Video Banane Wala App | बेहतर वीडियो बनाने वाला एप्प
Social Media आज के समय में लोगो के जीवन का एक महत्वपूर्ण बात बन चुका है जिस पर लोग काफी ज्यादा एक्टिव रहते हैं तो ऐसे में काफी सारे लोग सोशल मीडिया पर लोगों को सटीक और बेहतर रूप से प्रभावित करने के लिए Videos को Edit करके Upload करते है। अगर आप भी Videos को Edit करके Upload करना पसंद करते हैं और आपको ऐसे Apps की तलाश है जिनके द्वारा आप आसानी से अच्छी Videos बना सके तो यह लेख पूरा पढ़े क्युकी इस लेख में हम आपको '15 बेहतर वीडियो बनाने वाला एप्प' (Video Banane Wala App) के बारे में पूरी जानकारी देंगे।
Video Banane Wala App - 15 बेहतर वीडियो बनाने वाला एप्प
अगर आप उन लोगो में से एक हो जो सोशल मीडिया का काफी उपयोग करते है और चाहते हैं कि उनके द्वारा पोस्ट या फिर कहा जाए तो अपलोड की जाने वाली चीजें जैसे कि Photos और Videos लोगो को पसंद आये तो ऐसे में इसके लिए सबसे बेहतर यही होगा कि आप Editing Apps का इस्तेमाल करो। Photo Editing Apps के बारे में तो हम पहले कई बार बात कर चुके है लेकिन आज बात हो रही है Video Banane Wala App अर्थात Video Editing Apps की, यानि की अगर आप Social Media पर Videos Upload करते हो तो आप उन्हें Video Editing Apps से बेहतर बना सकते हो।
अगर आप अपने वीडियोस को बेहतर बनाने के लिए कोई बेहतरीन Video Editing App या फिर कहा जाए तो Video Banane Wala App ढूंढ रहे है तो जानकारी के लिए बता दें कि वर्तमान समय में Play Store पर एक या दो नहीं बल्कि हजारों Video Editing Apps मौजूद है जो लोगों को कई तरह के बेहतरीन फीचर्स के साथ वीडियो एडिट करने का विकल्प प्रदान करता है परंतु यहां बात कर रहे हैं सबसे बेहतर की! इस लेख में हम आपको '10 बेहतर वीडियो बनाने वाला एप्प' अर्थात '15 Best Video Banane Wala App' के बारे में बताएंगे, जो कुछ इस प्रकार है:
KineMaster App
अगर आप वीडियो एडिटिंग में थोड़ी भी रुचि रखते हो तो आपने कभी ना कभी तो KineMaster के बारे में सुना ही होगा जो वर्तमान समय में सबसे लोकप्रिय और बेहतरीन वीडियो एडिटिंग एप्लीकेशन में से एक है। ना केवल आपसे गलती काफी लंबे समय से KineMaster स्मार्ट फोन में वीडियो एडिट करने के मामले में सबसे बेहतर एप्स के लिस्ट में चला जा रहा है। ऐसे में अगर आप कोई प्रोफेशनल वीडियो एडिटिंग एप्प ढूंढ रहे हो तो KineMaster App इसमें सबसे बेहतर एप्प है, जो आपको करीब करीब वह सभी Video Editing Features ऑफर करेगा जो आपको पीसी एडिटर में मिलेंगे।
Filmora Go
अगर आप कोई ऐसा Video Banane Wala App ढूंढ रहे हो जिससे आप काफी कम समय में परंतु काफी अच्छी वीडियो तैयार कर पाऊं तो ऐसे में उसके लिए उपलब्ध है Filmora Go, जो की एक लोकप्रिय PC Video Software Filmora का ही प्रोडक्ट है। यह आज के समय में सबसे अधिक उपयोग किए जाने वाले एंड्राइड वीडियो एडिटिंग एप्लीकेशंस में से एक है जिसमें काफी सारे बेहतरीन एक से बढ़कर एक फीचर्स मौजूद है। अगर आप उच्च स्तरीय वीडियो एडिटिंग गुणवत्ता का ध्यान रखते हुए करना चाहते हैं वह भी तेजी से तो Filmora Go आपके लिए वाकई में एक अच्छा विकल्प साबित हो सकता है।
