aadhar card kho gaya hai kaise nikale - खोया हुआ आधार कार्ड कैसे निकाले

Author: in December 14, 2022

खोया हुआ आधार कार्ड दोबारा कैसे निकाले?, बिना आधार नंबर के आधार कार्ड कैसे निकाले? , आधार कार्ड खो गया है नंबर याद नहीं है क्या करे? , आधार कार्ड दोबारा बन सकता है , आधार कार्ड खो गया है नंबर याद नहीं है , मोबाइल नंबर से आधार कार्ड निकाले , दोस्तों अगर आपके मन ये सभी सवाल है तो आप हमारे साथ बिल्कुल बने रहे आज में आपको aadhar card kho gaya hai kaise nikale इसके बारे में पूरी जानकारी देने वाला हुं । 


दोस्तों यदि आपका आधार कार्ड खो गया है और आपको आपने आधार कार्ड का नंबर भी पता नहीं है और आपने आधार कार्ड को दोबारा पाना चाहते हैं तो आप इस पोस्ट को ध्यान से पढ़े । जैसा की आप सभी को पता ही है आधार कार्ड सिर्फ एक बार ही बनता है अगर बाए चांस आपका बना हुआ आधार कार्ड खो जाता हैं या फिर चोरी हो जाता हैं तो आप आपने आधार कार्ड की मदद से अपना आधार कार्ड download कर सकते है । 

लेकिन खोया हुआ आधार कार्ड का नंबर ना पता होने से आधार कार्ड निकाल पाना थोड़ा मुश्किल हो जाता है लेकिन इस पोस्ट की मदद से खोया हुआ आधार कार्ड दोबारा पा सकते हैं इसके लिए आपको मेरे दिए गए सभी स्टेप को ध्यान से समझना होगा। 

(Note) जब किसी का आधार कार्ड खो जाता है तो इसे आप 3 तरीके से प्राप्त कर सकते है पहला आधार कार्ड नंबर की मदद से और दूसरा Date Of birth day की मदद से और तीसरा डाक के द्वारा अपना ओरिजनल आधार कार्ड UIDAI के official website से इसके लिए आपको ₹ 50 रुपए की लागत लग सकता है में यहां आपको सभी खोया हुआ आधार कार्ड कैसे निकाल सकते हैं तरीके के बारे में details से बताने वाला हुं । 

आधार कार्ड खो गया है नंबर याद नहीं है कैसे निकालें - नाम से जाने आधार कार्ड नंबर

दोस्तों यदि आप अपना आधार कार्ड का नंबर भूल गए है तो आप इस तरीके से अपना आधार कार्ड का नंबर पा सकते है उसके बाद आसानी से अपना आधार कार्ड डाउनलोड कर पाएंगे । 

Step:1 सबसे पहले myaadhaar.uidai.gov.in के साइट पर जाएं । 

  • अब आपके आधार कार्ड में जो नाम लिखा था पूरा नाम डाले।
  • Enter mobile number : में वहीं मोबाइल नंबर डालेंगे जो आपके आधार कार्ड के साथ लिंक है । 
  • Enter CAPTCHA में जो लिखा है उसे टाइप करें ।
  • अब आपको send OTP पर क्लिक करें । 
  • अब आपके mobile number पर एक ओटीपी सेंड किया जाएगा उस OTP को डायल करने के बाद Submit करें।
  • इतना करते ही आपके mobile number पर एक massage प्राप्त होंगे जिसमें आपके आधार कार्ड की 12 अंक का नंबर भेजा जाएगा । अब आप इस aadhar card की नंबर से अपना आधार कार्ड download कर सकते है । 

आधार कार्ड की मदद से आधार कार्ड डाऊनलोड कैसे करें इसके बारे में हमने आपको पहले बता चुका हैं जो आप ऊपर दिए गए लिंक पर क्लिक करके देख सकते हैं । 

aadhar card kho gaya hai kaise nikale - खोया हुआ आधार कार्ड कैसे निकाले 

दोस्तों अगर आपके आधार कार्ड के साथ मोबाइल नंबर लिंक नहीं है या फिर आपको आपने आधार कार्ड की नंबर पता नहीं है यहां तक की आपके आधार कार्ड में क्या नाम है वो भी पता नहीं है । तो भी आप आसानी के साथ खोया हुआ आधार कार्ड प्राप्त कर सकते है इसके लिए निचे दिए गए स्टेप को फॉलो करें। 

Step: 1 सबसे पहले आपको नजदीकी आधार सेवा केंद्र जाना है और ये कहना है मेरा आधार कार्ड खो हैं और मुझे आधार कार्ड के बारे में कुछ भी नहीं पता है जैसे की आधार नंबर, मोबाइल नंबर, नाम , डेट ऑफ बर्थ डे। 

इतना बोलने के बाद आपके फिंगरप्रिंट के जरिए आपके आधार कार्ड निकाल देगा ध्यान रहे इसके लिए आपको कुछ पैसा देना पड़ सकता है । 

क्या मैं बिना ओटीपी के आधार डाउनलोड कर सकता हूं?

