बैंक में पैसा क्यों नहीं रखना चाहिए? | बैंक में पैसा रखने से बेहतर क्या है?
दोस्तों अगर आप भी आपने पैसे को बैंक में रखते है तो आज की इस पोस्ट पढ़ने के बाद आप कभी भी आपने पैसे को बैंक में नहीं रखोगे । तो आइए जानते है बैंक में पैसा क्यों नहीं रखना चाहिए? उसके बाद हम आपको 5 ऐसे बेस्ट एसेट्स बताऊंगा जहां पर अपना पैसा इन्वेस्ट करके अपनी पैसे को बढ़ा सकते है और अपने पैसे को बैंक बैंक द्वारा लुटाने से बचा सकते हैं ।
पैसा क्यों नहीं रखना चाहिए
दोस्तों हमने से ज्यादातर लोग अपने पैसे को बैंक में रखते है लेकिन इससे हमारे पैसे बर्बाद होते है । बैंक आपसे सबसे बड़ा झूठ बोलते हैं की बैंक में हमारा पैसे ग्रो होते है । लेकिन ये एक झूट है असल में हमारे पैसे बैंक में लगातार घट रहे हैं अगर हम अपने पैसे को सेविंग्स अकाउंट में रखते है तो यहां से हमें 2% - 3 % का इंटरेस्ट मिलता है । और महंगाई 7.5% रेट से लगातार बढ़ रही है यानी हर साल हमारे पैसे बैंकों में 4.5 % - 5.5% की रेट से कम हो रहे है ।
bank fd interest rates 2023
अब कुछ लोग आपने पैसे को बैंक में FD करवा कर रखते है जहां से उन्हें 5 % से 6 % इंटरेस्ट मिलता है । और यहां भी हमारा पैसा 1.5% - 2.5% तक हर साल कम होता है तो इस कैलकुलेश से हमे ये तो समझ आ गया की क्यों हम आपने पैसे को बैंक में नहीं रखना चाहिए । तो अब हम बात करने वाले है आपने पैसे को कहां पर रखना सही हैं । जहां आपने पैसे को इन्वेस्ट करके न सिर्फ़ आपने पैसे को बचा सकते है बल्कि काफ़ी तेज़ी से ग्रो भी कर सकते है ।
Assets क्या हैं ?
एसेट्स वो चीज होती है जो हमारी पॉकेट में पैसा डालती है बीना रेगुलर मेहनत किए यानी हमारे पैसे हमारे लिए 24 घंटे काम करते है । इसमें सिर्फ एक बार मेहनत लगती है उसके बाद लगातार हमारे लिए पैसा बना कर देते है तो आइए जानते है पैसे कहां investment करें ।
पैसे को इन्वेस्ट कहां करें
दोस्तों पैसे इन्वेस्ट करने के बहुत से प्लेटफॉर्म है लेकिन आज में जिस प्लेटफॉर्म की बात करने जा रहा हुं । जहां पर आपका पैसा सेफ रहेगा ।
Asset No . 1 Real estate
दोस्तों रियल एस्टेट ने आज तक जितने लोगों को करोड़ पति बनाया है उतना आज तक किसी और ने नहीं बनाया । कहां जाता है की 90% करोड़ पति रियल एस्टेट से ही बनते है ये एक ऐसे फील्ड है जो टाइम के साथ लगातार तेजी से बढ़ने वाली है । क्योंकि आज के समय में पापुलेशन लगातार बढ़ रही है और हर इंसान को रहने के लिए ज्यादा से ज्यादा जगह की जरूरत है इस लिए रियल एस्टेट कभी भी डाउन नहीं जाने वाली है । अब हम रियल एस्टेट को अच्छे से समझते है की आखिर ये फील्ड काम कैसे करती है ।
रियल एस्टेट क्या है और कैसे काम करती है ?