Canva App
Filmora की तरह ही Canva भी एक लोकप्रिय पीसी वीडियो एडिटिंग सॉफ्टवेयर है जिसका एक मोबाइल वर्जन भी Android के लिए Play Store में उपलब्ध है और यह काफी बेहतरीन फीचर प्रदान करता है जिनका उपयोग करते हुए आप बेहतरीन Video Editingऔर फोटो एडिटिंग एप्लीकेशन के द्वारा कर सकते हो। Canva App आज के समय में सबसे बेहतरीन फोटो और वीडियो एडिटिंग एप्लीकेशन में से एक है जिसमें आपको Graphics संबंधित भी काफी सारे बेहतरीन फीचर मिलते है तो ऐसे में अगर आप इन Graphics संबंधित Editing Apps में रूचि रखते हो तो यह Canva आपके लिए सबसे बेहतर रहेगा।
PowerDirector App
आज के समय में PowerDirector सबसे लोकप्रिय Video Banane Wala App में से एक है जो आज के समय में Play Store पर उपलब्ध है। ऐसे काफी सारे फीचर्स मौजूद है इस एप्प में जो आपको कई अन्य एप्लीकेशन ओपन नहीं करते तो अगर आप किसी अच्छे वीडियो एडिटिंग एप्लीकेशन की तलाश कर रहे हैं जिसमें Video Edit करने पर आपकी Video की गुणवत्ता ज्यादा ना बिगड़े तो ऐसे में Power Director आज के समय में मौजूद सबसे बेहतरीन विकल्पों में से एक है। PowerDirector वर्तमान समय में Play Store में मुफ्त में उपलब्ध है तो ऐसे में आप इसका आनंद उठा सकते हैं।
VideoShow video banane wala App
आज के समय में Play Store अर्थात Android पर जितने भी Video Editing Apps उपलब्ध हैं उनमें से सबसे बेहतरीन एप्प्स के बारे में बात की जाए तो उनमे से एक एप्प VideoShow भी है जो वर्तमान समय में लोगों की पसंदीदा वीडियो एडिटिंग एप्लीकेशंस में से एक है। VideoShow कई तरह के बेहतरीन Filters के साथ काफी सारे एक से बढ़कर एक वीडियो एडिटिंग विकल्प उपलब्ध करवाता है जिनका उपयोग करके आप अपनी वीडियोस को पहले से काफी बेहतर बना सकते हैं। ऐसे में VideoShow आपके लिए वाकई में एक बेहतरीन विकल्प होगा जिससे आप अच्छी Video Edit कर पाएंगे।
InVideo banane wala app
जिस गुणवत्ता के साथ आप पीसी या फिर किसी बड़े सेटअप पर वीडियो एडिटिंग कर सकते हो कुछ गुणवत्ता के साथ एंड्रॉयड स्मार्टफोन में एडिटिंग करना मुश्किल होता है परंतु ऐसा नहीं है कि यह पूरी तरह से नाम उनके लिए भी काफी सारे Video Banane Wala App भी मौजूद है और उन्हीं में से एक InVideo भी है। InVideo आज के समय में सबसे बेहतर Video Editing Apps में से एक है जो आपको काफी कम समय में काफी गुणवत्ता के साथ Video Edit करके देते हैं। InVideo में आपको आपकी वीडियो एडिट करने के लिए काफी सारे बेहतरीन Editing Options भी मिलते हैं।
YouCut Editor
