आज के समय में दुनिया में कई जगहों पर कई त्यौहार और मौको का सेलेब्रेशन किया जाता है। कुछ त्यौहार और मौके ऐसे होते है जो केवल एक जगह सेलेब्रेट किये जाते है, कुछ त्यौहार ऐसे होते है जो पुरे शहर या राज्य में मनाये जाते है और कुछ त्यौहार ऐसे होते है जो पुरे देश में मनाये जाते है लेकिन कुछ त्यौहार ऐसे भी है जो पूरी दुनिया में मनाये जाते है और ऐसा ही एक त्यौहार है Happy New Year 2023 जो पूरी दुनिया के साथ पुरे भारत में भी मनाया जाता है।
न्यू ईयर वैसे तो एक त्यौहार नहीं बल्कि एक मौका है लेकिन इसे सेलेब्रेट ऐसे ही किया जाता है जैसे किसी बड़े त्यौहार को किया जाता हो, और किया भी क्यों ना जाये? आखिर हर नया साल आपकी ज़िंदगी में कई नए अनुभव भी लेकर आता है। जल्द ही नया साल शुरू होने वाला है और लोग नए साल के अवसर पर शेयर करने के लिए 'हैप्पी न्यू ईयर शायरी 2023' की तलाश में है और इस लेख में हम आपको कुछ बेहतरीन Happy New Year 2023 Shayari साझा करने वाले है।
Happy New Year 2023 Shayari क्यों शेयर करनी चाहिए?
आज के समय में त्यौहारों और विभिन्न प्रकार के खास मौको पर शायरी आदि साझा करना पसंद करते है लेकिन कई लोग जो इस विषय में अधिक जानकारी नहीं रखते उन्हें समझ नहीं आता की आखिर लोग शायरी क्यों साझा करते है? तो जानकारी के लिए बता दे की आज के सोशल मीडिया के ज़माने में मेसेजेस का महत्त्व काफी ज्यादा बढ़ चूका है और अब के समय में लोगो के लिए यह वर्चुअल मेसेज काफी मायने रखते है। आपके द्वारा भेजे गए ऑनलाइन मेसेज लोगो के सामने आपकी छवि को बनाने या बिगाड़ने का काम भी कर सकते है तो ऐसे में बेहतर यही है की आप हर मेसेज ऐसा भेजे जो लोगो को उच्च स्तर पर प्रभावित करे और उनके सामने आपकी एक बेहतरीन छवि का निर्माण हो।
Happy New Year 2023 आने वाला है और इस मौके पर पूरी दुनिया में सभी लोग एक दूसरे को न्यू ईयर की शुभकामनाए देंगे और क्युकी यह इंटरनेट और सोशल मीडिया का जमाना है तो जाहिर सी बात है की अधिकतर शुभकामनाये डिजिटल माध्यमों पर दी जाएगी। आप भी सोशल मीडिया एप्प्स जैसे की इंस्टाग्राम और फेसबुक व इंटरनेट आधारित मेसेजिंग एप्प्स जैसे की व्हाट्सप्प पर कई लोगो को न्यू ईयर की शुभकामनाए दोगे। लेकिन सामान्य शुभकामना लोगो पर आपका अधिक प्रभाव नहीं डालेगी। उसके लिए आपको थोड़ी क्रिएटिविटी दिखानी होगी और शायरी के साथ लोगो को शुभकामनाए देनी होगी। इससे लोगो में आपका अधिक प्रभाव बनेगा और एक बेहतर छवि निर्मित होगी।
Happy New Year 2023 Shayari
हर साल हर व्यक्ति के लिए कई तरह के नए अनुभव लेकर आता है और यही कारण है की किसी भी नए साल की शुरुआत लोगो के लिए ख़ास होती है। यही कारण है की पूरी दुनिया में नए साल के शुरू होने के मौके को बड़े ही उत्साह के साथ मनाया जाता है और लोग इसे बिलकुल ऐसे मनाते है जैसे यह कोई त्यौहार हो। पूरी दुनिया के साथ हम भी Happy New Year 2023 का मौका सेलेब्रेट करेंगे और फिर इस मौके पर लोगो को शुभकामनाए भी देंगे। अगर आप अपनी शुभकामनाओ को रोचक बनाना चाहते हो तो इसके लिए कुछ बेहतर Happy New Year 2023 Shayari का इस्तेमाल कर सकते हो। अगर आपके दिमाग में कोई शायरी नहीं है, तो इनका इस्तेमाल करे:
