Online Shopping Kaise Kare Amazon Par – Full Guide

Author: in March 02, 2021
आज कल Internet की दुनिया इतनी बडी हो चुका है कि हम सोच भी नही सकते है ओर आज  हम बिना internet के कोई भी काम नही कर सकतें है जैसे – online Mobile Recharge , Online Shopping , Online marketing, इत्यादि , ये सब हम बिना इंटरनेट के सिवा नही कर सकते है । ओर इंटरनेट हमारे जिंदगी कितनी आसान कर दिया कि आप सोच भी नही सकते है । 
Shopping kaise kare

आज हम इंटरनेट पर सब कुछ देख सकते है जैसे – online Exam Results , online jobs , online road Maps , internet की मदद से कर सकते है । ओर Online आपने दोस्तो के साथ जुड़ सकते है । 

लेकिन अभी के समय जो Popular है वो online Shopping को लेकर कियोंकि  online shopping करके घर बैठे आपना product मंगवा सकतें है और वो समान अच्छा नही लगा तो  उसे हम वापस करवा सकते है ।

Online shopping करने के लिए क्या – क्या होना चाहिए । 

अगर आप online Shopping करना चाहते है ओर आपना समान घर के Address पर मंगवा चाहते है तो ये कुछ चीजो जो आपके पास होना चाहिए । 
  1. Gmail Id इसका काम shopping site बनाने के लिए होना चाहिए । 
  2. Money  समान लेना के लिए । 
  3. Debit card , credit card , Net Banking , payment करने के लिए । अगर आपके पास बैंक में खाता नही है तो आप home delivery भी कर सकते है ।
  4. एक Address जहा आप product लेना चाहते है ।

Online shopping करने के फायदे 

Online shopping करने के कई फायदे है यह में आपको कुछ Point share करने जा रहा हूं जिससे आप समझ जाएंगे । आखिर online shopping करने पर क्या फायदे होती है । 
  1. Online shopping करने के लिए आपको कही जाने की जरूरत नहीं है आपने home पर मंगा सकते है इससे आप आपनी समय बचा सकते है । 
  2. अच्छा और सस्ता समान आप shopping site से ले सकते है ओर आप जिस product को buy करते है सेम वही product आपको मिलेगा । 
  3. जो समान आपने मंगवा ओर वो खराब निकला तो उसे वापस कर सकते है । 
  4. Online shopping करने के लिए किसी दुकान पर जाने की जरूरत नही है वह खुद आपके घर पर देने आएगा ।
  5. नुकसान की बात करें तो आपको कोई नुकसान नही है अगर आप गलत साइट से शॉपिंग करते है तो हो सकता है आपकी product डब्लिकेट मिल सकता है ।  

Online Shopping कहा से करें ?


हर किसी के दिमाग मे ये सवाल आता है आखिर हम किस साइट से शॉपिंग करे जिससे कम दामों में ओर Original product मिल सके । में आपको कुछ साइट के बारे में नीचे बता रहा हूं जिससे आप shopping कर सकते है । 

1. Amazon 
2. Flipkart 
3. Paytm 
4. Snapdeal
5. Myntra 

ये सारे साइट दुनिया के Top पर आते हैं और हर रोज इस साइट से अरबों की समान बिक्री होती हैं। इसमे से आप किसी भी साइट से शॉपिंग कर सकते है पर आज में आपको Amazon site se Online shopping करना सीखूंगा । 

Amazon par Account कैसे बनायें । 

फ़्रेंड्स आप किसी भी साइट पर शॉपिंग करो सबका process लगभग मिलता जुलता है । लेक़िन आज में सभी साइट के बारे में नही बता पाऊंगा । तो चलिए देखते है Amazon par Free Account Kaise Banate hai . 

 Step : 1 सबसे पहले www.Amazon.in जाएं और Create Account पर click करें । 
Create A Account

  1.  आपना Name डालें । 
  2. Mobile Number डाले । 
  3. Email Address डाले । 
  4. एक अच्छी password डालें । 
  5. Verify Mobile number पर click करें । 
Step : 2 अब आपके मोबाइल पर एक OTP आएगा आप उसे डाल कर verify कर ले ।


One time password डालने के बाद verify पर click करें । अब आपका Amazon पर Account बन कर तैयारी है अब बात आती है shopping करें तो चलिए ये भी जान लेते हैं ।

Online Shopping Kaise Kare Amazon Par 

Internet पर online shopping करने की बहुत सी साइट है पर आज में आपको Amazon website se Shopping kaise kare इसके बारे में विस्तार से बताउँग । जिससे आप बहुत ही असानी से online shopping कर सकते है । में आपको एक mobile phone शॉपिंग करना सीखूंगा । आप इसी प्रकार कोई और product खरीद सकते है ।

Step : 1 सबसे पहले आपको Amazon website पर जाना हैं और आप जो भी product खरीदना चाहते है उस समान को search करना है ।

Step : 2 अब आप जो mobile लेना चाहते है उस पर click करे
Amazon se Online Shopping Kaise Kare

Step : 3 आप आपना product select करने के बाद दूसरा page open होगा इसमें आपको Boy Now पर click करना है
Amazon se Online Shopping Kaise Kare

Step : 4 उसके बाद आप आपनी Address फिल करे जिस Address पर वो Product मंगवाना चाहते है ।
Online shopping kaise Kare Amazon par

Step :5 Address डालने के बाद Delivery To This Address पर click करना है ।


( Note) यहां आपको Amazon Site login करने को बोला जाएगा । आगर आपने पहले से Login किया हुआ है तो अच्छी बात है नही किया है तो आप आपनी gmail Id Or Password डाल कर login कर सकते है ।

Step : 6 अब आपको payment करने की option दिखाई देगा । आप किसी एक को select करके payment कर सकते है । अगर आप घर पर पैसा देना चाहते हैं तो आप Pay On delivery select कर सकतें है उसके बाद Continue पर click करे । 
Amazon shopping site

Step : 7  अब आपको एक काम और करना है उसके बाद आपका product Buy हो जाएगा । और आपके घर पर वो सम्मान 3 से 7 दिन के अंदर आपको दे दिया जाएगा ।
Shopping kaise Kare
Place Your Order पर click करने के बाद आपका mobile Buy हो जाएगा और आपके दिए गए Address पर मिल जाएगा ।

दोस्तो यही था online shopping करने के तरीके अगर Amazing के अलावा paytm , flipkart, Paytm , Etv जैसे साइट से shopping करना चाहते है तो आप बिलकुल कर सकते है सभी का process लगभग सेम है ।

  



Related Articles :-