एंड्राइड में वीडियो एडिटिंग की अच्छी सुविधा देने वाले एप्प्स अर्थात Best Video Banane Wala App के साथ सबसे बड़ी समस्या यह है कि इनमें वाटर मार्क आता है परंतु कुछ एप्लीकेशन ऐसे भी हैं जिनमें आपको वाटर मार्क देखने को नहीं मिलेगा और उन्हीं में से एक YouCut Editor है जो जो वर्तमान समय में लोगों के पसंदीदा Video Editing Apps में से एक बन चूका है। YouCut Editor का उपयोग करके आप आसानी से अच्छी गुणवत्ता के साथ बेहतरीन वीडियोज रिकॉर्ड कर सकते हो वह भी आसानी से। ऐसे में अगर आप YouCut Editor का उपयोग करते हो तो वह भी आपके लिए काफी फायदेमंद रहेगा।
InShot Video Maker
InShot Video Maker आज के समय में भारत में सबसे अधिक उपयोग किये जाने वाले Video Editing Apps में से एक है जिसका उपयोग करके आप बेहद ही आसानी से बिल्कुल मुफ्त में काफी अच्छी वीडियो एडिटिंग कर सकते हो वह भी अपने फोन से। अगर आप अपने एंड्रॉयड स्मार्टफोन के लिए कोई बेहतर Video Banane Wala App ढूंढ रहे हो तो InShot Video Maker App मौजूदा सबसे बेहतरीन एप्लीकेशंस में से एक है। इस एप्लिकेशन का उपयोग करके आप अपनी वीडियोस को काफी अच्छे स्तर पर एडिट कर सकते हो और एक एप्लीकेशन में वीडियो एडिट करने पर गुणवत्ता भी ज्यादा खराब नहीं होती।
VN Video Editor
VN Video Editor आज के समय में सबसे अधिक वायरल हो रहे Smartphone Video Editor में से एक है जिसके उच्च स्तरीय गुणवत्तापूर्ण वीडियो एडिटिंग फीचर्स के चलते लोगों के द्वारा इसे काफी पसंद किया जा रहा है। अगर आप Instagram या YouTube पर पोस्ट करने के लिए अपनी वीडियो बनाना चाहते हैं तो एडिटिंग के लिए VN Video Editor आज के समय में बाजार में मौजूद सबसे बेहतरीन विकल्पों में से एक है जो आपको काफी सारे बेहतरीन वीडियो एडिटिंग फीचर्स प्रदान करता है, जिनमें से कई तो काफी सारे महंगे वीडियो एडिटिंग सॉफ्टवेयर भी प्रदान नहीं कर पाते।
AndroVid
AndroVid भी एक Professional Video Editing App है जिसे लोग काफी पसंद करते है तो ऐसे में अगर आप थोड़े प्रोफेशनल स्तर पर Video Editing करना चाहते है तो इसके लिए आप AndroVid को एक बार चेकआउट जरूर मारे क्युकी यह वर्तमान समय में सबसे बेहतरीन Video Editing Apps में से एक माना जा रहा है। ऐसे में अगर आप कोई अच्छा या प्रोफेशनल Video Banane Wala App ढूंढ रहे है तो आप AndroVid को चेक कर सकते है जो वाकई में आपके लिए काफी बेहतर साबित हो सकता है Video Editing के लिए या कहा जाए तो अपनी Videos को बेहतर बनाने के लिए।
Vidma Video Studio
अगर आप किसी ऐसे Video Editing App की तलाश में है जिससे आप थोड़ी बड़ी वीडियोज को भी आसानी से Smoothly Edit कर पाए तो ऐसे में इसके लिए मौजूद सबसे बेहतरीन विकल्पों में से एक है Vidma Video Studio App! इस एप्प का इस्तेमाल करके आप बेहद ही आसानी से काफी अच्छे स्तर की वीडियोज को एडिट कर सकते हो। Vidma Studio App से आप बड़ी वीडियोज को भी आसानी से प्रोफेशनल तरिके से एडिट कर सकते हो और खास बात यह है की यह एप्प Video की गुणवत्ता को भी अधिक ख़राब नहीं करता और यही कारण है की यह Top Video Banane Wala App में गिना जाता है।
Videoleap Editor