"नया साल ये लाये सुख हर बार अपार, नया साल की बेशुमार बधाई हो आपको बार-बार,
हमारी तरफ से तुम्हे नववर्ष की शुभकामनाए प्रिय"
Happy new year 2023
"मुबारक हो मुबारक हो नया साल आया है, ख़ुशी का समाँ सारी दुनिया पे छाया है,
आपको और आपके परिवार को नववर्ष की शुभकामनाये मित्र"
"दिन ब दिन तेरी खुशियाँ हो जायें दोगुनी, मिट जाए तेरी ज़िंदगी से सभी गम,
भगवान रखे तुझे हमेशा खुश और तंदरुस्त, तेरे लिए नया साल हो सुपर वाला हिट"
Happy new year 2023
"अबकी बार ये नया साल मिलकर बनाएंगे, पुरानी सारी लड़ाइयों को इस नए मौके पर भुलायेंगे! नए वर्ष की बहुत बहुत शुभकामनाए मित्र"
"नए रंग हों, नयी उमंग हो, आँखों में उल्लास नया हो, नए गगन को छू लेने का मन हो, हो विश्वास नया और नयी ही कामयाबी हो! नए वर्ष की तुम्हे बहुत बहुत शुभकामनाए मेरे मित्र"
"आपकी अखियो में सजे हैं जो भी सपने, दिल में छुपी हैं जैसी भी इच्छाएं, यह नया वर्ष उन्हें सच कर जाए और कहना चाहते है नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं! नया साल मुबारक हो मेरे यार"
"आगामी यह साल आपके लिए रहे सबसे अच्छा, और ईष्वर आपको और ज़्यादा बनाये कामयाब, आपके लिए हमारी दुआ रहे बरकरार, बधाई हो नए साल की मेरे यार"
Happy new year 2023
"सुख भी हो, समृद्धि भी हो, स्वास्थय भी हो, शांति भी हो,
नए साल के दिनों में आपकी दिनों दिन आपकी तरक्की भी हो,
नए साल की बहुत बहुत शुभकानाए"
"नया साल हो तुम्हारे लिए खास बहुत, हर पल में हो तरक्की से मुलाकात बहुत,
सपने हो जाएं पूरे इस वर्ष में हो ऐसी बात कुछ, मुबारक हो ये नया साल बहुत"
"ज़िन्दगी की एक और नयी रात लाया है नया साल,
दिल में तेरा ही अरमान और है बस तेरे ही खयाल,
ए जान-ए-जान तेरी एक नजर का ही है बस ये सवाल,
करते है तेरा इंतजार हम बेसब्र होकर आज भी देखो,
जिन्दगी की एक और नयी रात, और है ये एक नया साल"
Happy new year 2021 images
"आप हमारे करीब न सही तो क्या हुआ,
पर दिल में तो जरूर रहते हैं,
इसलिए हम भी हर दर्द सहते हैं,
कहीं कोई और आपको हमसे पहले विश न कर दे,
इसलिए हम आपको पहले से विश करते हैं,
और हैप्पी न्यू ईयर कहते है"
Happy new year 2023
"कोई दुःख न हो और कोई गम न हो,
इस साल कोई आंख नम न हो!
कोई दिल किसी का न तोड़े इस साल,
कोई साथ किसी का न छोड़े ना इस साल!
बस प्यार का दरिया बहता रहे,
यह नया साल 2023 किसी त्यौहार से कम न हो"
"हर एक शाम-ओ-सहर मुझे रहता है बस खयाल तेरा,
जान से भी ज्यादा जरूरी है मेरे लिए ये एहसास तेरा,
और क्या मांगे भगवान से हम, हर साल के लिए मिल जाए बस साथ तेरा!
नए साल की बहुत बहुत शुभकामनाए मेरे मित्र"
"बस चारों तरफ हो खुशियां ही खुशियां,
दरवाजे पर सजाइये रंगोली की सौगात,
आपकी जिंदगी में आए सुखो की बारात,
मुबारक हो आपको नया साल बार-बार"
Happy new year 2023
"सदा दूर रहो तुम गम की परछाइयों से
सदा दूर रहो तुम गम की परछाइयों से
सामना न हो तुम्हारा कभी तन्हाईओं से!
