kreditbee se loan kaise le | KreditBee Loan details in Hindi

Author: in September 15, 2023

कई बार हमे पैसे की काफ़ी ज़रूरत पड़ जाती है जैसे की आज कल के टाइम में काम धंधे बंद हो रहे है लोगों की जॉब्स जा रही है । तो ऐसे में credit card की Bill pay करने


के लिए Home loan की EMI pay करने के लिए किसी इमरजेंसी के लिए किसी और जरुरी खर्चे के लिए पैसे की जरूरत होती है । तो आपने दोस्त या रिश्तेदारों के सामने हाथ फैलाने पड़ते है और उनको माना करने पर दुःख की सामना करना पड़ता हैं । 

लेकिन आप परसनल लोन ले कर अपनी जरूरतों को पूरा कर सकते है बिना किसी परेसानी के तो चलिए जानते है kreditbee se loan kaise le 

मार्केट में काफी सारे loan application available जो की personal loan provide कराते है लेकिन 2 लाख रुपए तक की लोन लेने  के लिए kreditbee सबसे बेस्ट application है । 

kreditbee क्या हैं ?

kreditbee एक personal loan platform हैं जहां से आप 2 लाख तक की लोन ले सकते है । Top E-commerce app जैसे की Amazon,  Flipkart , Mitra पर credit भी EMI के थिरु shopping भी कर सकते है । जैसे की अगर आपको कोई मोबाइल नंबर लेना है Amazon से तो आप kreditbee EMI के जरिए वो mobile phone buy कर सकते है । 

kreditbee से लोन लेना का process काफी सिंपल है बस आपको kreditbee पर एक account बनाना होता है उसके बाद loan के लिए apply करेंगे Loan approve होते है सीधे आपके बैंक एकाउंट में पैसे भेज दिए जाते है । 

अब बात आती है की kreditbee ही क्यों तो काफ़ी सारी रीजन है जो kreditbee को एक बेस्ट personal loan platform बनाते है जैसे की :-

KreditBee Loan details in Hindi

  •  Quickly अपनी Eligibility check कर सकते है जस्ट आपको Google ya Facebook के थुरू singup करना है और आप very quickly अपनी लोन Eligibility check कर सकते है । 
  • 100% online process है registration से लेकर बैंक में पैसे भेजने तक complete process online हैं आप अपनी घर बैठे अपनी mobile phone से लोन के लिए apply कर सकते है । 
  • Direct bank transfer हैं जैसे अपका लोन approve हो जाता है तो तुरंत आपके बैंक एकाउंट में पैसे भेज दिया जाता है ।
  • Minimal documentation है आप ज्यादा कागजात देने की ज़रूरत नहीं पड़ती है लोन को लेने के लिए और KYC process online हैं आपको किसी ब्रांच या Bank office में नहीं जाना होता है KYC documents submit करने के लिए 
  • Different Loan product है  ।
KreditBee loan App से लोन लेने के लिए Documents

  1. पैन कार्ड ,
  2. आधार कार्ड 
  3. Online KYC करते टाइम एक फोटो देने होते है । 

तो चलिए जानते है KreditBee Loan कैसे लेते है उसकी पूरी जानकारी ।।

KreditBee App Se Loan Kaise Lete Hai

KreditBee App se loan लेने के लिए सबसे पहले Play Store से KreditBee App को download कर लेना है या फिर नीचे दिए गए लिंक से इस ऐप को डाउनलोड कर सकते है । 

इसमें आप 3 तरह के लोन ले सकते है personal loan,  salary loan इसमें आप 2 लाख तक की लोन ले सकते हैं , purchase Loan इसमें आप एक लाख तक की लोन ले सकते हैं । 

  • सबसे पहले KreditBee App को अपने फोन में install करे । 
  •  अब अपनी language select करे । 
  • अब आपको Get's started पर click करेंगे । 

  • अब आपको KreditBee पर account create करना होगा जिसके लिए Login/ signup with mobile पर क्लीक करेंगे । 

  • अब आपको आपनी कोई सा एक मोबाइल नंबर डालेंगे उसके बाद continue पर क्लिक करेंगे । 

  • अब आपके मोबाइल पर एक OTP सेंड किया जाएगा जो की ऑटोमेटिक ले लेगा आपको submit पर क्लीक करना हैं । 

  • अब आपको सभी permission को allow करना है इसके टिक करे और I agree पर क्लिक करें । उसके बाद अभी ऑप्शन को allow कर दे । 

  • अब आपको फिर से continue करेंगे । 
  • अब आपको अपना एक email address डालेंगे उसके बाद continue पर क्लीक करेंगे । 

  • अब आपके समाने कुछ इस प्रकार की पेज ओपन हो जाति है जहां आपको 1,000 से लेकर 3 लाख तक कि लोन ले सकते है इसके लिए Get instant approval पर क्लीक करेगें । 

  • इसमें आपको अपना first name or last Name डालना है जो आपके पैन कार्ड के ऊपर लिखा है । उसके बाद next करना है । 

( Note ) हमे अभी लोन की जरूरत नहीं है जिसके कारण आगे की process में आपको screen shot नहीं दे सकता हूं लेकिन आगे की प्रक्रिया बता देता हूं जिसको follow करके आप आसानी से लोन ले सकते है । या फिर नीचे दिए गए विडियो को देख सकते है जिसमे kreditbee se loan kaise le पूरी जानकारी के साथ बताया गया हैं । 


  • अब आपको आपनी date of birth or Gender select करेंगे इसके बाद next करेंगे । 
  • इसके बाद अपना पिन कोड , employment type select करेंगे । उसके बाद month Sealy हर महिने आप कितना कमा लेते है । I agree पर टिक करके next करेंगे । 
  • अब आपको अपना पैन कार्ड नंबर डालना है I confirm पर टिक मार्क करे उसके बाद Next करेंगे । 
  • अब आपके समाने सभी detail आ जाएगी । आपको टिक मार्क करके submit करेंगे । 
  • अपने जो detail भारी है वो चेक किया जाएगा की आप कितने लोन के लिए Eligibility है आपके समाने दिखा दिया जाएगा आपको Get Now पर क्लीक करेंगे । 
  • अब आपको कितने महिने के लिए लोन लेना चाहते है जैसे की 3 महीने के और दूसरा 4 महीने के लिए उसके बाद Get Now पर क्लीक करेगें । 
  • अब आपके समाने complete summary आ जाते है की आपको कितना इंटरेस्ट देना होगा उसके बाद continue पर क्लीक करेंगे । उसके बाद OK करेंगे । 
  • अब आपको select करना है लोन आप किस परपस के लिए ले रहे है । 
  • अब आपको Bank account add करना होगा जिसमे आप ये पैसे लेना चाहेंगे । Add करते ही आपके बैंक में 1 rupees transfer किया जाएगा account को verify करने के लिए उसके बाद continue पर क्लीक करेंगे । उसके बाद थोड़े देर में आपके बैंक में पैसे भेज दिया जाएगा । 

KreditBee App से लोन लेने के बाद Repay करना बहुत आसान है इसके लिए नीचे दिए गए विडियो को देखे ।


KreditBee App se loan kaise le सो आपने इस पोस्ट में जाना यदि आपको आज का पोस्ट पसंद आया है तो आपने दोस्तों के साथ शेयर करें ।



Related Articles :-