Airtel sim को Jio में Port कैसे करें

Author: in July 27, 2023
हेल्लो फ़्रेंड्स आज के इस पोस्ट में सीखेंगे । की Airtel sim ko Jio me Port kaise kare दोस्तों सिम कार्ड को पोर्ट करना कोई बड़ी  मुश्किल काम नही आप हमारे दिए गए पोस्ट से बहुत आसानी Airtel sim se Jio Me Port कर सकतें है । 

सिम को पोर्ट करने के लिए आपके क्या- क्या क्या होना चाहिए ।
Sim port karne ki tarika

फ़्रेंड्स सिम कार्ड को पोर्ट करने के लिए आपका सिम 3 महीने पुराना होना चाहिए । ओर आपके सिम कोई बकाया balance नहीं होना चाहिए । अगर आपका 3 month old है और आपने कोई लोन नहीं लिया है तो आप बहुत सिंपल तरीके आपने Airtel  Sim ko jio में Port करवा सकते है बस आपको कुछ स्टेप को follow करना है । बंद सिम को चालू कैसे करे

Airtel Sim Ko Jio Me Port kaise Kare 

फ़्रेंड्स किसी भी सिम को port करने की  process सबकी सेम होती हैं । लेकिन आज में आपको सिर्फ Airtel Sim Ko Port kaise kare इसकी process step bye step बताने वाला हूं । आप चाहे तो इस process follow करके सभी सिम  की port कर सकते है बस आपको उस सिम की port करने की customer care की number पता होना चाहिए । 

Airtel sim Ko jio Me Port Karne Ke process 


आप जिस भी सिम को पोर्ट करना चाहते है उस सिम से एक sms Send करना होता है customer care को इसके लिए आप अपने message Box में Type करना हैं ।

Port <space> <अपना 10 संख्या का mobile number> और इसे 1900 पर भेज दे।


Example : मान ले हमे 9934091518 इस सिम पोर्ट करना हैं ।

तो आपको PORT 9934091518 ओर इसे 1900 पर message send कर देना है । अगर नही समझ रहे तो आप Image को follow करें । 
Sim port image


अब आपके उस सिम पर एक Sms आएगा जिसमे आपको Unique porting code मिल जाएगा । 

ये Porting Code 15 दिनों तक मान्यता रहता हैं । अगर आप 15 दिन के अंदर इस Code use नहीं करते है तो ये रद्द कर देगा । 


अब आपको इस कोड को लेकर Reliance Jio Mobile store पर जाना है । ओर उसे ये बोलना है सर में अपना सिम कार्ड Jio में पोर्ट करवाना है । उसके बाद वो एक from भरेगा जिसमे आपकी कुछ Document देने है । ओर पूरी Address fill करना होता हैं । उसके बाद आपको  jio की एक Sim card आपको देगी । जो बिल्कुल Free मिलेगा । 


Sim Port Hone Me kitna Samye Lagta hai 


Sim को पोर्ट होने में करीबन 2 से 6 घण्टा लग सकता हैं । jio Sim रात को 10 बजे से 5 बजे सुबह तक आपका सिम चालू हो जाएगा । इसके बीच आप Airtel सिम को इस्तेमाल कर सकते हैं जब आपका Airtel sim में Network आना बंद हो जाएगा तो आपका jio सिम activate हो जाएगा । 


I hope ये पोस्ट आपके लिए useful रहा होगा और आपने ये जान लिया होगा कि Airtel Sim ko port kaise kare ये जानकारी आपको कैसा लगा आप हमें comment में बताए । धन्यवाद ,,,


Related Articles :-