Thursday, May 5, 2022

Game Khel Kar Paise Kamane Wala App गेम खेल कर पैसे कमाएं

By:   Last Updated: in: ,

 Game Khel Kar Paise Kamane Wala App, गेम खेलने में किसका मन नहीं लगता है, आज के समय में लोग घंटों मोबाईल लेकर गेम खेलते रहते है, लेकिन क्या हो जब आप गेम खेलकर पैसे कमा सकें, अगर आप सोचते है कि काश ऐसा होता कि हम गेम खेलकर पैसे कमा सकें।


तो बिल्कुल आप सही सोच रहे है, आज के समय में स्मार्टफोन की मदद से ऐसे बहुत से तरीके है जिनसे पैसे कमाए जा सकते है।

Hello Friends, स्वागत है आपका हमारे ब्लॉग पर आज हम बात करने जा रहे है, कि आप गेम खेलकर अपने स्मार्टफोन की मदद से पैसे कैसे कमा सकते है? साथ ही जानेंगे कुछ ऐसे बेहतरीन Game Khel Kar Paise Kamane Wala App के बारे में जो आपको गेम खेलने के पैसे देते है, उम्मीद करता हूँ आपको यह पसंद आएगा।

आज के समय में ऐसे बहुत से एप्स है जो आपको गेम खेलकर पैसे कमाने का दावा करते है, लेकिन इनमें से अधिकतर एप इंस्टाल करने के बाद सभी टास्क पूरा करने पर पैसे नहीं देते है, आप इस तरह के एप से दूर ही रहें।

दूसरा यह भी ध्यान रखें कि आप इस तरह के एप्स से इतना नहीं कमा सकते है कि आप इसे अपना जॉब बना लें, कृपया इस लालच में न रहें इससे आपको पैसे की कोई कमी नहीं रहेगी।

यदि आप गाँव में रहते है तो भी इंटरनेट की मदद से पैसे कमा सकते है, गाँव में पैसे कमाने ऐसे बहुत से Village Business Ideas in Hindi है जिनसे आप पैसे कमा सकते है।

आपको पैसे कमाने के चक्कर में अपना पूरा ध्यान गेम्स पर ही नहीं लगाना है, मनोरंजन के साथ पैसे कमाएं… यदि आप यह केवल मनोरंजन के लिए करते है तो बिल्कुल ठीक है, जिससे कि आप फ्री टाइम में गेम खेलते समय कुछ पैसे कमा सकते है।

डिस्क्लेमर - इस तरह के गेम्स में वित्तीय जोखिम शामिल है और आपको इनकी लत लग सकती है, इसलिए कृपया किसी भी गेम को खेलते समय इन बातों का ध्यान रखें।

तो चलिए आज हम कुछ ऐसे Game Khel Kar Paise Kamane Wala App के बारे में बात करते है, जिसकी मदद से आप आसानी से कुछ पैसे खेलकर कमा सकते है।

पैसे कमाने वाला गेम डाउनलोड:

Dream11  से पैसे कैसे कमाएं 

Dream11 की मदद से आप गेम खेलकर आसानी से पैसे कमा सकते है, इस एप में बहुत से गेम्स मौजूद है जिसे आप अपने मनपसंद का कोई भी खेल सकते है।

इस गेम को खेलने से पहले आपको कुछ पैसे लगाने पड़ते है तभी आप इसमें कोई भी गेम खेल सकते है।

यह क्रिकेट के दीवानों के लिए बहुत ही बेहतरीन एप है, इस गेम में क्रिकेट टूर्नामेंट होते रहते हैं, जिसमें आपको अपनी एक टीम चुननी होती है।

अगर आपकी टीम जीत जाती है, तो आपको इससे पैसे मिलते हैं, क्रिकेट के अलावा इस एप में बहुत से गेम्स है जिन्हें आप खेलकर पैसे कमा सकते है.

