करने वाले मिथ को थोड़ा और एकदम सही इंफॉर्मेशन देख कर दुनिया को मिस गाइड होने से बचाया।
डब्ल्यूएचओ ने 133 कंट्रीज के हेल्थ वर्कर तक 4 मिलियन ज्यादा personal प्रोटेक्टिव इक्विपमेंट भी पहुंचाई है और सब को बेहतर हेल्थ प्रोवाइड कराने और पेंडमिक में से बचाव कराने के लिए डब्ल्यूए अफड़ जारी हैं ।
जो दुनिया में इस ऑर्गेनाइजेशन की जरूरत और दुनिया की बेहतर सेहत बनाए रखने में इसकी इंपॉर्टेंट कॉन्स्टिट्यूशन को शो करती है ।
तो दोस्तों who kya hai , who ka Full form kya hai ओर कितनी important हेल्थ ऑर्गेनाइजेशन है और यह किस तरीके से काम करती है। इस बारे में आपको इस पोस्ट में जानकारी मिल गई होगी और डब्ल्यूएचओ की हमारी लाइफ में क्या इंपोर्टेंस है। यह भी आप समझ पाए होंगे तो यह जानकारी आपको कैसी लगी। कमेंट बॉक्स में लिख करके जरूर शेयर कीजिए। फिर भी आपको कोई सवाल है कि आपको छोड़ जाना चाहते हैं तो वह भी हमें बताइए और ऐसी जानकारियों के लिए हमारे ब्लॉग को सब्सक्राइब करे