Sunday, November 7, 2021

किसी फोटो पर अपना नाम कैसे लिखें | Photo Par Name Likhne Wala Apps

By:   Last Updated: in: ,

Photo Par Name Likhne Wala Apps : दोस्तों अगर आप किसी भी फ़ोटो पर अपना नाम या कुछ लिखना चाहते हैं तो आप ये काम बहुत आसानी से कर सकते हैं । आज में आपको किसी फोटो पर अपना नाम कैसे लिखें के बारे में पूरी जानकारी बताने वाला हूं । 


यहाँ में only 1 app के बारे में बताने वाला हूँ जिससे आप किसी भी image पर अपना नाम या फिर कुछ लिखना चाहते हैं तो आप लिख सकते हैं इस एप्प की मदद से आप Stylish Name , 3D Text Name , के साथ background Image भी ऐड कर सकते हैं । 

Photo पर नाम लिखने वाला Apps 

आज के समय मे हर कोई अपना नाम कामना चाहता है और image , वीडियो पर अपना नाम लिखा हुआ देखना पसंद करता हैं । क्योंकि आज का जवाना ही ऐसा हैं इसीलिए में आज एक ऐसा app ले कर आये है जिससे आप photo / image पर अपना नाम डाल सकते हैं । 

फोटोज पर नाम लिखने वाली Apps 

अगर में पहला app की बात करे तो No . 1 पर आता हैं Fixellab इसमे आप किसी भी फ़ोटो पर अपना नाम लिख सकते है बस आपको फ़ोटो select करना है उसके बाद Text पर क्लिक करके अपना नाम लिख सकते हैं । में स्टेप बाई स्टेप बताने वाला हूं बस आपको मेरे दिए गए स्टेप को फॉलो करना हैं । 

Step :1 सबसे पहले google play store पर जाना हैं और Fixellab app को आपने फोन में download कर लेना है । 

                     App link 

Step :2 app install करने के बाद background color change करना है तो इस पर क्लिक करके color पर क्लिक करके चेंज कर सकते हैं ।


Step :3 अब आप जिस भी फ़ोटो में अपना नाम लिखना चाहते हैं import पर क्लिक करके image को सेलेक्ट करें । 


Step : 4 photo select करने के बाद एक बार ब्लैंक एरिया पर क्लिक करें और फिर A पर उसके बाद Text पर क्लिक करें । उसके बाद Edit पर क्लिक करें और उसके बाद Image पर जो भी नाम लिखना चाहते हैं लिख सकते हैं । 


ओर यदि नाम को color change या name बड़ा छोटा करना चाहते हैं तो इसके लिए ऑप्शन महजूद है इसके लिए आपको दाएं ओर ओर गिसखाना है 

Step : 5 image पर नाम लिख लेने के बाद इसे save करने के लिए save as image पर क्लिक करना हैं उसके बाद आपने सामने Image quality ओर image format का ऑप्शन मिलता है 


image format : का मतलब होता है किस format में अपना फ़ोटो सेव करना चाहते है JPG या PNG आप जो भी रखना चाहते है उसे सेलेक्ट कर सकते हैं । 

Image quality : आप image का quality कैसा रखना चाहते हैं वो भी आप select कर सकते है यदि आप पूरा High रखना चाहते है तो सबसे नीचे Ultra सेलेक्ट करें और save To Gallery पर क्लिक करे आपका image सेव हो जाएगा । 



फोटो पे नाम लिखना online

अगर आप app डाऊनलोड नहीं करना चाहते हैं और अपना फ़ोटो पर नाम लिखना चाहते है तो में आपको एक वेबसाइट का नाम बताता हूं जिससे आप photo upload करने के बाद अपना नाम लिख सकते हैं । वेबसाइट लिंक आपको नीचे मिल जाएगा । 

                 www.img2go.com


वेबसाइट पर आने के बाद choose file पर क्लिक करके अपना फ़ोटो अपलोड करें जिस फ़ोटो में अपना नाम लिखना चाहते हैं । 


अब फोटो उपलोड होने में कुछ समय लेगा उसके बाद आपके सामने कुछ इस प्रकार की page open होगा । आपको A+ text पर क्लिक करना है उसके बाद + पर उसके बाद Image में जो भी नाम ऐड करना चाहते है लिखे ओर save as पर क्लिक करें । 


अब आपको Target format: ओर Filename: कर सेव कर ले आपका photo आपके फोन में सेव हो जाएगा । 


इस प्रकार आप किसी भी image पर अपना नाम लिख सकते है और आप जहां चाहे वहाँ शेयर कर सकते हैं । उम्मीद करता हूँ किसी फोटो पर अपना नाम कैसे लिखें ओर Photo Par Name Likhne Wala Apps के बारे आपको पता चल गया होगा । 

1 comment:
Write comment