हर अरमान हर ख्वाब पूरा हो पूरा तुम्हारा
बस यही दुआ है दिल की गहराइयों से!
नए साल की ढेरो शुभकामनाये मित्र"
💓💓"मिल जाये आपको शुभ संदेश ये मेरा,
धरकर खुशियों का ये सुन्दर वेश,
पुराने साल को अलविदा हैं अब भाई,
आने वाले नए साल की तुमको हार्दिक बधाई"🙏🙏
Happy new year 2023
"फूल खिलेंगे गुलशन में खूबसूरती नज़र आएगी,
बीते साल की खट्टी मीठी यादें संग रह जाएगी,
आओ मिलकर जशन मनाएं नए साल का हँसी ख़ुशी से,
नए साल की पहली सुबह ख़ुशियाँ अनगिनत लाएगी।"
💘💘"सोच किसी अपने से बात करें और अपने किसी को ही याद करें
किया जो फैसला हमने नववर्ष की शुभकामनाएं देने का
दिल ने कहा क्यों न आपसे ही शुरुआत करे"💥💥
Happy new year 2033
"नए साल की पावन बेला में हैं और यही है शुभ संदेश,
हर दिन आप के जीवन में लेकर आये ख़ुशियाँ विशेष"
🙏🙏"आई हैं अब बहारे, नाचे हम और तुम
पास आये अब खुशियाँ और दूर जाए ग़म
चारो तरफ बस नए साल की खुशियाँ हैं छाई
इस नए साल 2023 की आपको भर-भरके बधाई"
Happy new year 2023👈👈
"आपकी राहों में फूलों को बिखेरता लाया है यह नया साल"
महकी हुई बहारों की खुशबू लाया है यह नया साल,
इस नए साल की बहुत बहुत बधाई हो मेरे यार"
"फ़िर न सिमटेगी कभी यह मोहब्बत जो बिकर जायगी,
जिन्दगी नहीं है कोई जुल्फें जो फिर से संवर जायगी,
नए साल में थाम लेना उसका हाथ जो करता है प्यार तुमसे,
ये जिन्दगी ठहरेगी नहीं, ये तो यु ही गुजर जायेगी"
💕💕"हर सप्ताह के सातो दिन हों मंगलकारी,
साल के तीन सौ पैसठ दिन हों शुभ फलकारी
सुख-समृद्धी और सफलताएँ चुमें कदम तुम्हारी,
नववर्ष में है तुम्हारे लिए यह शुभकामनाएँ हमारी"💕💕
"सबके लिए हो मंगलमय, नए वर्ष का यह एक-एक पल,
भविष्य हो स्वर्णिम और सुखद, सबके लिए हो ये उज्जवल कल
नववर्ष की बहुत बहुत शुभकामनाए हो मित्र"
Happy new year 2023
"आने वाला यह साल रहे आपके लिए सबसे अच्छा,
सुख सम्रद्धि की कोई कमी ना हो,
दिन ब दिन करो तुम तककि, बनो मजबूत
जिससे तुम ना लड़ पाओ, ऐसी समस्या बनी ना हो"
"सजे हुए है आपकी आखो में जो भी सपने,
और दिल मे छुपी हुई है जो भी अभिलाषा,
यह नव वर्ष उन सभी को सच कर जाए,
आपके लिए यही है हमारी शुभकामनाएं"
👌👌"करते है दुआ की कामयाबी के हर शिखर पर आपका नाम हो,
आपके हर एक बढ़ते कदम पर दुनिया का सलाम हो,
अपनी हिम्मत के साथ हर एक मुश्किल का सामना करो आप,
आये ऐसा दिन, जब वक्त भी आपका गुलाम हो"👍👍
naya saal ki shayari 2023
"भूल जाओ तुम बीते हुए कल को,
दिल में बसा लो अब आने वाले पल को,
क्युकी खुशियां लेकर आयेगा ये नया आने वाला कल
नव वर्ष की आपको बहुत बहुत बधाईया"
😐😐"आपकी आँखों में है सजे ये जो भी सपने
और दिल में आपके छुपी हैं जो भी अभिलाषाएं
यह नया वर्ष कर जाये उन सभी को सच
यह है बस हमारी शुभकामनाए"😅😅
"आई हैं बहारे और नाचे हम और तुम
पास आये सब खुशियाँ और दूर जाए ये ग़म
चारो तरफ नए साल की खुशियाँ हैं छाई
आपको इस रंगीन नए साल की ढेरो बधाई"
Happy new year 2023
"नए वर्ष की इस पावन बेला में है यही सुख सन्देश,
हर दिन आये ये आपके जीवन में लेकर विशेष,
आप और आपके सम्पूर्ण परिवार को,
नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं"
"अब जब तक तुमको ना देखूं,
मेरे इस दिल को करार ना आएगा,
तूम बिन तो जीवन में हमारे,
इस नए साल का ख्याल नहीं आएगा"
"देखो, शेर कभी छुपकर शिकार नहीं करते,
समझो, बुज़दिल कभी खुलकर वार नहीं करते,
और हम है वो जो “हैप्पी न्यू इयर” बोलने
के लिए जनवरी का इंतज़ार नहीं करते"
"आँखों में आपके सजे है जो भी गहरे सपने,
और दिल में छुपी है जो खूबसूरत अभिलाषाएं!
