Top 7+ business ideas in Hindi 2023 (Easy business ideas)

Author: in November 22, 2022

business ideas in Hindi: दोस्तों, आज के समय में कोई भी व्यक्ति दुसरे व्यक्ति की नौकरी नहीं करना चाहता, हर कोई इंसान चाहता है की में अपना खुद का business करू और कहीं ना कहीं ये सोच एकदम सही भी है । क्योंकि आजकल के टाइम में नौकरी करना पुराने टाइम जितना सिक्योर नहीं है अभी चाहे आप किसी इंडस्ट्री में जॉब करते हो , उसमें आपको तब तक रखा जाता हैं जब तक की उन्हें आपकी जरूरत है ।उसके बाद आपको एक सकीट पिकेट देखकर और कुछ पैसे देकर छोड़ दिया जाता हैं। 


लेकिन यदि आप अपना खुद का business करते हो तो भले ही शुरुवात में आपको कई सारी problem का सामना करना पड़े लेकिन जब एक बार आपका बिज़नेस चल गया तो आपको उस फील्ड से कोई हिला भी नहीं सकता । लेकिन अब हम सभी के दिमाग में ये सवाल आता है की यार business तो हम सभी करना चाहते हैं । लेकिन ऐसा कोन सा business करे जिसमे बहुत कम खर्चा हो और ज्यादा मुनाफा हो तो आज में आपके लिए best 7 new business ideas लेकर आए है जिन्हें यदि आप 2023 में भी सुरु करना चाहे तो भी आसानी से कर सकते है और ये business ideas ऐसे है जो की हम इंसानों की बेसिक जरूरतों से जुड़े हुए है । यानि जब तक इंसान इस दुनिया में रहेंगे तब तक ये business भी चलते रहेंगे और फ्यूचर में बिजनेस और भी ज्यादा डिमांड बढ़ने वाली है तो आइए जानते हैं business ideas in Hindi के बारे में । 

business ideas in Hindi 2023

दोस्तों यहां हम 7 business ideas के बारे में बताने वाले हैं इसमें से जो आपको अच्छा लगे वो आप कर सकते हैं । 

1.Children Toys

दोस्तों ये एक ऐसा business ides हैं जिसका हमेशा से बहुत ज्यादा पसंद रही हैं और आगे भी बहुत ज्यादा चलेगी । क्योंकि छोटे बच्चे केवल खेलने के लिए खिलौना चाहिए और आज के टाइम में पेरेंट्स भी चाहते हैं की बच्चो के लिए कुछ ऐसे टॉयज बने जिनसे ना सिर्फ टाइम पास हो बल्कि उन्हें बहुत कुछ सीखने को मिले । जब हम खिलौनों की बिजनेस की बात करते है तो हमारे दिमाग में नॉर्मल छोटे खिलौने आते है जो की लगभग हर गली निकट दुकानों पर आसानी से मिल जाते है । 

लेकिन दोस्तों यहां पर छोटे दुकान की बात नही कर रहे है हम बात कर रहे है एक बहुत बड़े business की यदि आपका बिज़नेस माइंडसेट है तो आप इस फील्ड आकर धूम मचा सकते हो । आप आपने एक टीम बना कर कुछ ऐसे टॉयज क्रिएट कर सकते हो जो की ना सिर्फ बच्चो का टाइम पास करवाए । बल्की बच्चो को बेसिक नॉलेज भी दे । उन्हें कुछ नया सीखने को मिले आप डिजिटल टॉयज बना सकते है जिनसे बच्चो का ध्यान स्मार्टफोन से हट कर कुछ क्रिएटिव एक्टिविटीज करने में लगे । और यदि आप इस लेवल की सोच रखते है तो यह business आपके लिए सबसे बेस्ट होगा । 

Most successful small business ideas in India

यह भी सबसे अच्छा business ideas हैं यदि आप इस बिजनेस को करते है तो और सक्सेसफुल हो जाते हैं तो आपको कभी पैसे की आवश्यकता नहीं होगी । 

2.Fashion & clothing industry

दोस्तों आज के टाइम में हर एक आदमी चाहे उसके पास पैसा हो या फिर ना हो लेकिन फीर भी वो आपने पहनावे के साथ कोई compromise नहीं करता । आज कोई भी व्यक्ति नॉर्मल नहीं दिखना चाहता लेकिन ये बात यह भी सच हैं की इस इंडस्ट्री में आज कंपटीशन बहुत ज्यादा बढ़ चुका है । 