Zupee Gold App से पैसे कैसे कमाएं 

Online गेम खेलकर पैसे कमाने के लिय यह बहुत ही बढ़िया Game Khel Kar Paise Kamane Wala App है, आप इस गेम में जितना बेहतर खेलेंगे उतना ही ज्यादा कमा पाएंगे।

Zupee Gold गेम को खेलने के लिए आपके पास जनरल नॉलेज की जानकारी होनी चाहिए, यदि आपको इसके बारे में जानकारी है, तो आप इस गेम की मदद से अच्छी खासी इनकम कर सकते है।

क्योंकि इस एप में क्विज पर आधारित गेम्स है, जहां पर आपसे प्रश्न पूछे जाते है, ईन प्रश्नों के जवाब देने के लिए आपको सामान्य ज्ञान की कुछ जानकारी अवश्य होनी चाहिए, जैसा कि हमने ऊपर बात की है।

अगर आपके फोन की स्पेसिफिकेशन कम है तो भी इस एप आसानी से प्रयोग कर सकते है, Zupee Gold की मदद से आप इनकम तो करेंगे ही साथ में आपका ज्ञान भी बढ़ेगा।

जब आप इस गेम को पहली बार डाउनलोड करते हो तो साइनअप की ऑप्शन आता है, इस साइनअप के प्रोसेस को पूरा करने पर 10 रूपए बोनस के तौर पर मिलते हैं।

इस पैसे को बाद में निकाल भी सकते हैं या फिर टूर्नामेंट के समय गेम खेलने में प्रयोग कर सकते हैं।

Zupee Gold गेम में कमाए गए पैसे को आप यूपीआई, पेटीएम या फिर बैंक अकाउंट के माध्यम से बड़ी ही आसानी से निकाल सकते हैं।

MPL (Mobile Premiere League) -

इस Game Khel Kar Paise Kamane Wala App के बारे में कौन नहीं जानता है यदि आप इंटरनेट पर ज्यादा एक्टिव रहते हैं या आपने आईपीएल देखा होगा तो जरूर इस एप के बारे में सुन होगा।

MPL बहुत सारी गेम्स एक ही जगह पर खेलने को मिलती है, आप चाहें किसी भी गेम को खेलकर पैसे कम सकते है।

MPL को गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते है, जब इसका पहली बार इस्तेमाल करतेहै तो इसमें अपने मोबाईल नंबर से साइनअप करना पड़ता हैं, जिसके बाद आपके मोबाईल नंबर पर एक ओटीपी आता है, उसके बाद आप गेम में रजिस्टर हो जाते हैं।

इस गेम में पहली बार रजिस्टर करने पर आपको 30 रूपए बोनस के तौर पर मिलते हैं, साथ ही जब आप किसी को अपने कस्टम लिंक के माध्यम से इन्वाइट करते है और वह व्यक्ति इस गेम को खेलकर पैसे कमाता है तो आपको उसका कमीशन भी मिलता है।

इस Game Khel Kar Paise Kamane Wala App में PUBG खेलने के लिए टूर्नामेंट होता है अगर आप इसमें फर्स्ट आते है तो आपको 50 रुपये इनाम के तौर पर मिलते है।

इसके अलावा भी इस गेम में कई सारे ऑफर चलते रहतेहै जिसमें आप लाखों कमा सकते है।

Rummy Circle and My11Circle -

यह Game Khel Kar Paise Kamane Wala App अल्टीमेट-गेम्स द्वारा बनाया गया एक 13 कार्ड गेम है, जिसे आम भाषा में जुआ या ताश भी कहते है, यह भारत का सबसे बड़ा ऑनलाइन कार्ड गेम है।

यदि आपको ताश के पत्तों के बारे में जानकारी है तो आप इस गेम को बड़ी ही आसानी से खेल सकते है, यह एक ऐडल्ट गेम है यह बच्चों को लिए खेलने के लिए नहीं है।

क्योंकि ताश खेलने की लत एक तरह से नशे के समान है, इसलिए इसे बच्चों को खेलने की सलाह नहीं दी जाती है।

