My Jio App se Online Recharge कैसे करें: रिचार्ज करने का आसान तरीका

Author: in May 11, 2020
नमस्कार दोस्तो आज के इस Article में हम जानेंगे my Jio App se Online Recharge kaise kare ( कैसे करे ) या मोबाइल रिचार्ज कैसे करें ओर my jio app से online Recharge करने क्या फायदे हैं । फ़्रेंड्स इस दुनिया मे जितने भी लोग है हर किसी के पास एक jio sim होगा ओर इस post को रीड कर रहा है उसके पास अवश्य होगा कियोंकि आज मे jio sim के related कुछ जानकारी शेयर करने जा रहा हूं । 
My jio app se Recharge kaise kare

फ़्रेंड्स यह बात तो हम सब जानते है जब jio नही आया था तब हमारे net ,Calling, sms, pack कितनी महंगा था लेकिन आज देखो सब चीज free free मिल रहा है । ओर mobile recharge करने के लिए कही जाना नही पड़ता है देखो भाई इस दुनिया कितना आगे बढ़ चुका हैं और आगे भी बढ़ता जाएगा ।

अगर में internet की बात करे तो 3 पहले इतनी महगाई था कि में कह नहीं सकता कियोंकि मुझे पता हैं 1GB डेटा के लिए 299 रुपये देने पड़ता था और वो 1 महीने के लिए तो आप सोच सकते है कि आज के समय मे 2 GB डेटा भी कम पड़ जाता है । 


तो चलिए बिना कहानी सुनाए आपने टॉपिक के ऊपर बात करते है और my jio App se mobile recharge कैसे किया जाता है वो जानते है । फ़्रेंड my jio app से मोबाइल रिचार्ज के अलावा DTH Recharge , Bills Payments , other mobile recharge कर सकतें है । 

My Jio Aap se online mobile Recharge करने के लिए आपके पास क्या होना चाहिए? 

  1. Mobile number 
  2. My Jio App 
  3. My jio App me money 
  4. Internet connection

Online mobile Recharge करने के फायदे 

  1.  सबसे पहली बात आपको कही जाने नही पड़ेगा । घर बैठे मोबाइल रिचार्ज कर सकते है 
  2. My Jio App से online mobile Recharge करने और कुछ Cash back दिया जाता है जो आपको offline recharge करने पर नहीं मिलता हैं । 
  3. My jio App हर दिन कुछ न कुछ new offer provide करता है वो आपको मिलेगा । 

My Jio App Se online mobile Recharge कैसे करें ? 


My jio app से ऑनलाइन मोबाइल रिचार्ज करना बहुत आसानी बस आपको कुछ step को फॉलो करना है । 

Step :1 

सबसे पहले my jio App download करें 



Step :2 

इसमे आपको mobile number registered करना होगा अगर आपने ollredy account बना लिया है तो login करें । 

(Note ) my jio App में Registered होना बहुत सिम्पल process है बस आपको आपना jio नम्बर डालना है और Generated OTP पर क्लिक करना है 

Step : 3 

My jio app में login होने के बाद Recharge पर क्लिक करना है । 
My Jio App

Step : 4 

अब अपनी प्लान select करना है आप कितना का recharge करना चाहते हैं । उसके बाद buy पर click करे ।
Jio Mobile Recharge


Step :4

अब आपके सामने बहुत सारे option नजर आएगा । इसमे आप किसी भी option को select करके bill pay कर सकते है में आपको ATM से करके दिखाता हूँ । 

Step : 5 

ATM से payment करने के लिए ATM की पूरी details देना होता हैं । 
Jio Bill payment

जैसे : - Card Number , Expiry  Date , Expiry year , CVV number , card naam कोन सी बैंक का है । 


ये सब सही भरने के बाद pay पर क्लिक करना है उसके बाद आपके उस number पर एक otp आएगा जिस बैंक की details आपने भरी आपने उस OTP को डाल कर sumit करे आपका mobile Recharge successful हो जाएगा । 

आज इस पोस्ट की मदद से आपने जाना की my jio App se online mobile recharge कैसे करें । इसकी पूरी जानकारी यह पोस्ट आपको कैसा लगा आप हमें comment के जरिए बता सकते है ।


Related Articles :-