aadhar card se loan kaise le | आधार कार्ड लोन 50,000

Author: in December 09, 2022

आधार कार्ड से लोन कैसे ले | Aadhar Card se Loan Kaise Le | Aadhar Card Loan | Loan Apply Online | 10,000 loan on aadhar card | आधार कार्ड लोन 50,000

अगर आप कोई भी छोटा मोटा धंधा करते है या आपके पास किसी भी प्रकार की दुकान है तो आप PM SVANidhi के तहत आप 50 हजार तक की  लोन ले सकते हैं । वो भी बिना बैंक जाएं तो आइए जानते हैं aadhar card se loan kaise le - आधार कार्ड लोन 50,000


दोस्तो आधार कार्ड से लोन लेने के लिए आपके पास आधार कार्ड और पैन कार्ड होना चाहिए अगर आपके पास पैन कार्ड नहीं है तो आप 50 हजार तक की लोन लेना चाहते हैं तो आप इस पोस्ट ध्यान से पढ़े । आप में आपको Aadhar Card Loan | Loan Apply Online कैसे करें इसके बारे में बताने वाला हूं । 

Aadhar Card Se Loan Kaise Le

दोस्तों आधार कार्ड से लोन लेना बहुत सिंपल है इसके लिए आपके आधार कार्ड और बैंक एकाउंट में आपका मोबाइल नंबर जुड़ा होना चाहिए तभी आप इस लोन के लिए अप्लाई कर सकते हैं । 

अगर आपके आधार कार्ड में मोबाइल नंबर जुड़ा नहीं हैं तो आप इस लोन को प्राप्त नहीं कर सकते हैं अगर आपको instent loan चाहिए तो सबसे पहले अपना आधार कार्ड और बैंक में मोबाइल लिंक करा ले उसके बाद इस पोस्ट पर आए । 

(नोट ) दोस्तो किसी भी प्रकार की लोन लेने से पहले आपको इसके ल‍िए आपको लोन चुकाने में समर्थ भी होना चाहिए । अगर आप लोन चुकाने में समर्थ नहीं है तो आप कभी की किसी भी तरह का लोन ना ले आपके लिए अच्छा होगा । क्योंकि लोन लेने के बाद चुकता नहीं करने पर आपकी जेल हो सकती हैं । 

Aadhar Card Se Loan लेने के ल‍िए शर्ते (पात्रता)

Aadhar Card se Loan लेने से पहले इन न‍ियम और शर्ते का आपको खास ध्यान रखना चाहिए । यदि आप सरकार इन शर्ते का ध्यान में रखते हुए लोन अप्लाई करते है तो आपको तुरंत लोन मिल जाएगा । 

  1. लोन लेने वाला व्यक्ति भारत का नागरिक होना चाहिए । मेरा मतलब जो आदमी इस लोन को ले रहा है वो India का होना चाहिए । 
  2. आधार कार्ड से लोन लेने के लिए आपके पास एक मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी भी होना बहुत ज़रूरी है ( Email ID कैसे बनाए
  3. अपके आधार कार्ड पर पहले से किसी भी तरह का लोन लिया हुआ नहीं होना चाहिए ( अगर आपने पहले लोन लिया है और उसका चुकता टाइम पर कर दिया हैं तो आप इस लोन को दोबारा ले सकते हैं ) 
  4. आधार कार्ड से लोन लेने के लिए आपके पास Bank account होना चाहिए जिसका सिविल स्कोर अच्छा हो मेरा मतलब उस account में कम से कम 500 ₹ जमा हो । 
  5. आधार कार्ड से लोन लेने के लिए आपके पास एक पैन कार्ड भी होना ज़रूरी है । 
  6. आधार कार्ड से लोन लेने वाला व्यक्ति का उम्र 18 से अधिक और 60 से कम होना चाहिए ।
  7. आधार कार्ड से लोन लेने के बाद टाइम पर पैसे चुकाने में सक्षम भी होना चाहिए । 

Aadhar Card Se Loan Kaise Le

दोस्तों आधार कार्ड से लोन लेने के लिए आपके किसी बड़े बैंक में खाता होना चाहिए जैसे की , Bank of India , SBI , Punjab National Bank , etc . यदि आपके पास पोस्‍ट ऑफिस में खाता है तो आप इस लोन के लिए अप्लाई नहीं सकते है । 

Aadhar Card Se Loan लेने के प्रकार

आधार कार्ड से आप बहुत प्रकार के लोन ले सकते हैं जैसे -

  • Home Loan
  • Loan Against Property
  • Plot Loan
  • Home Improvement
  • Home Extension Loan

