Google Adsense Acount कैसे बनाये ? पूरी जानकारी हिंदी में [ गूगल एडसेंस ]

Author: in December 29, 2018

Google AdSense Account कैसे बनाये क्या आप जानना चाहते हैं google adsense क्या है और कैसे काम करते है इससे पैसा कैसे कमाई होता है तो आप इस पोस्ट पढ़ते रहिए । नमस्कार मेरा नाम प्रदीप यहा make money online / google adsense कैसे बनाते है उसके Related ये पोस्ट है,


Google Adsense


आप सभी जानते ही होंगे online पैसा कमाना कितना आसान हो चुका हैं ओर अगर आप online internet से पैसा कमाना चाहते हैं । तो आपके पास दो चीजो होना अनिवार्य हैं जैसे कि YouTube , Blog अगर आप ऑनलाइन पैसा कमाना चाहते हो तो आपके पास ये दो चीज होना जरूरी है online google adsense से पैसा कमाने के लिए । तो चलिए पहले जाना लेते है adsense क्या है 

What is Adsense? | एडसेंस क्या हैं ? 

AdSense google company का एक project है जिसे आप अपनी website / blog / youtube channel पर लगा कर आपने traffic को monetize कर सकते है ओर उससे कुछ पैसे कमा सकते है 

Google Adsense कैसे काम करता है मान लीजिए कि आपकी कोई website है या ब्लॉग या youtube channel  तो आप हुए publisher जो लोग आपकी website या youtube पर आते है उसको कहते है traffic या जो लोग या company बिज्ञापन दिखा कर या ads दिखा कर आपके traffic तक पहुँचना चाहते है उन्हें कहते है Advertiser अब advertiser जो है  google adsense के माध्यम से आपकी website या blog / youtube पर ads या विज्ञापन दिखाते है जिसके लिए वो Adsense को कुछ पैसे दे दिए जाते है adsense कुछ पैसे काटकर बाकी आपको कुछ पैसे आपको दे दिया जाता हैं ।

Google हमे कितना पैसे देते है ? 

मान लीजिए की advertiser गूगल एडसेंस को हजार बार ads display होने के लिए 3$ देता है तो google adsense अपना एक हिस्सा कट ले लेता है मन लीजिए 1.2 dollar बाकी के जो 1.8 dollar हैं वो आपको payment के रूप दे दिए जाते है अब ये आपको सिर्फ समझाने के लिए मेने एक उधारण दिया है ।

सच तो ये है advertiser कितने पैसे देते है उसकी बहुत चीजो पर depend करता है की वो site किस देश मे है उस साइट की topic पर है वो सब समय पर निर्भर करता है और ये बिल्कुल कभी फिक्स नही करता है ।


Google Adsense आपको कितने पैसे देते है वो भी एक अनुमान या गेस ही है इसकी एक rang होती है लेकिन अगर google की मानो तो पैसे का ज्यादा हिस्सा या present publiser को ही मिलता हैं google को नही आपकी साइट किस तरह के traffic को आकर्षित करती है वो किस बारे में है ओर कितना traffic है इन सब चीजो ध्यान में रख कर advertiser ads डालने के पैसे देते है ।


एक सबाल मुझसे कई बार पूछा जाता है कि क्या google adsense मुफ़्त है जी हां आपनी blog / website / youtube पर adsense जोड़ना बिल्कुल फ्री है इसके लिए आपको गूगल  किसी को भी कोई पैसे नही देने होते है । 

 बल्कि google आपको पैसे कमाने का हिस्सा देती है लेकिन हर कोई आपनी साइट blog / website/ youtube पर google adsense लगा पाए ये जरूरी नही आपको 18 साल age होना चाहिए । आपका traffic ओर content उसकी tram and conditions को follow करना चाहिए उनकी सरतो के हिसाब से होना चाहिए । 


Google पर Adsense Account कैसे बनाये पूरी जानकारी Steps by steps हिंदी में जाने 



सबसे पहले ब्राउज़र में टाइप कीजिए Adsense.google.com ये Google का page खुल गया अगर आपके पास पहले से Account है .

