Dhani App क्या है और इससे Loan कैसे ले?

Author: in June 08, 2022

पिछले कुछ सालों में हमारे देश मे कई ऐसे बदलाव हुए है जिनके बारे में आज से कुछ सालों पहले तक कल्पना तक नही की जा सकती थी लेकिन आज वह सम्भव है। बेहतरीन नेतृत्व के चलते देश मे कई क्षेत्रो में काफी बदलाव हुआ है जिनमे Digitalization और Banking जैसे क्षेत्र भी शामिल है। जहां एक तरफ लोगो के पास अब इंटरनेट और स्मार्टफोन का एक्सेस है तो हर किसी के पास अब बैंक अकाउंट भी मौजूद है जिससे वह बैंकिंग सुविधाओ का लाभ उठा सकता है। कई फाइनेंस कम्पनियो ने अधिक मुनाफे के लिए अब अपनी सुविधाए ऑनलाइन देना शुरू कर दी है। कई ऐसे एप्प्स है जिनसे घर बैठे हुए लोन लिया जा सकता है और ऐसा ही एक एप्प Dhani App भी है जिसके बारे मे हम इस लेख में बात करेंगे। इस लेख में हम जानेंगे कि Dhani App क्या है और Dhani App से लोन कैसे ले (Dhani App Se Loan Kaise Le) जिससे कि आप आसानी से इस एप्प का फायदा उठा सको।


Dhani App क्या है?

पिछले कुछ सालो में हमारे देश में एक भारी बदलाव हुआ है। लोगों के पास ना केवल स्मार्टफोन आए हैं बल्कि भारी मात्रा में इंटरनेट का एक्सेस भी आया है। अब क्युकी टेलीकॉम इंडस्ट्री में आए रेवोल्यूशन की वजह से आज देश की अधिकतर जनसंख्या के पास इंटरनेट का एक्सप्रेस मौजूद है तो ऐसे में इंटरनेट से जुडी हुई सुविधाओं का भी काफी ज्यादा विस्तार हुआ है। लोग अब ऑनलाइन रिचार्ज करते है, ऑनलाइन टिक बुक्स करते है और ऑनलाइन ही पैसे ट्रांसफर भी करते है। इसके अलावा भी ना जाने कितनी चीजे ऑनलाइन ही की जाती है।

अब क्योंकि इंटरनेट का इतनी तेजी से विस्तार हुआ और लोग इंटरनेट से जुड़ी सुविधाओं का तेजी से लाभ उठा रहे है तो ऐसे में फाइनेंस कम्पनिया कैसे पीछे रह सकती थी? आगे बढ़ती इस दुनिया में कॉम्पटीशन में बने रहने के लिए फाइनेंस कंपनियों ने भी अपनी सुविधाएं लोगों को ऑनलाइन देना शुरू की जो ना केवल उनके लिए फायदेमंद है बल्कि साथ में लोगों को भी बिना कहीं जाए घर बैठे ही फाइनेंस कंपनियों की सुविधाएं मिल जाती है। इससे लोगो का समय और पैसा दोनों ही बचता है और साथ में सारा काम ऑनलाइन ही हो जाता है।

काफी सारी फाइनेंस कंपनियों ने बाजार में अपने ऑनलाइन एप्लीकेशन उतारे जिनका उपयोग करते हुए लोग अपने स्मार्टफोन पर ही फाइनेंस कंपनी की सुविधाओं का लाभ उठा सकें। Indiabulls जो की एक बड़ी और लोकप्रिय फाइनेंस कम्पनी है, उसने भी अपना एप्प बाजार में उतरा जिसे नाम दिया गया Dhani App! यह एक लोकप्रिय फाइनेंस एप्प है जिसका उपयोग करते हुए लोग तेजी से लोन ले सकते है और आसानी से उस लोन को ऑनलाइन ही चुका भी सकते है। यानि की बैंको में जाकर आवेदन करने का प्रक्रिया से छुटकारा।

Dhani App कैसे काम करता है?

