15 अगस्त पर शायरी हिंदी में 2021 - Independence Day Shayari 2021
हेल्लो दोस्तों नमस्कार , आप सभी को पता ही 15 अगस्त कुछ ही दिन में आने वाला है । हर साल की तरह इस साल भी 15 अगस्त को बड़े उत्साह के साथ मनाया जाएगा । जब हमारा भारत आजाद नहीं था तो अंग्रेजों की गुलामी चलती है लेकिन कई साल गुलामी करने के बाद 15 अगस्त 1947 आखिर आज़ाद मिल ही गयी । उसके बाद आज तक 75वें स्वतंत्रता दिवस पर हम आपके साथ साझा कर रहे । 15 अगस्त पर शायरी हिंदी में 2023 अगर आप किसी को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामना देना चाहते तो आप Independence Day 2023, 15 August Shayari in Hindi को पढ़ दे सकते है ।
15 अगस्त पर शायरी, स्वतंत्रता दिवस पर शायरी - 15 August Shayari in Hindi, Independence Day Shayari 2023
15 अगस्त पर भाषण हिन्दी में Pdf ,15 अगस्त की देशभक्ति शायरी ,15 अगस्त पर शायरी फोटो ,देश की आजादी पर शायरी ,स्वतंत्रता दिवस पर शायरी 2023 ,स्वतंत्रता दिवस पर उर्दू शायरी ,15 अगस्त पर जोशीला भाषण , स्वतंत्रता दिवस पर वीर रस की कविता, 15 अगस्त पर निबंध हिंदी में ,15 अगस्त के ऊपर शायरी ,15 अगस्त की बधाई शायरी ,15 अगस्त पर कविता बोलने के लिए, 15 अगस्त पर निबंध हिंदी में,15 अगस्त केऊपर शायरी, 15 अगस्त की बधाई शायरी, 15 अगस्त पर कविता बोलने के लिए,15 अगस्त पर भाषण हिन्दी में Pdf
15 august par bhashan hindi me , 15 August ki deshbhakti shayari , 15 August par shayari photo , desh ki azadi par shayari 2023 , Independence day par shayari , 15 August par nibandh , 15 august ke upar shayari , 15 august ki badhayi , 15 August par kavita bolne ke liye , 15 August par nibandh ,
15 अगस्त पर शायरी हिंदी में 2023
( 1 )
दे सलामी इस तिरंगे को जिससे तेरी शान है
सर हमेशा ऊचां रहना जब तक मुझमे जान हैं ।
( 2 )
ना पूछो जमाने से कि क्या हमारी कहानी है ।
हमारी पहचान तो बस इतनी है की हम हिंदुस्तानी है ।
( 3 )
ना सरकार मेरी है ,
ना रोब मेरा हैं ,
ना बड़ा सा नाम मेरा है ,
मुझे एक छोटी - सी बात का गौरव है ,
की में हिंदुस्तान का ….. ओर हिंदुस्तान मेरा हैं ।
( 4 )
काले गोरे का भेद नहीं,
इस दिल से हमारा नाता है,
कुछ और न आता हो हमको,
हमें प्यार निभाना आता है।
(5)
धरती सुनहरी अंबर नीला हर मौसम रंगीला,
ऐसा देश है मेरा।
(6)
कुछ नशा तिरंगे की आन का है,
कुछ नशा मातृभूमि की शान का है,
हम लहरायेंगे हर जगह ये तिरंगा,
नशा ये हिन्दुस्तान का सम्मान का है।
(7)
जमाने भर में मिलते है आशिक कई,
मगर वतन से खूबसूरत कोई कफन नहीं होता,
नोटों में लिपट कर और सोने में लिपटकर मरे है कई,
मगर तिरंगे से खूबसूरत कोई कफन नहीं होता।
(8 )
दे सलामी इस तिरंगे को,
जिससे तेरी शान है,
सर हमेशा ऊँचा रखना इसका,
जब तक दिल में जान है।
(9)
दे सलामी इस तिरंगे को,
जिससे तेरी शान है,
सर हमेशा ऊँचा रखना इसका,
जब तक दिल में जान है।
(10)
ये बात हवाओं को भी बताये रखना,
रौशनी होगी चिरागों को भी जलाये रखना,
लहू देकर जिसकी हिफाजत की हमने,
ऐसे तिरंगे को सदा दिल में बसाये रखना।
( 11)
आजाद भारत के लाल है हम,
आजाद शहीदों को सलाम करते हैं।
(12)
दुश्मन की गोलियों का सामना हम करेंगे,
आजाद है आजाद ही रहेंगे।
(13)
नजारे नजर से ये कहने लगे,
नयन से बड़ी कोई चीज नहीं,
तभी मेरे दिल ने ये आवाज दी,
वतन से बड़ी कोई चीज नहीं।
(14)
स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं
15 अगस्त शायरी हिंदी में
ना जियो धर्म के नाम पर,
ना मरो धर्म के नाम पर,
इंसानियत ही है धर्म वतन का,
बस जियो वतन के नाम पर।
15 अगस्त शायरी हिंदी में
कुछ नशा तिरंगे की आन का हैं
कुछ नशा मातृभूमि की शान का हैं
हम लहरायेंगे हर जगह ये तिरंगा
नशा ये हिन्दुस्तान की शान का हैं
15 August Ki Shayari hindi me
आजादी की कभी शाम नहीं होने देंगे
शहीदों की कुर्बानी बदनाम नहीं होने देंगे