यह नया वर्ष उन्हें जल्दी से सच कर जाए,
हमारी आपके लिए यही है शुभकामनाए"
happy new year shayari in hindi 2023
"अब भुलाकर सारे दुःख भरे पल;
बस दिल में बसा लो आने वाले कल को;
खूब मुस्कुराओ खुल कर चाहे जो भी हो पल;
क्युकी नया साल लेकर आ रहा है खूब खुशीयो के पल"
Happy new year 2023
"जब तक तुमको ना देखूं,
मेरे दिल को करार ना आएगा,
तुम बिन तो जिंदगी में,
नए साल का ख्याल भी नहीं आएगा"
😀😀"न्यू ईयर यु ही दिल से मनाये
भीतर छिपी अच्छाई को जगाये
जो रह जाते है खुशियों से अनजान
उन तक इस नववर्ष की ख़ुशी पहुचाये"💛💛
"फूल है गुलाब का तो यु ही सुगंध लीजिए
पहला दिन है नये साल का तो आनन्द लीजिए"
"ज़िन्दगी की एक नई रात है और नया साल है,
दिल में तेरा ही अरमान है और तेरे ही खयाल है,
मेरे लिए तो यह मौका बस तेरी एक नजर का सवाल है,
तेरा इंतजार करते है हम आज भी देख लीजिये,
जिन्द्गति की एक नई रात है और नया साल है"
"गुलों की शाख से ये खुशबू चुरा के लाया हैं,
गगन के पाँव से ये घुंघरू चुरा के लाया हैं।
थिरकते कदमो से आया हैं आज ये नया साल
जो तुम्हारे लिए देखो सुन्दर खुशियाँ चुरा के लाया हैं"
"आपके सारे गम को आज खुशियों में तोल दूँ
अपने सारे राज़ को आपके सामने खोल दूँ
कोई बोल ना दे मुझसे पहले तुमसे
इसलिए सोचा क्यों न आज ही
सबसे पहले हैप्पी न यु ईयर बोल दू"
Happy new year 2023
💟💟"हस गुजरेगा साल नया हमें यह एतवार हैं !
बसे परदेश तो क्या हुआ, नहीं कम प्यार हैं !!
ख़्वाब ना देखो ज्यादा, आवाज़ रहता जिगर ख़याल हैं !
मिलेगी इजाजत अगर जानेमन, लौट पहनाना बाँहे हार हैं"💟💟
"सदा दूर रहो तुम इन ग़म की परछाइयों से
सामना न हो तुम्हारा कभी तन्हाईओं से!
हर अरमान और हर ख्वाब पूरा हो आपका
यही दुआ है अब इन दिल की गहराइयों से!
नव वर्ष 2023 की हार्दिक शुभकामनायें आपको प्यार से"
"दस्तक दी है और किसी ने कहा सपने लाया हूँ,
खुश रहो आप हमेशा बस ये दुआ लाया हूँ!