तो आप यहां ऊपर Sign in के बटन पर क्लिक करके साइन इन कर सकते हैं लेकिन अगर आप पहली बार यहां पर Account बना रहे हैं तो Get Started Know पर क्लिक कर दीजिए यह एक नया page खुल गया यहां पर यह पहला कदम है कि आपको अपना Google  Account सिलेक्ट करना है अगर आपके पास पहले से Google Account है तो आप इस बटन पर क्लिक करके अपने Google Account से साइन इन कर लीजिए नहीं तो आप Sign Up यहां पर क्लिक करके अपना एक नया Google Account भी बना सकते हैं
Google Adsense par acount kaise banaye

सबसे ऊपर आपको लिखा हुआ मिलेगा जोर Website तो यहां पर आपको अपना Website पर डोमेन नेम डालना है उसके नीचे योर Email Address यहां पर आपकी जीमेल आईडी डालनी है ईमेल एड्रेस डालना है Get Helpful adsense info at that email address yes के ऊपर एक पर टिक कर दीजिए उसके बाद नीचे Save And Contiune


Google Adsense

पर क्लिक करके नेक्स्ट पेज पर आ जाइए Get More Out Of Adsense मैं आप Yes पर क्लिक करिए इसके बाद आपको सिलेक्ट योर कंट्री यहां पर आपको अपनी कंट्री अपने देश को चुनना है जैसे इंडिया कर दीजिए


इसके बाद आपको कुछ नहीं करना है या Yes I have read and accept the agreement पर टिक कर दीजिएगा or  continue क्लिक कर दीजिये





तो दोस्तों इस तरीके से आपका Adsense Account बंद कर तैयार हो गया है जैसे आपका Adsense Account बंद हो जाएगा आपको इस तरीके का पेज खुलेगा Adsense अकाउंट में
कई बार होता है की हम Google Adsense का Account खोल लेते हैं लेकिन बाद में उनका Account बंद हो जाता है और फिर कई सवाल आते हैं कि मैंने ऐसा क्या किया जिससे कि मेरा account बंद हो गया वगैरा-वगैरा इसलिए अच्छी तरह से यह हम इसे समझ लेना होगा

AdSense Program policies Google AdSense – Terms and Conditions google के नियम क्या है जानिए


Trem and Condition स्कोर समझ लेंगे उतना ही आपके लिए अच्छा होगा पहला आप अपनी खुद की ऐड्स या विज्ञापन पर क्लिक मत करिए आप लोगों को अपनी arts  पर क्लिक करने के लिए मत बोलिए और उनको ऐसी चीजों के लिए इंसेंटिव मत दीजिए तीसरी बात Adult Pornogropic Sites पर Adsense नहीं डाल सकते हैं.
चौथा के पास अपना खुद का कांटेक्ट है तो ही आप ऐडसेंस Ads डालिए किसी दूसरे का कॉपीराइटेड मैटेरियल जैसे की फिल्मी गाने मूवी किसी दूसरे के Youtube वीडियोस जो कि Copyright होते हैं उन पर लगाने की कोशिश करें अगर आपके पास एक Account पहले से है तो दूसरा Account मत बनाइए और आखिर में अगर आपने यह पॉलिसीज का पालन नहीं किया तो आपका Account बंद हो सकता है .
दोस्तों इस तरीके से आप जान ही गए होंगे कि गूगल Adsense क्या है गूगल Adsense का क्या काम है और गूगल Adsense से पैसे कैसे कमाते हैं इसके साथ ही जान गए होंगी की Google AdSense Account कैसे बनाए अगर आपको मेरी जानकारी पसंद आई है तो मुझे कमेंट कीजिएगा आपका दिन शुभ हो दोस्तों धन्यवाद



Related Articles :-