play store update kaise kare | प्ले स्टोर अपडेट करने का आसान तरीका

Author: in September 13, 2023

Play Store अपडेट कैसे करें – दोस्तों यदि आपको प्ले स्टोर से कोई ऐप डाउनलोड करने में परेशानी आ रही है तो प्ले स्टोर को अपडेट करके उन परेशानियों को ठीक कर सकते है । हम सब इस बात को अच्छी से जानते है हम जितने भी ऐप डाउनलोड करते है वो सब play store से करते हैं और जब किसी ऐप को Update करना होता है तो हम play store का सहारा लेते हैं । 

Play store App

लेकिन जब बात आती है play store update kaise kare तो हम सोचने में मजबूर हो जाते हैं आखिर में प्ले स्टोर को अपडेट कैसे किया जाता हैं अगर आपको भी नहीं पता Play Store update कैसे कर सकते तो आप इस पोस्ट को ध्यान दे देखें । 

प्ले स्टोर को समय - समय पर अपडेट रखना बहुत जरूरी होता है क्योंकि जब हम किसी ऐप को डाउनलोड करना होता है तो हम प्ले स्टोर पर जाकर करते हैं लेकिन कई प्ले स्टोर अपडेट न होने में कारण App download करने में समस्या आती है जिसके वजह से हम प्ले स्टोर से App download या update नहीं कर पाते है । और हम गूगल पर जाकर थर्ड पार्टी एप्स के जरिए से ऐप को install कर लेते हैं इससे आपका मोबाइल हैक हो सकता है । इसलिए जब भी आप किसी भी ऐप को अपने मोबाइल डाउनलोड करें तो प्ले स्टोर से ही करें । 

Play Store क्या है

प्ले स्टोर का मतलब किसी भी ऐप को स्टोर करके रखना होता है । आप प्ले स्टोर से किसी भी ऐप को डाउनलोड कर सकते है जैसे की games , books , shoping, tools , sports, social media App , photo editor, camera App इत्यादि । मेरे कहने का मतलब दुनिया में जितने भी लीगल ऐप्स है वो आपको play store पर देखने को मिल जाएगा । 

play store update kaise kare 

प्ले स्टोर को आप दो तरीके से अपडेट कर सकते है पहला Play Store settings की मदद से और दूसरा Google Play Service update करके आज में आपको दोनों तरीका बताने वाला ही जो आपको अच्छा लगे उस माध्यम से प्ले स्टोर को अपडेट कर सकते हैं । 

play store update free

  1. प्ले स्टोर अपडेट करने के लिए सबसे पहले play store App open करे और अपना प्रोफाइल पर क्लिक करें। और फिर settings पर जाएं । 

  2. अब सबसे नीचे About का ऑप्शन है उस पर क्लिक करें उसके बाद update Play Store पर क्लिक करेंगे ।

  3. इस तरह से आप प्ले स्टोर को अपडेट कर सकते हैं लेकिन प्ले स्टोर से ऐप डाउनलोड नहीं हो रहा है तो आप Google Play Service को install या update करें । 

Google Play Service install कैसे करें ? 

  1. गूगल प्ले सर्विस को डाउनलोड करने गूगल पर Google Play Service लिख कर सर्च करें । और फिर यहां क्लीक करें । 

  2. जैसे ही आप Google Play Service पर क्लिक करेंगे तो आपको play store पर भेज दिया जाएगा । अगर आपके फोन में पहले से install हैं तो आप update कर लें और यदि आपके मोबाइल में install नहीं है तो आप install पर क्लिक करके डाउनलोड कर लें । 

Google Play Store से App update कैसे करें ? 

अगर आपके फोन में ऐसे ऐप्स है जो काम नहीं कर रहा है तो आप उन्हें update कर लें क्योंकि जब कोई app का अपडेट आता है तो पहला वाला virsion काम करना बंद कर देता हैं ।

  1. किसी भी ऐप को अपडेट करने के लिए play store पर जाएं और फिर ऐप का नाम लिख कर सर्च करें । और फिर update पर क्लिक करके update कर लें । 

प्ले स्टोर से ऐप अपडेट नहीं हो रहा है तो क्या करें ? 

यदि आपको प्ले स्टोर से किसी भी ऐप को अपडेट करने में दिक्कत आ रही है तो आप नीचे दिए गए स्टेप को फॉलो करें । 

  1. सबसे पहले अपने मोबाइल का setting Open करें और App में जाएं । 

  2. आपके फोन में जितने भी ऐप है यहां पर सब दिख जाएगा । आपको Google Play Store service को ढूंढना हैं और उस पर क्लिक करना है । 

  3. फिर storage पर क्लिक करके mange storage पर जाना हैं । 

  4. अब यहां Clear all Data का ऑप्शन दिखाई देगा उस पर क्लिक करें इसी तरह आपको दो ऐप का करना है । 

  5. अब आप Google play store App open करे storage पर जाएं और फिर clear data पर क्लिक करेंगे। 

  6. डाटा क्लीयर होने के बाद अब आप प्ले स्टोर को ओपन करे और फिर से अपना I'd बना ले प्ले स्टोर पर आईडी बनाना बहुत सिम्पल है इसके लिए अपना Gmail ID or password enter करे ।Google Play Store पर account बनने के बाद आप किसी भी ऐप को आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं । 

निष्कर्ष ! 

तो दोस्तो ये था आज का आर्टिकल जिसमें हम सब जाना play store update kaise kare अगर आपको ये पोस्ट पसंद आया हो तो आपने दोस्तों के साथ शेयर करना ना भूले । और यदि आपके मन में कोई सावल उठ रहा है तो आप नीचे comment करके पूछ सकते है । 

play store update , play store update download , google play store update , play store update all , play store update apk , play store update apps , play store update free , Play Store update kaise kare , Play Store update kaise Kiya jata hai , play store update karne ka tarika 




Related Articles :-