लेकिन यदि आपका business माइंडसेट है तो भाई आप इस कंपटीशन का पूरा फायदा उठा सकते हो आज भी जब हम मार्केट में आपने लिए नए कपड़े लेने जाते हैं तो बहुत ज्यादा देखने के बाद हमे एक या दो ड्रेसेस पसंद आती है । और इसकी केवल एक वजह है की हर दुकानदार एक आपने पुराने माल को निकलने के लिए नए माल को छुपा कर रखता है । 

लेकिन कहीं ना कहीं इसी वजह से उनकी सेल्स भी काफी गिर जाती है और लगातार उनके पास पुराने माल का स्टॉक बढ़ने का देखा जाता है आप यदि चाहे तो इस फील्ड में आकर एक अच्छा खासा business चला सकते है । आप लिमिटेड और न्यू स्टॉक के साथ मार्केट उतर सकते है । आप शुरूवात में कुछ डिस्काउंट offers निकाल कर आपने कस्टमर बना सकते है और जब एक बार कस्टमर आपकी services पसंद आ गई तो आप इस फील्ड में अपना खुद का एक ब्रांड बना सकते हैं । 

लेकिन इस पूरे process में आपको लगभग दो से तीन साल टिक कर काम करना होगा । क्योंकि जितनी बड़ी आपकी मंजिल होगी उतनी ही बड़ी चुनौतियों का सामना करना होगा । और जब ने आपने एक बार इस फील्ड में अपना नाम बना लिया उसके बाद आप इतना प्रॉफिट कमा सकते है की अनुमान भी नहीं लगाया जा सकता है । 

ये भी पढ़ें ?

3.Beauty parlour products

दोस्तों इस फील्ड के बारे में आपको कुछ भी बताने की जरूरत नहीं है । क्योंकि हर इंसान इस फील्ड के बारे में अच्छे से जानते है की ब्यूटी पार्लर कितना ज्यादा पैसा होता है लेकिन यहां पर ब्यूटी पार्लर खोलने की बात नहीं कर रहें हैं । हम बात कर रहे है Beauty parlour products के बारे में अकिन मानिए । 

जो प्रोडक्ट मार्केट में हजारों रुपए में तक मिलते है उन्हें बनाने की कॉस्ट केवल कुछ रुपए में होती है बस सरथ सिर्फ इतनी है की उसके लिए आपके पास प्रॉपर मशीन और नॉलेज होनी चाहिए । ब्यूटी पार्लर का business ऐसा है जो की फ्यूचर में और अधिक ग्रो करने है और भी ज्यादा महंगी प्रोडक्ट बनाने वाले है ।

यानि आज भी एक सही टाइम हैं इस फील्ड में जाकर अपनी जगह बनाने का और एक अच्छा खासा प्रॉफिट कमाने का । 

फ्यूचर बिज़नेस आइडियाज

अब में जो business ideas के बारे में बताने जा रहा हुं जो फ्यूचर में आने वाला है । 

4.Drop shipping business

दोस्तों ये बिजनेस खास कर उन लोगों के लिए है जो की एक अच्छी खासी सिटी में रहते हो , यानि एक ऐसी जगह जहां पर ज्यादातर अमीर लोग और पैसे वाले लोग रहते हो , इस business में आपको खुद की कोई शॉप खोल कर स्टॉक इकट्ठा करने जरूरत बिल्कुल भी नहीं है । 

आज डिजिटल टाइम है जिसमे आप अपनी एक application बनवा सकतें है जिसमे लोग अपनी जरूरत चीजे ऑडर करेंगे । और आपकी टीम अपने नजदीकी की मोल और मार्केट से सामना खरीद कर एक सही टाइम पर अनलोगो तक बहुचा देगी । 

अब कई सारे लोगों के माइंड में इस business ideas के बारे में ये सवाल आ सकता है की भाई ऐसा कोन होगा जो हमसे अपने घर का समाना मंगवाए गा तो दोस्त अकीन मानिए आज के समय में हर इंसान फ्री रहना चाहता है । आपनी छोटी मोटी चीजों के लिए मॉल्स में घंटो बर्बाद नही करना चाहता , और इसी चीज का फायदा उठा कर आप अपना एक खुद का business बना सकते हैं। और यह एक ऐसा बिजनेस है जिसके बारे में आज बहुत कम लोग जानते है और बहुत कम लोग ही इस काम को करते है । लेकिन जो भी लोग आज इस business को कर रहे है वो महीने के लाखों रुपए कमाते है । 

Village Business Ideas in Hindi

यदि आप गांव में रहकर एक अच्छा business करने की सोच रहे है तो यह बिजनेस आपके लिए हैं । 