जैसा की हमने आपको बताया की Dhani App एक लोकप्रिय Finance App है जो Indiabulls नामक पुरानी और विश्वसनीय लोकप्रिय वित्तीय संस्था के द्वारा बाजार में उतारा गया है। इस एप्पलीकेशन को कोई भी व्यक्ति आसानी से अपने एंड्रॉयड स्मार्टफोन या फिर एप्पल आईफोन आदि डिवाइस में डाउनलोड करके Indiabulls के द्वारा प्रदान की जाने वाली सुविधाओं का लाभ उठा सकते है। इस एप्प के द्वारा आसानी से घर बैठे हुए विभिन्न प्रकार के लोन के लिए आवेदन करके लोन प्राप्त किया जा सकता है, वह भी काफी तेजी से।

अगर आप नहीं समझ पा रही हो कि आखिर 'Dhani App काम कैसे करता है' तो जानकारी के लिए बता दें कि यह एक लोकप्रिय फाइनेंस एप्लीकेशन है जिसका उपयोग कोई भी व्यक्ति आसानी से कर सकता है। जब भी कोई व्यक्ति एप्लीकेशन पर अकाउंट बनाकर किसी प्रकार के लोन के लिए आवेदन करता है तो कम्पनी की टीम के द्वारा लोन आवेदन की जाँच की जाती है। अगर व्यक्ति का रिकॉर्ड ठीक होता है और कम्पनी को लगता है की व्यक्ति लोन चूका सकता है तो उसे लोन दे दिया जाता है। तो कुछ इसी प्रकार काम करता है धनी एप्प।

Dhani App की विशेषताए क्या है?

Dhani App वर्तमान समय में देश में सबसे अधिक उपयोग किये जाने वाले Finance Apps में से एक है जो एक लोकप्रिय और विश्वसनीय वित्तीय संस्था Indiabulls के द्वारा बाजार में उतारा गया है। यह एप्प वर्तमान समय में लोगों को काफी ज्यादा पसंद आ रहा है जिसका मुख्य कारण इस एप्लीकेशन के द्वारा लोगों को प्रदान की जाने वाली बेहतरीन सुविधाएं या फिर कहा जाए तो Dhani App की विशेषताए है। अगर आप नहीं जानते की Dhani App की विशेषताए क्या है तो जानकारी के लिए बता दे की इस एप्प की विशेषताएं कुछ इस प्रकार है:

सब काम होता है स्मार्टफोन पर: अब क्युकी हम Dhani App की विशेषताओं के बारे में बात कर रहे हैं तो सामान्य सी बात ही की सबसे पहले इसकी सबसे बड़ी विशेषता के बारे में हम आपको बताएंगे जो है इसका लोगो को ऑनलाइन सुविधाए देना। यह एप्प पूरी तरह से ऑनलाइन काम करता है तो ऐसे में आपका सारा काम आपके स्मार्टफोन पर ही हो जाता है और आपको कही जाने की जरूरत नहीं पड़ती।

ऑनलाइन ही किया जाता है आवेदन: Dhani App की सबसे बड़ी विशेषताओं में से एक विशेषता यह है कि इस एप्लीकेशन पर आप किसी भी तरह के लोन के लिए आसानी से घर बैठे हुए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हो। यह एक आधुनिक सिस्टम है जो लोगो को बैंकों और वित्तीय संस्थाओं के चक्कर काटने की समस्या से छुटकारा देता है। आवेदन करने के बाद आपके आवेदन की जाँच की जाती है और आपको लोन दे दिया जाता है।

तुरंत मिलता है लोन: लोन के बारे में एक मुख्य बात यह होती है की लोगों को लोन तुरंत चाहिए होता है जो मुख्य रूप से बैंकों और ऑफलाइन वित्तीय संस्थाओं में पॉसिबल नहीं हो पाता लेकिन धनी एप के द्वारा Indiabulls ने एक ऐसा सिस्टम तैयार किया है जिसके द्वारा लोगो को काफी तेजी से लोन प्रदान किया जा सकता है। आवेदन करने के बाद आपके आवेदन और सभी दस्तावेजों की जांच की जाती है वह आपको तुरंत लोन दिया जाता है।

