चाणक्य नीति : ये 7 बाते किसी के साथ share मत करें | बुद्धिमान लोग ये बाते किसी को नहीं बताते है
दोस्तों बचपन से हम सुनते आ रहे है कि अगर हम दुख में हैं तो हमें अपना दुख किसी के साथ शेयर कर लेना चाहिए किसी के साथ अपनी दुख और अपनी दिल की बात साझा करने से हमारा दिल हल्का हो जाता है और दुख आधा हो जाता। लेकिन आजकल की मॉडर्न लाइफस्टाइल में इसका बिल्कुल उल्टा है। आजकल अगर हम अपने दिल की बात किसी से कहते हैं तो और भी मुसीबत में पड़ सकते हैं।
क्योंकि जिन्हें हम दोस्त समझते हैं, वह कब हमारे दुश्मन हो जाए, पता नहीं चलता। हम यह सोचते हैं कि हम बिल्कुल पीसफुल लाइफ जी रहे हैं। हमें किसी से खतरा नहीं है। लेकिन हम यह गलत सोचते हैं। आज भी ऐसे लोग हैं जो आपकी बातों का आप की कमजोरी का आपकी सोच का फायदा उठा सकते हैं। आज की दुनिया बहुत खतरनाक है दोस्त अपने मतलब के लिए लोग कुछ भी कर सकते हैं तो चलिए जानते हैं। उन 7 बातों के बारे में जिन्हें आपको किसी से भी शेयर नहीं करना है। चाहे वह आपका करीना दोस्त क्यों न हो ,
ये 7 बाते किसी के साथ share मत करें
1.अपनी घर की बाते किसी के साथ शेयर न करें?
दोस्तों हमें अपने घर की बातें या अपने जीवन साथी के साथ की गई बातों को किसी के साथ शेयर नहीं करना चाहिए। हम किसी को अपना समझ कर अपने दिल की बात अपने परिवार की बात बता तो देते हैं, लेकिन बाद में हमें दिक्कत होती है क्योंकि इससे आपकी बदनामी हो सकती है। आपके परिवार की बदनामी हो सकती है। आप वो बात एक को बताते हो और ये बात चार लोगों तक पहुंच जाएगी। आपको पता भी नहीं चलेगा।
इसलिए सतर्क रहे रामायण में भी डिविजन ने राम जी साथ दे कर भले ही अच्छाई की हो , धर्म का साथ दिया पर आज उन्हें लंका ढाई के नाम से जानते हैं उनके नाम पर ताने दिए जाते है ।
2.अपनी इनकम और बैंक बैलेंस किसी को ना सेट करें ?
अपनी इनकम और बैंक बैलेंस के बारे में किसी को भी मत बताओ, इसके दो कारण हैं। पहला कारण अगर आप कम कमाते हो तो लोग आप को कमजोर समझेंगे और आप से दूरी बनाकर रखेंगे। की क्या पता इसे कब पैसे की जरूरत पड़ जाए और ये पैसे मांगने आ जाए । और दूसरा कारण है अगर आप ज्यादा पैसे कमाते हैं तो लोग आपके पास एक उम्मीद लेकर आएंगे। हेल्प मांगेंगे। दोस्तो में ये नहीं कहता हुं की आप हेल्प मत करों हेल्प करो लेकिन एक हद तक।
और आजकल के सेल्फिश लोगों के बीच ऐसा भी हो सकता है कि वह आपके पैसे के लिए ही आपसे दोस्ती कर रहे हैं। ऐसे में आप कंफ्यूज हो सकते हो कि आपका सच्चा दोस्त कौन है और मतलबी दोस्त कौन बी केयरफुल अपनी इनकम और बैंक बैलेंस का किसी को पता मत लगने दो।
3.पुरानी गलतियां और फ्यूचर प्लान किसी को मत बताओ ?
अक्सर ऐसा होता है कि हम किसी को अपना समझ लेते हैं और उसे अपने पास्ट का पूरा इतिहास बता देते हैं और होता क्या है, कुछ दिन आपकी उससे दोस्ती नहीं रहती। फिर आप याद करते हो यार। मैंने कौन सी बात उसे बता दी। मैंने तो उसे वह वाली बात बता दीजिए। फिर आपको दुख होता है। और आप पछताते हो की मेने ऐसा क्यों किया ऐसा ही अपने फ्यूचर प्लान के बारे में है उसके बारे में भी आप किसी को कुछ मत बताओ। आज आप अपने फ्यूचर प्लान किसी के साथ शेयर करते हो और मान लो किसी कारण बस आप सक्सेस नहीं होते तो वही लोग आपको ताने मारेगी। आपकी बेइज्जती करेंगे। उन्हें लगेगा की ये बात लंबी लंबी फेंकने वाला इंसान है। आपको नेगेटिव और पॉजिटिव दोनों पहलुओं पर ध्यान देने की जरूरत है। इसलिए यह बात अपने तक ही सीमित रखो।
4.विग्नेश और स्टैंड
अगर किसी बंदे को आपकी वीकनेस और स्टैंड पता है तो वह आपको आसानी से मैंने प्लेट कर सकता है। किसी रोज उस बंदे से आपका झगड़ा हो गया तो वह आप को कमजोर बना सकता है। माना कि आपको बहुत गुस्सा आता है कि आपकी कमजोरी है तो दूसरा बंदा आप के गुस्से का फायदा उठा सकता है।
5.अपने दोस्त या आपने करीबियों के बारे में किसी को मत पता चलने दो ?
आपके दोस्त और दुश्मन भी एक तरह से आपकी भी और आपकी विग्नेश और स्टैंड है। अगर आपके दुश्मन को पता लगा कि को आपका दोस्त कोन है तो ये आपसे बदला लेने के लिए आपके दोस्त को आपकी खिलाफ भड़का सकता है ।
6.आपने प्रॉब्लम किसी को मत बताओ ?
दूसरो को अपनी परेशानी बताना असल में नई परेशानी खड़ी जैसा ही है । क्योंकि लोगो को दूसरे की परेशानियां से कोई लेना-देना नहीं है, बल्कि वह मजा लेते हैं। वह आपको कमजोर समझने लगते हैं अगर आप बार-बार ऐसा करते है । तो लोग आपसे दूरी भी बना सकते हैं। यह समझ कर की ये तो बस अपना रोना रोता रहता है।
7.दान और हेल्प
दोस्तो अगर आप दान देते है किसी जरूरतमंद की हेल्प करते हैं तो यह बात आप किसी से शेयर मत करो क्योंकि दान तुम दिखावे के लिए नहीं बल्कि अपने मन की शांति के लिए करते हैं।
तो आज की पोस्ट में बस इतना ही कैसा लगा आज का पोस्ट जरूर बताइए और हो सके तो आपने दोस्तो के साथ शेयर कीजिए ।