pm vishwakarma yojana 2023 | पीएम विश्वकर्मा योजना 2023 | PM Vishwakarma Yojana Portal

Author: in September 16, 2023

 दोस्तों जैसा की आप सब जानते ही है हाल ही में 77वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने भाषण के दौरान पीएम विश्वकर्म योजना की घोषणा की है तो चलिए विस्तार से जानते pm vishwakarma yojana क्या हैं और किन लोगो को पीएम विश्वकर्मा योजना तहत बेनिफिट मिलेगा , और साथी PM Vishwakarma Yojana Portal के बारे में । 


पीएम विश्वकर्म योजना क्या हैं ? 

  1. इस योजना का पूरा नाम प्रधानमंत्री विश्वकर्मा कौशल सम्मान योजना या प्रधानमंत्री विश्वकर्म योजना है । 
  2. यह योजना 17 17 सितंबर को विश्वकर्मा जयंती के अवसर पर लॉन्च की जाएगी । 
  3. इसका प्रारंभिक परिप्यय 13,000 - 15,000 करोड़ रूपये होगा । 
  4. इस योजना के अंतर्गत प्रत्येक विश्वकर्मा को समग्र संस्थागत समर्थन प्रदान किया जाएगा । 

पीएम विश्वकर्म योजना का उद्देश्य :- 

  1. कारीगरों और छोटे व्यवसाय से जुड़े लोगों की मदद करना । 
  2. और दूसरा उद्देश्य हैं पारंपरिक कारीगरों की समृद्ध परंपराओं को बनाए रखते हुए उनका विकास करना ।
  3.  पीएम विश्वकर्म योजना से किन लोगो को लाभ मिलेगा ? 
  4. इससे पारंपरिक शिल्प कौशल में कुशल व्यक्तियों विशेष कर ओबीसी समुदाय को लाभ होगा । 
  5. इसके साथ ही यह योजना श्रीमी को विशेष से अनुसूची जाति , अनुसूची जनजाति , अन्य पिछड़ी समुदाय , महिलाएं एवं समाज के अन्य कमजोर वर्गों को मदद करने में यहां भूमिका निभायेगी। 

( Note ) प्रधानमंत्री विश्वकर्म योजना के तहत प्रत्येक लाभार्थी को 3 , 3 लाख रूपये मिलेंगे इस रूपये को पाने के लिए आपको क्या करना होगा और किस लिए दिए जाएंगे और इस pm vishwakarma yojana online apply कैसे करें वो आप नीचे जागेंगे 

pm vishwakarma yojana 2023

हाली में माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के अध्यक्षता में कैबिनेट ने पारंपरिक कारीगरों व शिल्पकारों की सहायता के लिए पीएम विश्वकर्म योजना को मंजूरी दी हैं इस योजना के लिए 13 हजार करोड़ रुपए के बजट का प्रावधान हैं । 18 पारंपरिक व्यवसाय को इस योजना के अंतर्गत शामिल किया जाएगा । 

पीएम विश्वकर्म योजना के तहत मिलेगा लाभ ? 

देश में 18 तरह के पारंपरिक व्यापार से जुड़े 30 लाख लोगो को होगा फायदा प्रधानमंत्री विश्वकर्म योजना केंद्रीय सरकार की योजना है इस योजना के तहत पहले चरण में 1 लाख रूपये का रेंट दिया जाएगा यानी की 30 लाख लोगो को एक - एक लाख रूपये पहले चरण में मिलेंगे । 

पीएम विश्वकर्म योजना के अंतर्गत जो एक लाख रुपए मिलेंगे वो 18 पारंपरिक क्षेत्र में काम करने वाले लोगों को मिलेंगे पीएम विश्वकर्म योजना के तहत आप लोगों को क्या फायदा होगा तो में आपके जानकारी के लिए बताना चाहूंगा ये रुपए स्किल अपग्रेडेशन , टोल किट , मार्केटिंग सहायता प्रदान करने के लिए 30 लाख लोगो को एक एक लाख रुपए दिए जा रहे है । 

पीएम विश्वकर्म योजना चरण 2 :- में दो - दो लाख रूपये मिलेंगे इस तरह से पहली किस्त में 1 लाख और दूसरी किस्त में 2 लाख रुपए और तीसरी किस्त में 1 लाख यानी टोटल 3 लाख प्रत्येक प्व्यक्ति को दिए जाएंगे । 

पीएम विश्वकर्म योजना कब से सुरु होगा ? 

प्रधानमंत्री विश्वकर्म योजना को पूरे देश में 17 सितंबर 2023 को लागू कर दिया जाएगा । उसके बाद आप इस फॉर्म को भर के इस योजना का लाभ उठा सकते हैं 

पीएम विश्वकर्म योजना 2023 

पीएम विश्वकर्मा योजना के तहत पहली बार में 18 पारंपरिक व्यापारों को शामिल किया जाएगा तो आइए जानते है इस योजना का लाभ किन किन लोगो को दिया जाएगा ।

  1. सुतार
  2. नांव बनाने वाले 
  3. लोहार 
  4. हथोड़ा और औजार निर्माता
  5. ताला बनाने वाले 
  6. झाड़ू/ टोकरी / चटाई बुनकर 
  7. नाई
  8. मालाकार
  9. धोबी
  10. दर्जी 
  11. राजमिस्त्री 
  12. सुनार
  13. मूर्तिकार 
  14. पत्थर तोड़ने वाले 
  15. मछली पकड़ने का जाल बनाने वाले 

तो अगर कोई इनमे से कोई काम करता है तो आप पीएम विश्वकर्म योजना का लाभ उठा सकते हैं । अगर आप भी जानना चाहते हैं पीएम विश्वकर्म योजना के लिए अप्लाई कैसे करें तो आप नीचे दिए गए वीडियो को देखे । 


तो दोस्तों अब आप pm vishwakarma yojana 2023 के बारे में विस्तार से जान चुके होंगे यदि आपके मन में कोई डाउट है तो आप हमें comment box में बता सकते हैं । 

pm vishwakarma yojana

pm vishwakarma yojana in hindi

pm vishwakarma yojana kya hai

pm vishwakarma yojana details

pm vishwakarma yojana online apply 



Related Articles :-