Rummy Circle की सबसे खास बात यह है कि रोजाना 10 मिलियन से अधिक लोग अपने खाली समय के दौरान पैसे कमाने के स्रोत के रूप में Rummy Circle खेलते है।

तो अगर आपको अपने ताश खेलने की स्किल पर भरोसा है तो इस एप को गूगल प्ले स्टोर से आसानी से डाउनलोड कर सकते है, Rummy Circle कुछ Dream11 की तरह ही है यह

My11Circle app se game खेल कर पैसे कैसे कमाएं 

My11Circle एक भारतीय फैंटेसी स्पोर्ट्स प्लेटफॉर्म है जिसे 2019 में गेम्स24x7 द्वारा लॉन्च किया गया था, जो भारत की अग्रणी डिजिटल स्किल गेम्स कंपनी है, जिसमें स्किल गेम्स, फैंटेसी स्पोर्ट्स और कैजुअल गेम्स में मौजूदा फुल-स्टैक पोर्टफोलियो है।

लगभग 13 मिलियन लोगों द्वारा खेला जाने वाला एक eSports फैंटेसी क्रिकेट गेम है, जिसमें कोई भी न्यूनतम 25 रुपये लगाकर गेम खेलना शुरू कर सकता है।

इस गेम में जीतने की राशि उस समय चलने वाले टूर्नामेंट पर निर्भर करती है, इसमें घरेलू और अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगितायें दोनों शामिल है।

यह आपको गेंदबाजों, बल्लेबाजों, हलफनमौला और विकेटकीपर की अपनी एक टीम बनाने और प्रबंधित करने की अनुमति देता है, "Play with Champions" इस प्लेटफॉर्म की टैगलाइन है।

Winzo app से पैसे कैसे कमाए 

WinZO भारत का सबसे बड़ा Game Khel Kar Paise Kamane Wala App और इंटरेक्टिव एंटरटेनमेंट प्लेटफॉर्म है, साल 2018 की शुरुआत में लॉन्च किया गया, WinZO गेम डेवलपर्स को अपने गेम की मेजबानी करने और आईएपी और विज्ञापनों जैसे पुराने रेवेन्यू मॉडल की तुलना में 100 गुना रेवन्यू अर्जित करने के लिए एक मंच प्रदान करती है।

यहां पर यूजर व्यक्तिगत और इंटरैक्टिव गेमप्ले अनुभव का आनंद ले सकते हैं, यह प्लेटफॉर्म 12 भाषाओं जैसे अंग्रेजी, हिंदी, गुजराती, मराठी, बंगाली और भोजपुरी में उपलब्ध है, जिसके 75 मिलियन से अधिक पंजीकृत उपयोगकर्ता हैं।

WinZO प्लेटफॉर्म 6 से अधिक प्रारूपों में उपलब्ध 100+ खेलों के पोर्टफोलियो में प्रति माह 2.5 बिलियन से अधिक स्मॉल ट्रांजेक्शन की सुविधा प्रदान करता है।

WinZO पूरे भारत में गेमर्स के एक उत्साही समुदाय के निर्माण पर केंद्रित है, WinZO पर पेश किए जाने वाले सभी खेल और प्रारूप वे हैं जिनमें आपके खेलने का स्किल शामिल है।

ऑल इंडिया गेमिंग फेडरेशन (AIGF) के अनुसार यह एक बिल्कुल सुरक्षित और सुरक्षित सोशल गेमिंग प्लेटफॉर्म है जो यह सुनिश्चित करता है कि प्लेटफॉर्म पर सूचीबद्ध सभी गेम निष्पक्ष हों।

इस Game Khel Kar Paise Kamane Wala App पर गेम खेल कर इसके बहुत से पेमेंट पार्टनर जैसे पेटीएम, Google पे, फोनपे, भीम यूपीआई आदि के साथ पेमेंट ले सकते है, WinZO ऐप Android और iOS दोनों यूजर्स के लिए उपलब्ध है।