5.Home solar energy setup campany 

दोस्तों ये एक ऐसा बिजनेस हैं जो की फ्यूचर में एकदम से बहुत ज्यादा बम करने वाला है क्योंकि टाइम के अनुसार हर एक चीज इलेक्ट्रिक बनाने लगी हैं । एग्जांपल के लिए न्यू लॉन्च कार, बाइक को देख सकते है और इस बात से आप अंजादा लगा सकते हैं की फ्यूचर में हर एक आदमी चाहेगा । को इसके खुद के घर सोलर एनर्जी सेटअप हो , जिसके उसे हर महीने में महंगे महंगे बिजली की बिल पे ना करने पड़े । और यही वजह है की Home solar energy setup यह business आने वाले समय मे बहुत ज्यादा बम करने वाला है । 

और यदि आप चाहे तो इस business में जा कर अपनी एक अच्छी पकड़ बना सकते है और फ्यूचर में आने वाले इस होम सोलर ट्रेंड को अपना एक बहुत बड़ा business बना सकते हैं । और अच्छा खासा पैसा कमा सकते हैं । 

ये भी पढ़ें ?

6.Electric car & Bike Repair workshop

दोस्तों हर साल इलेक्ट्रिक कार की बिक्री दू गुणी हो रही है यानी आज के टाइम में जयादार लोग अपनी नई कार ये अपनी नई बाइक इलेक्ट्रिक लेना ही पसंद करते हैं। क्योंकि पेट्रोल , डीजल को मुकाबले इलेक्ट्रिक कार यूज करना बहुत सस्ता पड़ता है यानी आने वाले कुछ सालो बाद 100% गाड़ी इलेक्ट्रॉनिक ही होगे , और आप इस बात से आइडिया लगा सकते हैं की इस फील्ड में टीचर के हिसाब से एक अच्छे इलेक्ट्रिक mechanic कितने ज्यादा डिमांड होगी यानि इलेक्ट्रिक गाड़ी रिपेयरिंग की दुकान खोलना आज की टाइम मैं एक सबसे बेस्ट business ideas हैं । इस बिजनेस को खोलने के आपको बेसिक शिक्षा की जरूरत होगी और कुछ ऐसे गैजेट्स की जरूरत होगी जो की इलेक्ट्रिक गाड़ी को रिपेयर करने के लिए जरूरी होते हैं । 

और साथी जब आपका business चलने लग जाए तब आपको कुछ ऐसे मैकेनिक की जरूरत होगी जो की अच्छा खासा काम जानते हो क्योंकि भाई यहां पर हम एक रिपेयरिंग शॉप की बात नहीं कर रहे है हम बात कर रहे हैं एक business setup करने की ओर उसके लिए आपको अपना खुद का माइंड फ्री रखना होगा और एक ऐसी टीम बनानी होगी। जो की आपके शॉप पर अच्छे से काम करे । और यदि आप इस फील्ड में 2023 में भी चला जाते है तो अभी भी बहुत ज्यादा टाइम नहीं निकला है अभी तो बस इस फील्ड की शुरुवात हुई हैं । 

12 महीने चलने वाला बिजनेस

7.Automobile charging station

दोस्तों, इस पूरे business ideas list में से ये एक ऐसा बिजनेस है जो की आने वाले time में 100% चलेगा और बहुत ज्यादा प्रॉफिट कमा कर देगा । जैसे आज के टाइम में पेट्रोल पंप का क्रेज वैसे ही आने वाले दिन में charging station का क्रेज होगा । 

क्योंकि जितना ज्यादा इलेक्ट्रिक गाड़ी बढ़ेंगे तो उन्हें चार्ज करने के लिए उतने ही ज्यादा station की डिमांड होगी । ये एक ऐसा बिजनेस है जिसे सुरु करने के आपको शुरुआत में एक बहुत बड़ा amount लगाना होगा पर जब एक ये business setup हो गया तो आप अगले कई सालों तक इस business में तगड़ा प्रॉफिट बना सकते है । 

और टाइम के साथ -साथ अपना business को अपग्रेड करते हुए आप कुछ सोच कर देखिए आज पेट्रोल पंप चलाने वाले कितना ज्यादा पैसा कमाते है ठीक उसी तरह से आने वाले कुछ सालो बाद मोटो मोबाइल चार्जिंग station के मालिक भी उतना ही पैसा कमाएंगे। 

तो यार ये थे कुछ ऐसे business ideas 2023 जो फ्यूचर में बहुत ज्यादा ग्रो करने वाले है आपको इन 7 business ideas in Hindi में सबसे बेस्ट business ideas कोन सा लगा comment करके जरूर बताना । और आप एक business करना चाहते है या फिर आप एक जॉब करना चाहते हैं comment box में लिख कर जरूर बताना । और इस पोस्ट में आपको कुछ नया सीखने को मिला तो यार पोस्ट को अपने दोस्तो के साथ शेयर करना ना भूलना । 



Related Articles :-