बची हो जो एक बूंद भी लहू की
तब तक भारत माता का आँचल नीलाम नहीं होने देंगे
स्वतंत्रता दिवस पर शायरी 2023
भारत का वीर जवान हूँ मैं
ना हिन्दू, ना मुसलमान हूँ मैं
जख्मो से भरा सीना हैं मगर
दुश्मन के लिए चट्टान हूँ मैं
भारत का वीर जवान हूँ मैं
स्वतंत्रता दिवस की शायरी
खुशनसीब हैं वो जो वतन पर मिट जाते हैं
मरकर भी वो लोग अमर हो जाते हैं
करता हूँ उन्हें सलाम ए वतन पे मिटने वालों
तुम्हारी हर साँस में तिरंगे का नसीब बसता है
स्वतंत्रता दिवस पर शायरी फोटो Swatantrata Diwas images Shayari
स्वतंत्रता दिवस शायरी इन हिंदी
इतनी सी बात हवाओं को बताए रखना
रोशनी होगी चिरागों को जलाए रखना
लहू देकर की है जिसकी हिफाजत हमने
ऐसे तिरंगे को दिल में हमेशा बसाए रखना
Swatantrata Diwas Par Shayari hindi mai
स्वतंत्रता दिवस पर शायरी Download
ना जियो धर्मं के नाम पर
ना मरो धर्मं के नाम पर
इंसानियत ही है धर्मं वतन का बस जियो वतन के नाम पर
स्वतंत्रता दिवस का शायरी
हम आजाद हैं, ये आजादी कभी छिनने नहीं देंगे
तिरंगे की शान को हम कभी मिटने नहीं देंगे
कोई आंख भी उठाएगा जो हिंदुस्तान की तरफ
उन आंखों को फिर दुनिया देखने नहीं देंगे
15 August Desh Bhakti Shayari in Hindi
मुझे तन चाहिए ना धन चाहिए,
बस अमन से भरा यह वतन चाहिए,
जब तक जिंदा हूं मातृभूमि के लिए,
और जब मरू तो तिरंगा कफन चाहिए।
15 अगस्त पर जोशीली शायरी
खुशनसीब है वे जो वतन पर मिट जाते हैं,
मरकर भी वो लोग अमर हो जाते हैं,
करता हूं उन्हें सलाम ए वतन पर मिटने वालों,
तुम्हारी हर सांस में तिरंगे का नसीब बसता है।
१५ अगस्त स्पेशल शायरी
इश्क तो करता है हर कोई,
महबूब पर मरता है हर कोई,
कभी वतन को महबूब बना कर देखो,
तुझ पर मरेगा हर कोई।
15 August Shayari Image in hindi
मैं भारत का हर दम सम्मान करता हूं,
यहां की चांदनी मिट्टी का ही गुणगान करता हूं,
मुझे चिंता नहीं स्वर्ग जाकर मोक्ष पाने की,
तिरंगा हो कफन बस यही अरमान रखता हूं।
स्वतंत्रता दिवस पर शहीदों के सम्मान में शायरी
चलो फिर से वो नजारा याद कर लें,
शहीदों के दिल में थी जो ज्वाला वो याद कर लें,
जिसमें बहकर आजादी पहुंची थी किनारे पर,
बलिदानियों के खून की वो धारा याद कर लें।
स्वतंत्रता सेनानियों को नमन शायरी
गुलाम बने इस देश को आजाद तुमने कराया है,
सुरक्षित जीवन देकर तुमने कर्ज़ अपना चुकाया है,
दिल से तुमको नमन है करते,
ये आजाद वतन जो दिलाया है।
स्वतंत्रता दिवस Ki Shayari
गूंज रहा है दुनिया में भारत का नगाड़ा
चमक रहा आसमान में देश का सितारा
आजादी के दिन आओ मिलकर करें दुआ
की बुलंदी पर लहराता रहे तिरंगा हमारा
*****
स्वतंत्रता दिवस पर देशभक्ति शायरी
ए मेरे वतन के लोगों तुम खूब लगा लो नारा
यह शुभ दिन है हम सब का लहरा लो तिरंगा प्यारा
पर मत भूलो सीमा पर वीरों ने है प्राण गंवाए
कुछ याद उन्हें भी कर लो जो लौट के घर ना आए
*****
भारत का स्वतंत्रता दिवस शायरी
भारत माता तेरी गाथा सबसे ऊँची तेरी शान
तेरे आगे शीश झुकाएं दे तुमको हम सब सम्मान
*****
स्वतंत्रता दिवस Love Shayari
आन देश की शान देश की, देश की हम संतान हैं
तीन रंगों से रंगा तिरंगा, अपनी ये पहचान है
स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं
Happy 75th Independence Day 2023
आओ देश का सम्मान करें,
शहीदों की शहादत याद करें,
एक बार फिर से राष्ट्र की कमान,
हम हिंदुस्तानी अपने हाथ धरे,
आओ स्वतंत्रता दिवस का मान करें।
दुनिया का सबसे प्यारा देश
तिरंगा लहरायेंगें,
भक्ति गीत गुनगूनायेंगें,
वादा करो इस देश को,
दुनिया का सबसे प्यारा देश बनायेंगें।
दोस्तो इसी के साथ फिर से आप सभी को हमारी तरफ से 15 अगस्त की 2021 की हार्दिक शुभकामनाएं। ओर दोस्तो प्लीज कैसी लगी आपको हमारी 15 अगस्त पर शायरी हिंदी में 2023 - Independence Day Shayari 2023 कमेंट में जरूर बताएं दोस्तो इसी के साथ आप सभी लोंगो का तह दिल से धन्यवाद।