रियल एस्टेट में इन्वेस्ट करने का मतलब या तो आपको जमीन घर या कमर्शियल प्रॉपर्टी खरीदते हैं फिर उस प्रॉपर्टी को रेंट पे दे देते है । रियल एस्टेट में इन्वेस्ट करने का सबसे बड़ा फायदा ये है की आपको घर बैठे रेंट के रूप में इनकम तो रहेगी । साथी साथ आपकी उस प्रॉपर्टी की वैल्यू भी बढ़ेगी जैसा की मेने आपको सुरु में बताया की महंगाई 7.50% की दर से बढ़ती है तो रियल एस्टेट में रेंट भी हर साल महंगाई के साथ बढ़ता है ।
इस फील्ड में इन्वेस्ट करने के लिए लोकेशन सबसे खास माना जाता है । आप जितनी अच्छी जगह पर प्रॉपर्टी लेते हो आपको उतनी ज्यादा प्रॉपर्टी मिलेगा । और उसी तेजी के साथ आपकी प्रॉपर्टी की कीमत भी बढ़ेगी।
2. Stocks market
दोस्तों स्टॉक्स इस पूरी लिस्ट का सबसे बेस्ट Asset हैं ज्यादातर अमीरों लोग का पैसा स्टॉक मार्केट में लगा हुआ है स्टॉक में इन्वेस्ट करने का मतलब अगर आज हम किसी भी कंपनी का शेयर्स को खरीद लेते है । तो हमारे पैसे की वैल्यू इस रेट से बढ़ेगी जिस रेट से वो कंपनी ग्रो करेगी ।
किसी भी कंपनी के स्टॉक में इन्वेस्ट करने का मतलब ये होता है की आप उस कंपनी के हिस्सेदार बन गए हो , अगर उस कंपनी का फायदा होगा तो आपको भी फायदा होगा और कंपनी को नुकसान हुआ तो आपको भी नुकसान होगा । में आपको कुछ ऐसे कंपनी का नाम बता देता हूं जहां अपना पैसा इन्वेस्ट करने से आपको फायदा होगा जैसे की N nifty 50 , sanex , ये दोनो इंडिया के सबसे पॉपुलर कंपनी फंड है ।
3. Precious metal
दोस्तों इस Asset को समझने के लिए में आपको एक सिम्पल सा Example देता हूं । आप गूगल पर सर्च कीजिए 🪙 गोल्ड यानि सोना की सन 2001 में क्या रेट था और आज सोने की क्या रेट है । सन 2001 में 50 ग्राम सोना 4,400 रुपए में मिलता था और आज वही 10 ग्राम सोना हमें 60,000 रुपए में मिलता है । यानी ये एक बहुत ही शानदार ग्रो करने वाला एसेट है यदि हम आपने पैसे को गोल्ड , सिल्वर , या किसी ऐसे मेटल में इन्वेस्ट करें तो जाहिर सी बात है टाइम के साथ - साथ ये और ज्यादा ग्रो करेगा।
और गोल्ड एक ऐसी धातु है जिसका कई सालो तक यूज करते है और आने वाले कई सालों तक यूज करते रहेंगे। इस लिए आपने पैसे को बैंक में रखने की वजह गोल्ड को खरीद कर रख सकते है ।
4. Social media
दोस्तो यदि आपको ऑप्शन दिया जाए की या तो आपको 40,000 फॉलोअर्स मिलेंगे या फिर आपको 40,000 रुपए मिलेंगे तो आप किस ऑप्शन को चुनना पसंद करोगे आपमें से 90% लोग पैसे को चुनना पसंद करेंगे।
लेकिन जो लोग सोशल मीडिया की पावर जानते है वो आपने फॉलोअर्स को चुनेंगे हमारे सोशल मीडिया followers ही Asset की तरह ही है । क्योंकि हम आपने सोशल मीडिया फॉलोअर्स की हेल्प से 40,000 नहीं बल्कि इससे कई गुना ज्यादा पैसा बना सकते है ।
Asset No . 5 business
दोस्तों , यदि आपको बिजनेस करने में इंटरेस्ट है तो आप भी आपने पैसे को सही business शुरुआत कर सकते हो , ये काफी अच्छा एसेट है लेकिन जब बात आती है ये business की तो हम सभी के दिमाग में कई बड़ी - बड़ी कंपनियां और हजारों एम्पलाई घूमते है और हम इस ऑप्शन के बारे में सोचना छोड़ देते है । लेकिन यहां पर हम ध्यान ये देना होगा । की हमे कई बहुत बड़ा business start नहीं करना है हमें अच्छी रिसर्च करके बिल्कुल सिम्पल बिजनेस सुरु करना है । जिसमे प्रॉफिट भी ज्यादा हो और रिक्स भी बहुत कम हो ,
तो दोस्तों अब आप समझ गए होंगे की आपने पैसे को बैंक में रखना चाहिए या फिर मेरे बताए गए Asset में अगर आपको आज का पोस्ट अच्छा लगा हो तो आपने दोस्तो के साथ शेयर करना ना भूलें ।