facebook story download app | facebook story download करने का आसान तरीका 2023
दोस्तों आज के इस पोस्ट में आपको बताने वाला हूं facebook story download app के बारे में दोस्तों आज के मौजूदा दौर में social media का इस्तेमाल हर व्यक्ति कर रहा है । अपना story , video , reals , images friends के साथ शेयर करने के लिए लेकिन क्या आपको पता है Facebook पर आप जो स्टोरी डाल रहे है उसे download कैसे किया जाता है नहीं ना तो आइए जानते facebook story download with music , facebook story download kaise kare .
Facebook Story Download app ( facebook story download )
फेसबुक स्टोरी डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले आपको एक ऐप की जरूरत होगा जिसका नाम video downloader for Facebook हैं ये ऐप आपको प्ले स्टोर पर मिल जाएगा । Facebook Story Download app को कैसे इस्तेमाल करना है facebook story download करने के लिए इसकी जानकारी नीचे दिए गए हैं ।
facebook story download online
- Facebook story download करने के लिए प्ले स्टोर पर जाएं उसके बाद video downloader for Facebook App को डाउनलोड करें ।
- ऐप डाउनलोड होने के बाद set-up करना होता है इसके लिए continue पर क्लिक करेंगे।
- फिर GO IT पर क्लिक करेंगे।
- अब आपको अपना Facebook account login करने को बोला जाएगा login पर क्लिक करेंगे ।
- अब यहां पर अपना Facebook I'd or password enter करे और फिर login पर क्लिक करेंगे।
- फिर Go to news feed के button पर क्लिक करेंगे।
- अब आप ओरिजिनल फेसबुक app पर जाएं । उसके बाद जिस भी story को डाउनलोड करना है उस पर क्लिक करे और फिर 3 डॉट पर क्लिक करते copy link to share this story पर क्लिक करेंगे ।
- अब आप जिस ऐप को डाउनलोड किया है उस पर जाएं और जो लिंक कॉपी किए थे यहां पर पेस्ट करे और फिर download पर क्लिक करेंगे।
- इतना करते ही आपके जितने भी Facebook friends हैं उसका सभी story यहां दिख जाएगा। इनमें से जिस भी story को डाउनलोड करना है उस पर क्लिक करेंगे और उसके बाद SD video download पर क्लिक करते ही आपका story आपके मोबाइल पर save हो जाएगा ।
facebook story download link
दोस्तों में आपके जानकारी के लिए बता दूं आप फेसबुक स्टोरी को google द्वारा डाउनलोड नहीं कर सकते है क्योंकि जितने भी Facebook story हैं सब प्राइवेट है और गुगल प्राइवेट चीजों को download करने की अनुमति नहीं देती हैं जिसके चलते Facebook story download नहीं कर सकते है । फेसबुक स्टोरी डाउनलोड करने का एक मात्र तरीका है Facebook Story Download app की मदद से स्टोरी डाउनलोड कर सकते है ।
facebook story download with music
यदि आप Facebook story voice के साथ डाउनलोड करना चाहते है तो ऊपर दिए गए स्टेप की मदद से facebook story download with music के साथ डाउनलोड कर सकते है ।
Conclusion
Facebook story download kaise kare और facebook story download करने वाला ऐप कोन सा है इस पोस्ट पोस्ट के माध्यम से आपने जान गया होगा हम उम्मीद करता हूं मेरे बताए गए तरीके से Facebook story download कर लिए होंगे ।
ये भी पढ़ें?
- YouTube video download कैसे करें ?
- Facebook video download कैसे करें ?
- Instagram video download कैसे करे ?