Mobile se Email Id कैसे बनायें ? पूरी जानकारी

Author: in December 02, 2019
Mobile se Email Id Kaise Banaye ? पूरी जानकारी 

नमस्कार दोस्तो, क्या आप जानना चाहते है Email account क्या है ? ओर  Mobile se Email Id kaise Banaye ?  तो आप सुरु से अंत तक मेरे साथ बने रहे आज में आपको पूरी जानकारी के साथ Phone Se Email Id Kaise banaye इसकी ट्रिक एंड टिप्स देने जा रहा हूं । 
Gmail id

फ़्रेंड्स यह तो हम सब जानते है की हमारे लिए Email Id कितना महत्वपूर्ण है हम किसी भी साइट पर जाने से पहले उस साइट पर आपना Email id से Registered करना पड़ता है उसके बाद उस वेबसाइट पर हम पहुंच पाते है । जैसे – Google play store , youtube, facebook , इत्यादि साइट पर ईमेल id के बिना नही चला सकते हैं । 

ओर अगर आप इंटरनेट पर ऑनलाइन  काम करना चाहते है ओर आपके  Email id नही बना है तो आप इस काम को नही कर सकतें हो कियोंकि आज के समय मे हर जगह पर ईमेल Id की जरूरत होती है ।

Email Id एक ऐसी चीज हैं जो हर किसी के  smartphone में होना जरूरी हैं इसके बिना आप मोबाइल फोन भी नहीं यूज़ कर सकतें है तो आप सोच सकते है हमारे लिए Email id कितनी important होते है तो चाहिए अब जानते है mobile phone se Gmail id kaise banaye ?

Email Id Kaise Banaye ? 


Email Id बनाना बहुत आसान है आप सिर्फ मेरे दिए गए step को Follow करना है 

Step : 1 सबसे पहले Www.Google .Com पर जाए और उसके बाद ऊपर के साइड में Right corner पर gmail पर click करें । 
Email id

Step :2 अब आपके सामने Email Id बनाने की page open होगा इसमे आपको Create new Account पर click करना हैं 
Email id
Step : 3 create new Account पर click करने के बाद फिर से एक दूसरा windows खुलेगा । इसमे आपको आपनी details भरना हैं। 
Email id
  1. First Name : में आपना नाम लिखें । 
  2. Last name डाले । 
  3. Username आप वो डाले जिस नाम से आप email Id बनाना चाहते है ओर Username ऐसा होना चाहिए जो पहले से किसी का ना हो कियोंकि अगर आप जिस नाम से ईमेल id बनाना चाहते है और उस नाम से पहले से बना है तो आप कुछ इस तरह से डाल सकते हो pradipkumar128@gmail.com
  4. Password select करें 
  5. Confirm में वही password डाले जो आपने ऊपर में डाला था ।
  6. अब Next पर click करें 
Step : 4 अब फिर से दूसरा पेज open होगा जिसमें आपको कुछ और details डालनी है । 
Email id
  1.  Phone number एक मोबाइल नंबर डालें । 
  2. Recovery Email Address : अगर आपके पास दूसरा ईमेल id तो आप Optional में डालें नहीं हैं तो आप उसी तरह रहने दे । 
  3. Date , month , Year डालें । 
  4. Gender पर Click करके आपना female , Mele select करें । 
  5. सारे चीज भरने के बाद Next पर click करें । 

Next पर क्लीक करने के बाद Send OTP पर Click करे उसके बाद आपके उस Number पर एक OTP आएगा उसे डाल कर submit करें last step में आपको I Agree पर click करना है । 
Email id
फ़्रेंड्स इस तरह हम Mobile se Email id बना सकते है और वो भी फ्री में यह पोस्ट आपको कैसा लगा आप comment में बताए। 


आप तो यह समझ ही गये होंगे की Email id kaise banaye 




Related Articles :-