Paytm First Game खेल कर पैसे कैसे कमाए 

Paytm की मदद से आज तक हम पेमेंट को भेजने और रिसीव करने के लिए प्रयोग करते हुए आये है, लेकिन आप इसका प्रयोग गेम खेल कर पैसे कमाने के लिए भी प्रयोग कर सकते है।

‘Paytm First Game’ जो कि ऑफिसियल paytm के द्वारा लांच किया गया है यह पर आप गेम खेल कर पैसे कमा सकते है और बड़ी ही आसानी से उसे अपने paytm अकाउंट में विथ्ड्रॉ भी कर सकते है।

Paytm पर हर दिन आप 300 से ज्यादा खेलों का आनंद अकेले और रियल लोगों के साथ रीयल-टाइम में लिया जा सकता है।

यहां पर आप अपने मनपसंद गेम खेलो पेटीएम कैश जीतो, ‘Paytm First Game’ के कुछ पॉपुलर गेम्स यहाँ दिए गए है जिसे आप खेल सकते है।

जैसे - Ludo, Fantasy Games, Nitro Street Run, Candy Match, Rummy, Block Puzzle, Panda Stacking

अगर आपके मन में भी Game Khel Kar Paise Kamane Wala App का विचार आता है तो ऊपर ये कुछ ऐसे प्लेटफॉर्म है जहां पर आप गेम खेल कर पैसे कम सकते है।

इन सबके अलावा QuickWin, Pokerbaazi, Bulb Smash, Roz Dhan, SWAGBUCKS, Ludo Supreme, Brain Baazi, GetMega (Play Game And Earn Paytm Money) और Qureka जैसे एप्स है जहां पर आप गेम खेल कर पैसे कमा सकते है।

गेम खेलने के फायदे -

फोकस पावर -

किसी भी गेम को चाहे वह फिजिकल हो या स्मार्टफोन पर खेल जाए, इसकी मदद से कंसंट्रेशन पॉवर बढ़ती है, क्योंकि खेल खेलते समय आपका सारा ध्यान खेल को जितने की तरफ होता है।

इसलिए समय के साथ हमारे जीवन में अन्य चीजों पर भी ध्यान लगा कर काम करने की शक्ति मिलती है और लाइफ में किसी भी प्रकार की चुनौतियों का सामना करने के लिए भी आप अपने दिमाग का इस्तेमाल करते हैं।

पैसे कमाना -

आज के समय में इंटरनेट ने हमें ये सहूलियत दी है कि हम कहीं पर भी रहकर घर बैठे केवल अपने स्मार्टफोन से पैसे कमा सकते है, गेमिंग करके पैसे कमान इसका एक उदाहरण है।

एंटेरटेन्मेंट -

जीवन में मनोरंजन सभी को चाहिए और गैमिन से अच्छा दिमाग को राहत देने वाली काम और कौन हो सकता है।

यहाँ पर हजारों तरह के गेम्स मौजूद है जिन्हें खेल कर अपना मनोरंजन कर सकते है, साथ ही इससे पैसे भी कमा सकते है।

किसी काम को करते-करते यदि आप बोर हो जाते हैं, तो गेम्स खेल सकते हैं, इससे किसी काम को वापस फिर से काम करने के लिए हमें एनर्जी मिल जाती है।

Summary -

तो दोस्तों Game Khel Kar Paise Kamane Wala App के बारे में यह जानकारी आपको कैसी लगी हमें जरूर बताएं नीचे कमेन्ट बॉक्स में और इससे जुड़ा कोई भी सवाल हो तो हमें जरूर बताएं नीचे दिए गए कमेन्ट बॉक्स के माध्यम से।

About The Author -

नमस्कार दोस्तों, मेरा नाम Rakesh Kumar Sawant है, मैं TechEnter.in का Founder हूँ... टेक्नोलॉजी, टिप्स और ट्रिक्स, सोशल मीडिया, लाइफस्टाइल, योजना, पैसे कमाने के तरीके के बारे में रोज कुछ नया सीखने के लिए हमारे ब्लॉग को विज़िट करें ।

No comments:
Write comment