हम यहां आपको Home loan कैसे ले इसकी प्रक्रिया बता रहे हैं यदि आप किसी दूसरे प्रकार के लोन चाहिए तो आप इसी स्टेप को फॉलो करके ले सकते हैं । 

आधार कार्ड लोन 50,000

अगर आपको आधार कार्ड को मदद से 50 हजार तक की लोन चाहिए तो आपको एक आनलाइन आवेदन करना होगा । (Aadhar Card Loan Apply Online) अप्लाई करने के लिए आप इस लिंक पर क्लीक करें ( Loan Apply Now

उस पर क्लिक करते ही आपके समाने लोन लेने का पेज खुल कर आ जाता है यहां आपको सिंपली Want To Apply के Select Any Option पर क्लिक करना है । 


अब जो आपके समाने न्यू पेज ओपन होगी इसमें आपको रजिस्‍ट्रेशन करना है। 



  • आपके आधार कार्ड में जो नाम लिखा है वही नाम आपको सही से लिखना है । 
  • Email ID .
  • Mobile number.
  • अगर आपके पास लैंडलाइन नम्‍बर है तो डाल सकते है अदर वाइज वैसे ही रखने दे । 
  • Date of birth जो आपके आधार कार्ड में है । 
  • अपना राज्य चुनें 
  • अपना जिला चुनना है । 
  • पिन कोड 
  • रोजगार स्थिति। वेतन भोगी (Salaried), स्‍वरोजगार (Self Employed), अन्‍य (Other)
  • फ‍िर लोन लेने का उददेश्‍य (Purpose Of Loan) जैसे – नया फलैट/घर (New Flat/Home), पुनि‍र्विक्रिय फलैट/घर (Resale Flat/Home), प्‍लॉट लोन (Plot Loan), संपत्‍ती मॉर्टगेज लोन (Loan Against Property), खुद का घर बनाने के ल‍िये (Cunstruction of own House), घर नवीकरण (Home Renovation), घर का व‍िस्‍तार (Home Extension) जो भी लागू हो आप अपने ह‍िसाब से ले लेना यानि ज‍िस लोन के ल‍िए आप अप्‍लाई कर रहे हो वो।
  • अब आपको कितना का लोन चहिए उसे लिखे । 
  • मासिक इनकम आप हर महीने कितने कमा लेते है । 
  • अब लास्ट में जब आप free हो उस टाइम को आप यहां select करे क्योंकि जिस टाइम को आपने सेट करेगा लोन company आपको उसी समय में आपको कॉल करेगा । 
  • लास्ट में दिए गए Box पर आपको Tik करना है और submit का option पर क्लिक कर देना हैं । 

Aadhar Card Loan 2022

मित्रों जब आप इस फॉर्म को भर कर Submit कर लेंगे तो लोन देने वाली कम्‍पनी आपको खुद से फोन करेगा जब फ्री होगा या आपके द्वारा दिए गए टाइम पर उसके बाद आपके address पर आ कर चेक करेगा आपने जो फॉर्म में भरा है वो सही है या गलत क्या आप लोन को टाइम पर दे सकता है या नहीं उसके बाद आपको लोन प्रोवाइड कर देगा । 

(Home Loan Interest Rate) आधार कार्ड लोन पर  क‍ितना ब्‍याज लगता है  

यदि आप आधार कार्ड से Home loan लेते है तो साल का 11% से 14.50% देना होगा और इसके अलावा जो लोन लेने की process हैं यानिकि रजिस्‍ट्रेशन चार्ज 1.5% देना होगा । अधिक जानकारी हेतु इस वीडियो को देखे । 


आधार कार्ड से लोन लेने वाली साइट ( www.aadharhousing.com/

तो मेरे प्यारे दोस्तों इस प्रकार से आप online loan ke liye Apply कर सकते है आधार कार्ड से लोन लेने बहुत आसान है लेकिन सबको यह लोन नहीं दिया जाता है जिसका सिबिल स्कोर  अच्छा होगा उन्हीं को ये लोन दिया जाएगा । 

नोट:- यहां हमने लोन लेने की प्रक्रिया बताया है लोन देगा या नहीं ये आपके सिबिल स्कोर पर डिपेंड करता है अगर आपका सिविल स्कोर अच्छा होगा तो 101% आपको लोन दे दिया जाएगा । 

Aadhar card se loan kaise le यह जानकारियां आपको कैसी लगी हमे comment box में बता सकते हैं और यदि आपको instent लोन चाहिए  तो आप ये भी बता सकते है में अपके लिए एक अलग से दूसरा पोस्ट लेकर आऊंगा ।



Related Articles :-