EMI के द्वारा भर सकते है आसान किश्ते: अधिकतर लोग इस बात को स्वीकारते हैं कि EMI के द्वारा लोन चुकाना काफी आसान हो जाता है या फिर कहा जाए तो EMI ही लोन चुकाने का सबसे बेहतरीन विकल्प है। ऐसे में Dhani App की एक खास बात यह भी है कि इस ऐप से लोन लेने के बाद कोई भी व्यक्ति आसानी से ही है माई के द्वारा आसान किस्तों में अपने लोन का भुगतान कर सकता है जिससे उसके ऊपर कोई भार नहीं आता।

कई तरह के लोन एक जगह: वैसे तो आज के समय में काफी सारे ऐसे एप्लीकेशन और कंपनियां हैं जो ऑनलाइन लोन देने की सुविधा प्रदान करती है लेकिन Dhani App के बारे में एक विशेष बात यह है कि यह एप्लीकेशन एक ही जगह पर कई तरह के लोन प्रदान करता है यानी कि अगर आपको एजुकेशन लोन चाहिए तो वह भी धनी एप पर मिल जाएगा और अगर आप पर्सनल लोन की तलाश में है तो उसके लिए भी धनी एप्प एक बेहतरीन विकल्प है।

तो यह है Indiabulls के Dhani App की कुछ महत्वपूर्ण विशेषताएं! इनके अलावा भी इस एप्लिकेशन की कई ऐसी विशेषताए है जो इस एप्प को खास और लोगो का पसंदीदा बनाती है। ऐसे में अगर आप Indiabulls के Dhani App का उपयोग करने की सोच रहे हो तो यह कोई गलत फैसला नहीं होगा। यह एप्प वाकई में काफी बेहतर और इफेक्टिव है।

Dhani App के द्वारा दिए जाने वाले लोन्स कौन कौन से है?

अगर आप Indiabulls के Dhani App के बारे में पर्याप्त जानकारी नहीं रखते तो सामान्य सी बात है की आप यह नहीं जानते होंगे की Dhani App के द्वारा कौन कौनसी लोन दी जाती है। वर्तमान समय पर प्ले स्टोर पर हजारों ऐसी एप्लीकेशन मौजूद है जो लोगों को फाइनेंस सुविधा है अर्थात Loans आदि दे रही है लेकिन इनमें से अधिकतर कम्पनिया लोगो को एक स्पेसिफिक तरह का लोन ही दे रही है जबकि Dhani App एक नहीं बल्कि कई तरह के लोन लोगो को प्रदान कर रहा है, जो कुछ इस प्रकार है:

Personal Loan : कई आंकड़ों के मुताबिक वर्तमान समय में सबसे अधिक लिए जाने वाले लोन्स में से Personal Loan भी है जो लोगो के द्वारा व्यक्तिगत कार्यों के लिए लिया जाता है और यही कारण है कि इसे पर्सनल लोन कहते है। अगर आप तुरंत ही घर बैठे हुए पर्सनल लोन लेना चाहते हैं तो उसके लिए Dhani App एक बेहतरीन विकल्प साबित हो सकता है क्योंकि इससे आप आसानी से पर्सनल लोन ले सकते है।

Business Loan : बिजनेस लोन भारत में वर्तमान समय में सबसे अधिक दिए जाने वाले लोन्स में से एक है जिसका मुख्य कारण देश में आज के समय में चल रही एक बड़ी उद्यमिता की लहर है। अगर आप भी अपने बिजनेस आइडिया को एक्सेक्यूट करने के लिए या फिर अपने बिजनेस को आगे बढ़ाने के लिए लोन लेना चाहते हैं तो Dhani App बिजनेस लोन लेने के लिए आपके लिए एक बेहतर विकल्प है।

Car Loan : एक बेहतरीन कार खरीदना हर किसी का सपना होता है लेकिन हर कोई एक कार पूरी पेमेंट कॅश में करते नहीं खरीद सकता और यही कारण है कि हमारे देश में कार लोन भी सबसे अधिक लिए जाने वाले लोन्स में से एक है। काफी कम कंपनियां ऐसी है जो कार लोन प्रदान कर रही है और उन्हीं कंपनियों में से एक Indiabulls भी है। Dhani App के द्वारा आप इस लोन के लिए आवेदन कर सकते है।

