bageshwar dham kahan hai ( बाबा बागेश्वर धाम कहां है )

Author: in October 25, 2023

नमस्कार जय बाबा बागेश्वर धाम , दोस्तों आज की इस पोस्ट में bageshwar dham kahan hai और बाबा बागेश्वर धाम कैसे जाएं इसके बारे में पूरी जानकारी देंगे. अगर आप बागेश्वर धाम जाना चाहते हैं और आपको ये नहीं पता है की बागेश्वर धाम जाने का रास्ता या फिर छतरपुर से बागेश्वर धाम कितनी दूर है तो इस पोस्ट को अंत तक जरुर पढें. 


bageshwar dham kahan hai

बाबा बागेश्वर धाम मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले में स्थित हैं जहां पर बाला जी सरकार हनुमान जी का पवित्र धार्मिक स्थल है जिनके दर्शन के लिए दूर - दूर से भक्त और श्रद्धालु बागेश्वर धाम का दर्शन करने आते हैं . 

बागेश्वर धाम भारत के मध्य प्रदेश राज्य में छतरपुर जिले में पड़ता है यह छतरपुर से 28KM दूर पन्ना छतरपुर मार्ग पर गंज नामक एक छोटे से कस्बे से 3 KM अंदर बागेश्वर धाम बालाजी साकार का मंदिर हैं . अगर आप बागेश्वर धाम बालाजी का बहुत बड़ा भक्त है और आप इसका दर्शन करना चाहते हैं तो आपको बागेश्वर धाम जाने का रास्ता पता होना यति आवश्यक है . 

बाबा बागेश्वर धाम कहां है

बाबा बागेश्वर धाम कहां है ये हमने आपको पहले ही बता दिया है अब में आपको बागेश्वर धाम जाने का रास्ता बताता हूं . इस रास्ते के माध्यम से आप बाबा बागेश्वर धाम जा सकते है और अपनी सभी मनोकामना पूर्ण कर सकते है . 

बागेश्वर धाम जाने का रास्ता

बागेश्वर धाम जाने का रास्ता बिल्कुल ही आसान है बागेश्वर धाम मध्य प्रदेश के छतरपुर शहर के अंतर्गत आता है . अगर आप बागेश्वर धाम जाना चाहते है तो आप बस , ट्रेन , हवाई जहाज के माध्यम से जा सकते हैं . 

बस से बागेश्वर धाम जाने का रास्ता

अगर आप बस से बागेश्वर धाम जाना चाहते है तो सबसे पहले आपको मध्य प्रदेश के छतरपुर पहुंचना होगा उसके बाद नेशनल हाईवे 39 पन्ना छतरपुर मार्ग से 28KM दूर गंज का टावर नामक स्थान पर उतर कर टेक्सी के माध्यम से 3 KM अंदर गड़ा गांव पहुंच सकते है जहां पर बागेश्वर धाम बालाजी का मंदिर है . 

ट्रेन से बागेश्वर धाम जाने का रास्ता

बागेश्वर धाम भारतीय ट्रेन से भी जा सकते है इसके लिए सबसे पहले आप जिस जगह से बागेश्वर धाम जाना चाहते है वहां से छतरपुर स्टेशन पर आ सकते हैं उसके बाद बस से बाबा बागेश्वर धाम जा सकते है . यदि आपको भारत में किसी जगह से छतरपुर जाने में परेशानी हो रही है तो भारत की किसी भी हिस्से से उत्तर प्रदेश के झांसी शहर आ सकते हैं जहां से आपको छतरपुर जाने के लिए ट्रेन या बस आसानी से मिल जाएगी. 

एरोप्लेन से बागेश्वर धाम जाने का रास्ता

दोस्तों हवाई मार्ग से बागेश्वर धाम सरकार जाने के लिए सबसे पहले आपको खजुराहो एयरपोर्ट पर जाना होगा यदि आप खजुराहो पहुंच जाते है तो खजुराहो से बस के माध्यम से आप आसानी से गंज और फिर गड़ा गांव से टेक्सी के माध्यम से आसानी से बागेश्वर धाम जा सकते हैं . 

इस तरह से आप भारत से कहीं से भी बागेश्वर धाम पहुंच सकते है और बाला जी का दर्शन कर सकते है . दोस्तों ज्यादा जानकारी के लिए आप बागेश्वर धाम सरकार Facebook page और YouTube channel visit करे. 



Related Articles :-