Aadhar card Update news: UIDAI ने आधार कार्ड को लेकर किए संशोधन | aadhar card update कैसे करें
प्रत्येक भारतीय नागरिक के लिए आधार कार्ड एक महत्वपूर्ण दस्तावेज है आधार कार्ड सिर्फ एक दस्तावेज ही नहीं बल्कि एक पहचान पत्र है । किसी व्यक्ति लेन देन और सरकारी योजनाओं का लाभ उठाने के लिए आधार कार्ड बेहद important हैं। लेकिन इसका अब गलत इस्तेमाल होने लगा हैं तो नियम भी सख्त किए जा रहे हैं ।
आधार कार्ड अपडेट न्यूज़
भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण यानी की UIDAI के मुताबिक अब आधार कार्ड बनवाने के 10 साल पूरे होने पर इसमें नाम , पता , बायोमेट्रिक पहचान अब update करवाना अनिवार्य हो गया है । अपडेट नहीं करने पर तो राशन, पेंशन जैसी सुविधाएं नहीं मिलेंगे यहीं नहीं जिन लोगो ने 5 साल से आधार नंबर का इस्तेमाल नहीं किया तो आधार नंबर हो जाएगा इनएक्टिव । ऐसे आधार नंबर किसी भी सुविधा से लिंक नहीं हो पाते ।
आधार कार्ड धारक ना तो नया सिम खरीद पाएंगे और ना अन्य प्लेटफार्म पर आधार का ओटीपी वेरीफिकेशन भी नहीं कर पाएंगे । यानी 5, 10 , और 15 साल में आधार अपडेट करवाना अनिवार्य हैं।
DOIT के अधिकारियों के मुताबिक व्यस्क का आधार हर 10 साल और बच्चो का हर 5 साल , 10 और 15 साल में update करना होता है । 5 साल तक के बच्चों के फिंगरप्रिंट , स्कैन नहीं होते हैं। उसके बाद उनके आधार एक्टिव बनाए रखने के लिए बायोमेट्रिक डाटा update करवाना जरूरी होता है ।
बच्चों के चेहरे की आकृति हर पांच साल में बदल जाती है इस लिए उनके आधार कार्ड में उनको फोटो भी update करना जरूरी होता है ।
aadhar card update कहां करवाएं
आधार केंद्र पर biometric update करने से काम हो जाता है 70 साल से ज्यादा अधिक उम्र के लिए लोगों को आधार कार्ड अपडेट कराना जरूरी नहीं हैं।
aadhar card update कैसे करें
आधार कार्ड को ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनो तरह से अपडेट करा सकते हैं। दोस्तों आधार कार्ड update कैसे करे इसकी जानकारी हमने अगले पोस्ट में बताया है जिसका लिंक नीचे मिल जायेगा ।
- आधार कार्ड अपडेट कैसे करें पूरी जानकारी
- आधार कार्ड में नाम चेंज कैसे करे
- आधार कार्ड में डेट ऑफ बर्थ चेंज कैसे करें
आधार कार्ड अपडेट करना का सबसे आसान तरीका आधार पोर्टल के जरिए इसे ऑनलाइन अपडेट किया जा सकता है ।
हालांकि यहां से सिर्फ दस्तावेज के आधार कार्ड पर सीमित अपडेट ही संभव है तो वहीं आधार केंद्रों पर फिंगरप्रिंट, फोटो और रेटिना स्कैन भी अपडेट हो जाता है ।
उन्होंने बताया कि ये सही हैं की आधार नंबर यदि 5 साल में एक बार भी यूज नहीं हुआ हो तो वह काम नहीं करता ऐसे कार्ड को inactive कह सकते हैं ।
हालांकि आधार कार्ड धारक update करवा कर या सुविधा से बच सकता है । आज के समय में आधार कार्ड जरूरत बन चुका है दरअसल ये अगर पास में ना हो तो फिर कई काम अटक सकते है । इस लिए आधार कार्ड का पास में होना जरूरी हैं।
ऐसे में आधार कार्ड को सुरक्षित रखना और इसके गलत इस्तेमाल से बचने के लिए आधार संबंधित नियमो में बदलाव किया गया है उम्मीद है की यह कारगर साबित होगा और आधार के जरिए होने वाले फौजीवाडे रोक लगेगी ।
दोस्तों यदि आप अपना आधार कार्ड को चालु रखना चाहते है तो आप समय- समय पर अपना आधार कार्ड अपडेट करना जरूरी है । तो दोस्तो ये थी आधार कार्ड से जुड़ी कुछ महपूर्ण जानकारियां और आधार कार्ड अपडेट कैसे करे ।