Travel Loan : हर व्यक्ति चाहता है कि वह दुनिया घूम सके लेकिन हर कोई एक महंगा ट्रेवल अफोर्ड नहीं कर सकता और यही कारण है की आज के समय में लोग Travel Loan लेकर ट्रेवल करते है और फिर धीरे धीरे किश्तों में Travel का पैसा चुकाते है। कई फाइनेंस कंपनी लोन देती है और उन्हीं में से एक Indiabulls भी है। अगर आप चाहे तो Dhani App के द्वारा यह लोन ले सकते है, वह भी आसानी से।

Education Loan : किसी बड़े शिक्षण संस्थान में पढ़ने के लिए या फिर विदेश जाकर पढ़ने के लिए आज के समय में काफी सारे लोग एजुकेशन लोन लेते हैं जिससे की वह उच्च स्तरीय शिक्षा अफोर्ड कर पाए। कई फाइनेंस कंपनियां लोगों को एजुकेशन लोन प्रदान करने का कार्य करती है और उन्हीं में से एक Indiabulls भी है। अगर आप चाहे तो आसानी से घर बैठे हुए Dhani App पर एजुकेशन लोन के लिए आवेदन कर सकते है।

Home Renovation Loan : घर खरीदने और नया घर बनाने के लिए तो लोगों के द्वारा होम लोन लिया जाता ही है लेकिन साथ में आज के समय में काफी सारी कंपनियां अपने घर को रेनोवेट करने के लिए भी लोगो को लोन देती है। ऐसे में अगर आप अपना घर रेनोवेट करना चाहते हैं तो इसके लिए आप आसानी से Indiabulls का होम रिनोवेशन लोन ले सकते हैं। Dhani App से घर बैठे हुए इस लोन के लिए आवेदन किया जा सकता है।

Two Wheeler Loan : वैसे तो आंकड़ों के मुताबिक आज के समय में अधिकतर टू व्हीलर गाड़ियां लोग कैश में ही लेते है लेकिन कई लोग Two Wheeler Vehicles के लिए भी लोन लेना पसंद करते है। अगर आप भी Two Wheeler Loan लेना चाहते है तो इसके लिए कई अन्य विकल्पों के साथ Indiabulls भी एक बेहतर विकल्प है। अगर आप चाहे तो Dhani App के द्वारा इस लोन के लिए आसानी से आवेदन कर सकते है।

Wedding Loan : मुख्य रूप से शादी जीवन में एक बार ही होती है और हर व्यक्ति चाहता है की उसकी शादी बड़े धूमधाम से हो और यही कारण है कि वर्तमान समय में लोग शादियां करने के लिए वेडिंग लोन लेते हैं। काफी सारी फाइनेंस कंपनियां लोगों को शादी करने हेतु वेडिंग ऑन प्रदान करती है और उन्हीं में से एक Indiabulls भी है। अगर आप चाहे तो आसानी से Dhani App के द्वारा Wedding Loan के लिए आवेदन कर सकते है।

Medical Loan : आज के समय में कब किस व्यक्ति को कौन सी बीमारी लग जाए या फिर शरीर में कौन सी समस्या आ जाये, पता नहीं रहता। कई बार बीमारिया अचानक से आ जाती है और लोगों का बजट बिगाड़ देती है। कई बार लोग ट्रीटमेंट के लिए Medical Loan लेते है जो कई Indiabulls सहित कई फाइनेंस कंपनियों के द्वारा प्रदान किया जाता है। Dhani App पर आप आसानी से Medical Loan के लिए आवेदन कर सकते है।

तो यह है वह कुछ लोन, जो लोगो के द्वारा सबसे अधिक लिए जाते है और खास बात यह है की यह सभी लोन आप अपनी पात्रता के अनुसार आसानी से Dhani App से ले सकते है। अगर आप इनमें से कोई भी लोन लेना चाहते हो तो इसके लिए वैसे तो आपके पास कई फाइनेंस कंपनियां मौजूद है लेकिन अगर आप कंपनियों के ऑफिस के चक्कर नहीं काटना चाहते तो Dhani App सबसे बेहतरीन ऑनलाइन विकल्पों में से एक है जो आपको तेजी से यह सभी लोन प्राप्त करने में मदद करता है।

क्या Dhani App से Loan लेना सुरखित है?