नाम है मेरा एसएमएस,
आपको नया साल अब विश करने आया हूँ
नए साल की हार्दिक की शुभकामनायें"
Happy new year 2023 shayari
"कुछ अपनों को पराया तो
कुछ परयो को अपना कर गया,
देखते ही देखते इस तरह कुछ
एक और साल गुज़र गया,
नए साल की खूब शुभकामनाए मित्र"
"नया सवेरा अब एक नई किरण के साथ हो,
नया दिन अब एक प्यारी मुस्कान के साथ हो
आपको इस नए साल की खूब मुबारक हो,
और मेरी ढेर सारी दुआओं के साथ हो"
Happy New Year 2023 Shayari
"आई हैं बहारे और नाचे हम और तुम,
पास आये खुशियाँ, अब दूर जाए ग़म।
चारो तरफ नववर्ष की खुशियाँ हैं छाई
नव वर्ष 2023 की आपको खूब बधाई"
"लम्हां-लम्हां यह सारा वक्त गुजर जाएगा
एक दिन बाद नया साल भी आएगा
आज ही कर देता हु आपको विश में
वरना आपको बधाई देने का मौका
हमसे पहले कोई और ले जायेगा,
नववर्ष की हार्दिक शुभकामनाए मित्र"
Happy new year 2023
👉"लक्ष्मी का हाथ हो और सरस्वती का साथ हो
गणेश का निवास हो और लक्ष्मी के आशीर्वाद से
आपके जीवन में प्रकाश खूब ही प्रकाश हो
नए साल की खूब शुभकामनाए मित्र"👈
😥😥“फूल खिलेंगे गुलशन में खूबसूरती नज़र आएगी अब,
बीते साल की खट्टी मीठी यादें संग रह जाएगी अब,
आओ मिलकर जशन मानते है नए साल का ख़ुशी से,
नए साल की नई सुबह ये ख़ुशियाँ अनगिनत लाएगी"☺☺
"आपके लिए दुआ है हमारी कि इस नये साल
कि हर सुबह आपकी ढेर सारी उम्मीद जगायें,
दोपहर हर विश्वास दिलाये और हर शाम खुशिया लाये,
और हर रात सुकून से भरी हो, जीवन में कोई कमी ना आये,
नये साल की हार्दिक शुभकामनाएं हो मित्र"
"नए रंग हों और नयी उमंगें हो, आँखों में हो उल्लास नया,
नए से इस आसमान को छू लेने का मन में हो विश्वास नया,
नए वर्ष में चलते हुए पुराने मौसम का हम बदलें रंग,
नयी बहारें लेकर आ जाये जीवन में मधुमास सा नया,
नए वर्ष की हार्दिक बधाईया हो मित्र"
"चन्द्रमा को हो उसकी चांदनी मुबारक,
आकाश को हों उसके सितारे मुबारक
और हमारी तरफ से हो
आप सबको यह नया वर्ष मुबारक"
Happy new year 2023
Wish you Happy New Year 2023
"भवरें झूमते है जब तक,
फूलों की डाल पर,
देता रहूँगा लगातार शुभकामनाएँ,
आपको हर नए साल पर,
नए साल की हार्दिक शुभकामनाये हो मित्र"
"नई-नई मुलाकात में हुआ कुछ ऐसा एहसास,
उनके प्यार के दो लफ्ज थे बहुत से खास,
आखिरी मुलाकात में था कहना कुछ तो उनसे,
हम सोचते रह गए और गुज़र गया ये साल"
"दिल में बसाओ जो आने वाला कल,
खूब हंसो और खूब हंसाओ
चाहे जो भी हो पल,
भरपूर खुशियां लेकर आयेगा
यह नया आने वाला कल!
नए साल की खूब खूब बधाईया"
Happy new year shayari
🙏🙏"हमसे पहले ना कोई और कर दे Wish!
इसलिए सबसे पहले हम आपको,
कर रहे हैं मन से खूब Wish!
