Delete Contact Phone Number Wapas kaise laye -in Hindi

Author: in November 21, 2018
आज के समय मे contact number कितनी महत्त्वपूर्ण है , ये बात हर किसी को मालूम होता है । देखो दोस्तो क्या होता है कई बार  गलती से हमारे मोबाइल में जो contact होता है वो Delete हो जाते है । वसे में उसको कैसे wapas पाएं । ये बहुत परेशानी का काम हो जाता है । कियोकि ये contact number की जरूरत हर दिन हमे काम लगती है । अब से इसकी टेंसन लेने कोई जरूरत नही है । कियोकि आज पोस्ट में बताने जा रहा हूं । की अब कैसे delete contact phone number wapas पा सकते है  तो चलिए सुरु करते हैं ।
Delete contact number wapas kaise laye

डेटा Recovery करने के लिए बहुत सारे तरीके है । लेकिन इसमें कुछ साइट work करते है । Android phone user के लिए । आपको बहुत सारे Application play store पर मिल जाएगा । जिससे आप Delete contact number Recovery कर सकते है । इसके साथ ही आप Gmail Id से भी contact प्राप्त कर सकतें हो । चलिए जान लेते है इस दोनों तरीके से contact phone number recovery kaise kare .


Gmail Id से delete phone number kaise khoje ? 

अगर हमारे मोबाइल से पूरी contact delete हो जाते है  तो आप बहुत ही आसानी से निकाल सकते है । वो भी घर बैठे आपने ही मोबाइल फोन से इसके लिए सबसे पहले आपका अपना Gmail acount Open करना है उसके बाद  ऊपर  की साइट 3 डॉट की  ऑप्शन मिलेगा  उसके  ऊपर आपको आना है ओर यहां से आपको contact पर आना है


उसके बाद आपको save सभी contact नम्बर दिखाई देंगे । delete number wapas लेने के लिए 3 लाइन पर की मेनू पर टैप कीजिए ।

अब निचे की साइट में more की option मिलेगा । इस पर click कीजिए । अब आपको undo charge पर जाना है जैसा की आप नीचे image में  देख सकते है ।
अब आपको कुछ समय चुनने के लिए बोला जाएगा । यहां पर आपको time select करना है । आप कितना समय पहले नम्बर delete किया था । अधिकतम 30 दिनों से पहले delete हुआ । contact number पा सकते हो। 
टाइम डालने के बाद Confirm की बटन पर क्लिक करना है ।

इसके बाद आपका जितना भी deleted किया हुआ number होगा वो सब पहले तरह recovery मिल जाएगा । यानी delete हुआ phone number वापस आ जायेंगे। हमे उम्मीद है कि आप पूरी तरह समझ जाएं होंगे । Gmail id se contact Recovery kaise kare ?





(नोट ) : gmail Id "से तभी आप contact Recovery कर सकते है । जब आपका contact number gmail address में सेव रहेगा । अगर आपका नंबर  सिम या फोन में रखा है तो आपका recovery नही  किया जा सकता है । ऐसे में आप Application   की   मदद ले सकते हो "




Delete number Recovery software से कैसे करे ? 

Delete किये गए नम्बर फिर से पाने के लिए आपके पास एक computer होना चाहिए । जिससे आप software को आप अपने computer में install करके मोबाइल के साथ कनेक्ट करने पर फिर से अपना delete किया डेटा आपस ला सकते हो । इसमे आपको तो तरह की software मिलेगा paid ओर free

1. JihoSoft Android mobile Recovery

दोस्तो इस software सबसे अच्छी बात ये है कि एक तो फ्री है दूसरी बात की इसका इस्तेमाल करना बड़ा ही आसान है । ओर साथ ही साथ Recovery का चांस ज्यादा होता है इस software को आपने computer में डाऊनलोड कीजिए । उसके बाद फोन को usb से connect कीजिए ।  ओर delete contact को रिकवर कर लीजिए । 

2.EaseUS mobisaver for Android

ये सबसे बेहतरीन data recovery software free में उपलब्ध  है इसका इस्तेमाल आप paid में भी यूज़ कर सकते हो   लेकिन   फ्री वाला यूज़   कीजिए ।  सबसे  बेस्ट हैै। इसमे  अगर  paid लेेते हो तो files  भी recovery कर सकते हो । अगर आपको फ़ाइल recobryr नही करना है तो फ्री का ही  यूज़ करो ।



3. PhoneRescue Android data Recovery

अगर आप फोन contact के अलावा जैसे कि image video  sms files Etc , करना चाहते हो तो आप ये software यूज़ कर सकते हो । इमसें आप सभी प्रकार की files Recovery मिल जाएंगे । मेरे हिसाब से एक बार इसको try जरूरी करे कियोकि इसको मेने एक बार इस्तेमाल किया हु । ओर हमको अच्छी result मिली है ।


इस पोस्ट से बताये गए । जानकारी से आप समझ गए होंगे । delete contact phone number wapas kaise laye ?     जानकारी में  विस्तार पूूवर्क से बातया हु । अगर आपको ये जानकारी से हेल्प नही मिलती है तो आप comment में बता सकतें हो।


एक बात आपलोगों को हमेशा ध्यान रखें कि contact number आपने ईमेल id पर सेव रखें । इसमे हमारी article आपकी मदद कर सकती है । इसके बाद आप जब मन करे तब contact number list निकाल सकतें है ।


Delete contact phone number wapas kaise laye ? इसकी जानकारी अगर आपको पसंद आये होंगे तो दोस्तो के साथ शेेेयर करें । इसके अलावा और। भी कोई  जानकारी आपको  चाहिए तो आप comment box में बता सकते हैै । thenks you !







Related Articles :-