Dhani App को ऑनलाइन फाइनेंस एप्लीकेशन की श्रेणी में रखा जाता है। वर्तमान समय में भारत में काम करने वाले अधिकतर ऑनलाइन फाइनेंस एप्लीकेशन पूरी तरह से फर्जी है जो केवल लोगों को लूटने के लिए बनाए गए हैं। ऐसे में जो भी लोग Dhani App से लोन लेने के बारे में सोच रहे है उनके दिमाग में यह सवाल आना सामान्य है की क्या Dhani App से लोन लेना सुरक्षित है? तो जानकारी के लिए बता दे की Dhani App एक विश्वसनीय वित्तीय संस्था Indiabulls के द्वारा बाजार मर उतरा गया है तो ऐसे में यह पूरी तरह से सुरक्षित है।

Dhani App से कितने रूपये तक का लोन लिया जा सकता है?

Dhani App एक लोकप्रिय फाइनेंस एप्लीकेशन है जो लोगों को काफी पसंद आ रही है। ऐसे कई लोग हैं जो इस एप्लीकेशन से लोन लेना चाहते हैं लेकिन वह नहीं जानते की Dhani App से कितने रूपये तक का लोन लिया जा सकता है? तो जानकारी के लिए बता दे की Dhani App लोकप्रिय वित्तीय संस्था Indiabulls के द्वारा बाजार में उतरा गया है जो दशकों से फाइनेंस के क्षेत्र में काम कर रही है। ऐसे में आप इस लोन से बड़े अमाउंट का लोन भी ले सकते हो। एप्प से केटेगिरी के अनुसार 10 से 15 लाख तक का लोन भी लिया जा सकता है।

Dhani App से लोन लेने के लिए कितना ब्याज देना पड़ता है?

किसी भी वित्तीय संस्था से लोन लेने से पहले यह जानना जरूरी होता है कि आखिर उस वित्तीय संस्था से लोन लेने पर आपको कितना ब्याज देना होगा क्योंकि अगर आप बिना ब्याज जाने लोन ले लोगे तो आगे आपको विभिन्न प्रकार की समस्याओ का सामना करना पड़ सकता है। अगर आप Dhani App से लोन लेने की सोच रहे हो और आपको नहीं पता की 'Dhani App से लोन लेने के लिए कितना ब्याज देना पड़ता है' तो बता दे की धनि एप्प 13.99% प्रतिवर्ष के हिसाब से ब्याज लेता है।

Dhani App से लोन लेने के लिए पात्रताए

यह बात हम सभी भली-भांति जानते हैं कि कोई भी वित्तीय संस्था किसी भी व्यक्ति को ऐसे ही लोन नहीं दे देती बल्कि वित्तीय संस्था इस बात की सटीक रूप से जांच करती है कि जिस व्यक्ति ने लोन के लिए आवेदन किया है वह व्यक्ति लोन चुकाने की पात्र है या नहीं। अगर लोन के लिए आवेदन करने वाले व्यक्ति लोन चुकाने के लिए पात्र होता है तभी उसे लोन दिया जाता है। हर वित्तीय संस्था लोन देने के लिए कुछ पात्रताओं का निर्धारण करती है और अगर आप Dhani App से लोन लेने की सोच रहे हो तो उसके लिए निर्धारित पात्रता इस प्रकार है:

  • आवेदक एक भारतीय नागरिक होना चाहिए।
  • आवेदक की उम्र कम से कम 21 वर्ष होनी चाहिए।
  • आवेदक वेतन भोगी या फिर व्यवसायी होना चाहिए।
  • आवेदक के पास सभी आवश्यक दस्तावेज होने चाहिए।