Happy New Year 2023"🙏🙏
👉👉"मिजाज मस्ती का और खुशहाल नया लाया है,
सुहाने ख्वाब का यह कमाल नया लाया है,
दिलो की ख्वाहिशों को देना और हवा,
तुम्हारे वास्ते यह नया साल आया है
नववर्ष की ढेर सारी शुभकामनाये हो मित्र"👌👌
"अपने से छोटे को तूम,
अपने से बड़े को आप कहते है,
नया साल मुबारक हो तुम्हे,
सभी से खुलकर ये बात कहते है
नववर्ष की ढेर साड़ी शुभकमनाएं हो मित्र"
"दुआ है की कामयाबी की,
की हर शिखर पर आपका नाम होगा,
आपके हर कदम पर
इस पूरी दुनिया का सलाम होगा,
हिम्मत से मुश्किलों का करो सामना,
हमारी दुआ है की एक दिन,
वक्त भी आपका गुलाम होगा,
नए साल की खूब खूब बधाई"
"हमे तुम्हारे ख्वाबों से प्यार है इतना
की खुदको उनके लिए निसार कर दू,
करू प्यार में तुझसे इतना,
और अपना ये नया साल तेरे नाम कर दू,
नए साल की खूब शुभकामनाये हो मित्र"
👊👊"अपने से छोटे को तूम,
अपने से बड़े को आप कहते है,
नया साल मुबारक हो तुम्हे,
सभी से खुलकर ये बात कहते है
नववर्ष की ढेर साड़ी शुभकमनाएं हो मित्र"👌👌
"उदास मौको की कोई याद ना रखना अब,
तूफ़ान में भी अस्तित्व अपना संभालें रखना अब,
किसी के जीवन की खुशी हो तूम,
बस यही सोचकर तूम अपना ख्याल रखना अब,
नए वर्ष की ढेर सारी शुभकामनाये मित्र"
Happy new year 2023
"भगवान करे की ये नया साल
आपको जम कर रास आ जाये,
जिसे आप चाहते हैं दिल से,
वो आपके पास ही आ जाये,
आप सारा साल जाए ना कंवार,
आपका रिश्ता ले कर
अब आपकी सास ही आ जाये,
नया साल मुबारक हो मेरे मित्र"
"मुबारक हो तुम्हें भी नए साल का यह नया महिना,
इस साल तुम्हारा दामन जमकर खुशियों से भर जाये,
बस ये दुआ हैं हमारी की,
जो भी तूम माँगों भगवान से, वो तुम्हें मिल जाये,
नववर्ष की हार्दिक शुभकामनाये मेरे मित्र"
💘💘"कुछ इस तरह से नए साल की शुरूआत होगी,
चाहत अपनों की हर किसी के साथ होगी,
न फिर गम की कोई भी यहाँ बात होगी,
क्योंकि नए साल में केवल खुशियों की ही बरसात होगी,
नए साल की खूब खूब बधाई हो मेरे मित्र"💕💕
"इस नए साल अबकी बार खुशियों की बरसात हों,
प्यार के दिन हो और प्यार भरी ही रात हों,
सभी नफरते और रंजिशे मिट जाये सदा के लिए,
सभी के दिलों में ऐसी ही चाहत हों,
नए साल की ढेर सारी शुभकामनाये मित्र"
"सब ग़मों को भुला दिया जाये,
एक नयी शुरूआत की जाए,
नयी उम्मीदों का सागर हैं,
चलो अब कुछ अच्छा काम किया जाये"
Happy new year 2023 shayari
निष्कर्ष!
इस दुनिया में हर साल कई तरह के अलग अलग त्यौहार मनाये जाते है जो सभी अलग अलग जगहों पर वहां की मान्यताओं के अनुसार मनाये जाते है लेकिन उनमे से कुछ त्यौहार या फिर कहा जाये तो मौके ऐसे भी होते है जो किसी एक देश या जगह पर नहीं बल्कि पूरी दुनिया में सटीक रूप से मनाये जाते है। ऐसा ही एक मौका है नया वर्ष! नये वर्ष के मौके पर कोई एक जगह या कोई एक देश नहीं बल्कि पूरी दुनिया ही सेलेब्रेशन करती है और इस दौरान लोग एक दूसरे को 'Happy New Year 2023 Shayari' भी भेजते है। यही कारण है की हमने यह लेख तैयार किया है जिसमे हमने काफी सारी एक से बढ़कर एक 'हैप्पी न्यू ईयर शायरी 2023' साझा की है। इन शायरियो को आप आसानी से अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर साझा कर सकते है या फिर व्हाट्सप्प आदिमाध्यमो के द्वारा प्रत्यक्ष तौर पर लोगो को शेयर कर सकते है। इस तरह से आप इसका सटीक रूप से आनंद ले पाएंगे।
No comments:
Write comment