दोस्तों यदि आपको अपना आधार कार्ड नंबर मालूम है और आपके आधार कार्ड के साथ मोबाइल नंबर लिंक नहीं है तो आप online की मदद से अपना आधार कार्ड डाउनलोड नहीं कर सकते हैं लेकिन एक रास्ता है जिसकी मदद से आधार कार्ड द्वारा पा सकते हैं इसके लिए आपको ₹ 50 रुपए देना होगा। 

Step: 1 सबसे पहले आपको आधार के official website myaadhaar.uidai.gov.in पर जाना है । 

  • सबसे पहले अपना आधार नंबर इंटर करना है ।
  • Enter CAPTCHA डालना है । 
  • Send OTP पर क्लिक करना है । 
  • अब आपके समाने payment करने का ऑप्शन आएंगे आपको सिंपली पेमेंट कर देना है । 

PVC aadhar card कैसे ऑडर करे इसकी जानकारी आपको नीचे की साइट मिल जाएगा । ( PVC aadhar card कैसे ऑडर करे

क्या मैं अपना खोया आधार कार्ड कैसे डाउनलोड कर सकता हूं?

खोया हुआ आधार कार्ड download करने के लिए आपके पास आधार कार्ड नंबर और मोबाइल नंबर लिंक होना जरूरी हैं अगर आपके आधार कार्ड के साथ मोबाइल नंबर लिंक है और आप खोया हुआ आधार कार्ड डाउनलोड करना सोच रहे है तो आप नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें । ( खोया हुआ आधार कार्ड डाउनलोड कैसे करें

मोबाइल नंबर से आधार कार्ड कैसे निकाला जाता है?

यदि आपके पास laptop या computer नहीं है तब भी आप आपने फोन की मदद से आधार कार्ड को download या निकाला जा सकता है बस आपको उसकी आइडिया होनी चाहिए। Mobile से आधार कार्ड को कैसे निकाले

बिना आधार नंबर से आधार कार्ड कैसे निकाले?

दोस्तों यदि आपका आधार नंबर नहीं पता है और आपके आधार कार्ड में मोबाइल नंबर लिंक हैं तो आप आसानी के साथ अपना आधार कार्ड का नंबर पता लगा सकते है इसके लिए बस आपको myaadhaar.uidai.gov.in के साइट पर जाना है और अपना पूरा नाम एवं मोबाइल नंबर उसके बाद CAPTCHA code और सेंड OTP पर क्लिक करना होता है । उसके बाद आपके मोबाइल नंबर पर आपके आधार कार्ड की नंबर सेंड कर दिया जाता है । 

क्या आधार कार्ड दोबारा बन सकता है

जब किसी व्यक्ति का एक बार आधार कार्ड बन जाता है तो वो दोबारा आधार कार्ड नहीं बना सकते है । और जब आप आधार सेंटर पर जाते हैं द्वारा आधार कार्ड बनाने के लिए तो वो बना देते है लेकिन कुछ टाइम बाद उसे रिजेक्ट कर देता है । 

क्या नाम से आधार कार्ड निकाल सकते हैं? 

अगर आपको सिर्फ अपना नाम पता है और आप चाहते है खोया हुआ आधार कार्ड कहीं से निकाला सकते है तो इसका जवाब जी हां इसके लिए आपको आधार सेवा केंद्र जाना होगा ।

क्या हम दो आधार कार्ड बना सकते हैं?

जी नहीं आप दो आधार कार्ड नहीं बना सकते है लेकिन आप चाहे तो अपना address जितना मर्जी उतना चेंज करा सकते हैं लेकिन आपका आधार कार्ड नंबर वही रहेगा । 

आधार कार्ड में उम्र कितनी बार चेंज कर सकते हैं?

आधार कार्ड में आप उम्र सिर्फ 2 बार ही चेंज करा सकते है इस लिए ध्यान रहें जब भी आप अपना आधार कार्ड में एज बढ़ाने जाए ध्यानपूर्वक से बढ़ाएं । 

आधार कार्ड कितने दिनों में अपडेट हो जाता है?

आधार कार्ड update होने का टाइम 90 दिन रखा हैं लेकिन यदि आपका आधार कार्ड बन गया हैं और आप उसमे कुछ changing करते है या अपडेट करते है तो 3 दिन के अंदर हो जाता है । जैसे की mobile number update करना, address change करना, डेट ऑफ बर्थ डे चेंज करना , ये सब 3 से 4 दिन में update हो जाता है । 

दोस्तों ये थी आधार कार्ड से जुड़ी महत्पूर्ण जानकारी aadhar card kho gaya hai kaise nikale - खोया हुआ आधार कार्ड कैसे निकाले यदि आपको आज पोस्ट अच्छा लगा तो आपने मित्रों के साथ शेयर करना ना भूले । 




Related Articles :-