कई अन्य बेहतरीन Video Editing Apps की तरह ही एक एप्प है Videoleap Editing App! इस एप्प के द्वारा वैसे कई तरह की बेहतरीन सुविधाए उपयोगकर्ताओं को ऑफर की जाती है लेकिन अगर सबसे बेहतरीन सुविधाओं के बारे में बात की जाये तो उनमे शामिल है Background Changing! जी हाँ, इस Video Editing App का उपयोग करके आप किसी भी Video का काफी अच्छे तरीके से Background चेक कर सकते हो। Videoleap Editor के खास फीचर्स के चलते ही इसे हमारे द्वारा Best Video Banane Wala App की लिस्ट में शामिल किया गया है।
Motion Ninja video banane wala app
Motion Ninja एक लोकप्रिय Video Editing App है जो पिछले कुछ समय से इसके बेहतरीन Video Editing Features के चलते काफी वायरल हो रहा है। अगर आप अच्छे स्तर की Motion Effect और कई अन्य तरह के Effect और Filter ट्राई करके अपने Videos को बेहतर बनान चाहते हो तो ऐसे में आप Motion Ninja App का इस्तेमाल कर सकते हो जो आज के समय में सबसे बेहतरीन एप्प्स में से एक माना जाता है। Motion Ninja App का इस्तेमाल करके कोई भी व्यक्ति अपने Videos को बेहतर बना सकता है तो ऐसे में आप भी इस एप्प को Try कर सकते है।
Video Guru
Video Guru एक नया लेकिन लोकप्रिय Video Editing App है जो Play Store पर बिलकुल मुफ्त में उपलब्ध है और खास बात यह भी है की इस एप्प के रिव्यूज और रेटिंग्स भी काफी अच्छे है अर्थात यह एप्प लोगो को सेटिस्फाई कर रहा है। Video Guru App का इस्तेमाल करके आप बेहद ही आसानी से अपने फ़ोन में ही गुणवत्ता के साथ Videos को Edit कर सकते हो और खास बात यह है की इस एप्प के द्वारा उच्च गुणवत्ता वाली वीडियोज को भी एडिट किया जा सकता है। काफी सारे Creator भी इस एप्प का इस्तेमाल करके अपनी वीडियोज को एडिट करते है।
VivaCut App
अगर आप VivaCut App के बारे में अधिक जानकारी नहीं रखते तो हम आपको बता दे की VivaCut App एक लोकप्रिय Video Editing App है जिसे काफी सारे प्रोफेशनल वीडियो एडिटिंग करने वाले लोग भी इस्तेमाल करते है जिसका मुख्य कारण यही है की इस एप्प का इस्तेमाल करके काफी लेयर्स के साथ भी वीडियो एडिट की जा सकती है और उसके अलावा VivaCut App से जब आप वीडियो एडिट करोगे तो उससे उस वीडियो की अधिक क्वालिटी भी नहीं बिगड़ेगी। यानि की आप बेहद ही आसानी से Vivacut App से अच्छी वीडियो भी एडिट कर पाओगे, वह भी काफी तेजी से।
निष्कर्ष
आज के समय में अगर आप प्ले स्टोर पर 'Video Banane Wala App' देखने जाओगे तो हजारो की संख्या में आपको ऐसे एप्प्स मिल जाएंगे जिनका उपयोग करके आप आसानी से Videos को Edit कर पाओगे लेकिन हर कोई Best चाहता है और यही कारण है की हमने यह लेख तैयार किया है। इस लेख में हमने '10 बेहतर वीडियो बनाने वाला एप्प' अर्थात 15 Best Video Editing App के बारे में बात की है। उम्मीद है की यह लेख आपको पसंद आया होगा। इस लेख में हमने जितने भी एप्प्स के बारे में बताया है वह सभी अच्छे एप्प्स है और इनका उपयोग करके आप आसानी से अपनी Videos को एडिट कर सकते हो।