Dhani App से लोन लेने के लिए आवश्यक दस्तावेज

यह बात हम सभी जानते हैं कि वर्तमान समय में किसी भी वित्तीय कार्य के लिए कुछ आवश्यक दस्तावेजों की जरूरत पड़ती है और उन दस्तावेजों के ना होने पर आपका कार्य अधूरा भी रह सकता है। ऐसे में अगर आप Dhani App से लोन लेने की सोच रहे हैं तो जानकारी के लिए बता दें कि इस एप्लीकेशन से लोन लेने के लिए भी आपको कुछ आवश्यक दस्तावेजों की जरूरत पड़ेगी। अगर आप जानना चाहते हो की वह दस्तावेज कौन कौनसे है तो बता दे की Dhani App से लोन लेने के लिए जरूरी दस्तावेज कुछ इस प्रकार है:

  1. आधार कार्ड
  2. पैन कार्ड
  3. बैंक अकाउंट पासबुक

यह वह आवश्यक दस्तावेज है जिनका होना Dhani App से लोन लेने के लिए बेहद जरूरी है। विभिन्न प्रकार के लोन्स के लिए आवेदन करने हेतु इनके अलावा भी अन्य कई जरूरी दस्तावेज आपसे मांगे जा सकते है।

Dhani App से Loan कैसे ले?

Dhani App आज के समय में घर बैठे हुए ऑनलाइन लोन लेने के लिए मौजूद सबसे बेहतरीन विकल्पों में से एक है जिसका मुख्य कारण यह है कि यह एप्प दशकों से फाइनेंस के क्षेत्र में काम करने वाली कम्पनी Indiabulls के द्वारा बाजार में उतारा गया है। यह एप्लीकेशन कई तरह के लोन ऑफर करता है और अगर आप चाहे तो इस एप्लीकेशन से घर बैठे हुए उन लोन के लिए आवेदन करके वह लोन ले सकते हैं। अगर आप नही जानते की 'Dhani App से Loan कैसे ले' तो बता दे की इसके लिए आपको निम्न स्टेप्स फॉलो करने होंगे:

  • सबसे पहले Play Store या App Store से अपने स्मार्टफोन में Indiabulls का Dhani App डाउनलोड करे।
  • एक बार जब आप यह एप्लीकेशन अपने स्मार्टफोन में डाउनलोड कर लेंगे तो उसके बाद आपको इस एप्प पर अकाउंट बनाना होगा।
  • एक बार सफलतापूर्वक इस एप्प पर अकाउंट बना ले और उसके बाद उस लोन को चुने, जिसे आप लेना चाहते है।
  • इसके बाद आपके सामने एक आवेदन फॉर्म आएगा जिसमे मांगी गयी सभी जानकारिया सटीक रूप से भरे।
  • उसके बाद आपसे कुछ जरूरी दस्तावेजों की मांग की जाएगी, मांगे जाने वाले सभी दस्तावेजों की स्कैंड कॉपी अपलोड करें।
  • अंत में फॉर्म को सबमिट कर दे।

इस तरह से आप आसानी से Dhani App पर लोन के लिए आवेदन कर सकते है। लोन के लिए आवेदन करने के बाद आपके आवेदन की जांच की जाएगी और अगर सब कुछ सही रहा तो आवेदन के अप्रूव होने के बाद आपको तेजी से लोन प्रदान कर दिया जायेगा। यह लोन आप आसानी से मासिक किस्तों में चुका सकते हैं और अगर आप इंडियाबुल्स को अपने बैंक अकाउंट से कनेक्ट करेंगे तो अपने आप ही आपके बैंक अकाउंट से लोन की किश्ते कट जाया करेगी जिससे आपका काम काफी कम हो जायेगा।

निष्कर्ष!

Dhani App एक लोकप्रिय Finance App है जो लोगो को घर बैठे हुए ही इंटरनेट का उपयोग करते हुए फाइनेंस सुविधाओं का लाभ उठाने का मौका दे रहा है लेकिन आज भी कई लोग ऐसे है जो Dhani App के बारे में सटीक जानकारी नहीं रखते। यही कारण है कि हमने यह लेख तैयार किया है जिसमें 'Dhani App क्या है' से लेकर 'Dhani App से लोन कैसे ले' तक के सवालों को कवर करते हुए Dhani App की पूरी जानकारी आसान भाषा में देने की कोशिश की गयी है। उम्मीद है की यह लेख आपको पसंद आया होगा और आपके लिए ज्ञानवर्धक साबित हुआ होगा। \




Related Articles :-