Mobile से Paytm account कैसे बनाये – पूरी जानकारी

Author: in May 14, 2020
Paytm wallet एक ऐसी mobile  Apps हैं जो इसके बारे हर कोई जानता है इस App की मदद से हम online mobile , Bills payment , Money transfer, shopping , train tickets book , flight Booking , इत्यादि का लाभ उठा सकते हैं । वो भी बिना कही जाए मतलब यह काम आप घर बैठे कर सकते है । 
Paytm use kaise kare

फ़्रेंड्स , आज में आपको mobile se Paytm account kaise baanye , Paytm kaise Use karte hai , paytm sing up kaise kare के बारे में पूरी जानकारी इस पोस्ट में मिलने वाला है । 


Paytm account बनाने के लिए क्या-क्या होना चाहिए । 
फ़्रेंड्स paytm account बनाने के लिए ज्यादा कुछ नहीं चाहिए बस 3 चीजों की जरूरत होगी । 

  1. Mobile Number 
  2. Email id 
  3. Internet connection 


फ़्रेंड्स इसके अलावा और भी चीजो की आवश्कता होगा जब आप paytm में full KYC करते हैं तो मेरा कहने का मतलब आप मेरे step को follow करके सिर्फ paytm wallet activate कर सकते हैं । इसमे आप सिर्फ  mobile recharge कर सकते है अगर आप सारे option open करना चाहते है तो उसके लिए नजदीक paytm KYC Center जाना होगा और paytm की full kyc करना पड़ेगा । 


Paytm की KYC करने के लिए आपके पास एक aadhar card की जरूरत होगी । अगर आपके पास Aadhar card नही है तो आप किसी दूसरे मतलब ममी पापा के aadhar card से भी kyc करा सकते है । 

Mobile se paytm Account कैसे बनाये 


Step :1 

सबसे पहले आपना मोबाइल में paytm App download ( install ) कर लेनी हैं । 


Step :2 

मोबाइल फोन में paytm install हो जाने के बाद home page के सबसे नीचे या menu bar या फिर किसी ओर जगह आपको login का option मिल जाएगा उसपर click करें । 

Step :3 

Login पर type करने के बाद आपके सामने create new Account की option दिखाई देगा उसके ऊपर click करे । 

Step :4 

अब आपके सामने sing Up करने की एक from खुलेगी जिसे आप सही-सही भरना है । 

  • Mobile number में आप वो नम्बर डाले जिससे आप paytm Account बनाना चाहते है । 
  • Email Id में आप कोई से email डाल सकते है । 
  • Password ऐसा डाले जो थोड़ा High हो मतलब @Pk83#p8 इसमे आप 8 अंक का pin set कर सकते हो ।


Step : 5

SingUp करते ही आपके number पर एक OTP आएगा जो आपको इसमे submit करना है ओर फिर done कर देना है । 


फ़्रेंड्स अब आप जान गया होगा कि mobile se Payment Account kaise banaye ओर आप computer या laptop से paytm Account create करना चाहते हैं तो आप उससे भी कर सकते है सभी process सेम ही है । 


फ्रेंड्स अब बात आती है कि paytm me KYC kaise kare में आपको बताना चाहूंगा । आप अपने paytm KYC के Option पर जाएं वहां आपको नजदीक paytm Customer care का number या फिर उस जगह की location आपको मिल जाएगा जहा पर जा कर paytm me KYC करा सकते है Paytm KYC करने का एक भी रुपये नही लेता है बिल्कुल Free में हो जाएगा । 

तो दोस्तों आपने यहां जाना कि paytm Use kaise kare , Paytm me KYC kaise kare , Or Paytm par Account kaise banaye यह पोस्ट आपको कैसा लगा आप हमें जरूर बताएं धन्यवाद ,,,


Related Articles :-