sim kho jane par kya kare

Author: in November 17, 2021

दोस्तों अगर आपका सिम खो गया ओर आपको नहीं पता sim kho jane par kya kare तो आप इस पोस्ट को ध्यान से देखें । सिम खो जाना या चोरी हो जाना ये कोई बड़ा काम नहीं है हर किसी के साथ होता है लेकिन आपको चिंता करने की जरूरत नहीं है कियोंकि इस पोस्ट में आपको बताने जा रहा हूँ Airtel , jio , Bsnl , VI sim kho jane par kya kare . इसके बारे में पूरी जानकारी । 

Sim kho jane par kya kare

Sim kho jane par kya kare 

Sim kho jane ke bad तुरंत उस सिम को बंद करना चाहिए । ताकि खोया हुआ सिम के साथ ग़लत उपयोग ना हो कियोंकि जब सिम खो जाता है तो उस व्यक्ति सबसे पहले उस सिम के साथ गलत काम करता है अगर आपका सिम बैंक के साथ लिंक है तो आपके बैंक से पैसा भी निकाला जा सकता है । इसलिए सबसे पहले खोया हुआ सिम ब्लॉक करना चाहिए । Khoya hua sim kaise band kare इसकी जानकारी आपको नीचे मिल जाएगा । 

Jio sim kho jane par kya kare 

किसी भी सिम को खो जाने के बाद उसे तुरंत बंद करना चाहिए । चाहे वो airtel , Jio , vodafone , idea , bsnl sim हो तो चलिए सिम बंद करने का तरीका के बारे में बताता हूँ । 

Khoya hua sim kaise band kare

खोया हुआ सिम बंद करना बहुत आसान है एक समस्या हैं अगर खोया हुआ सिम आपके नाम पर है या उस सिम किसके पर है ये आपको पता होना चाहिए तभी आप खोया हुआ सिम बंद करा सकते है । 

jio sim kho jane par band kaise kare 

  1. सबसे पहले jio customer care 121 पर कॉल करें । आप किसी भी jio सिम से कॉल कर सकते है । 
  2. उसके बाद customer care से बात करने का ऑप्शन चुन्हे । 
  3. Call connect होने के बाद आपको सिर्फ यही बोलना सर मेरा सिम खो गया है उसे बंद करना चाहते है ।
  4. फिर customer care आपसे उस सिम कुछ जानकारी आपसे मांगी जाएगी जो आपको सही देना है । 
  5. आपके दोबारा दिए जानकारी confirm करने के बाद सिम बंद कर देगा ।

इस प्रकार आप Airtel , Vi , bsnl खोया हुआ सिम बंद कर  सकते है बस आपको उस सिम की customer care पर कॉल करने है और सिम बंद करने का कारण बताना है आपका सिम बंद कर देगा । में आपको सभी सिम की customer care का number नीचे दे देता है आप इसी स्टेप को follow करना है 

  • Airtel customer care number : 198 या 121 
  • Bsnl customer care toll free no. : 1500 या '1800-345- 1500 
  • Vi customer care no. 199

खोया हुआ सिम बंद करने के बाद आप उसे दोबारा चालू भी कर सकतें है ।

Khoya hua sim kaise chalu  kare

खोया हुआ सिम अगर आपको दोबारा मिल जाता है तो आप customer care पर कॉल करते चालू करा सकते है । लेकिन अगर आपने बंद बंद करा दिया और आपको सिम नही मिला तो आप नजदीक Sim शॉप पर जा कर वही नम्बर को आप दोबारा चालू कर सकते है इसके लिए आपके पास आधार कार्ड , होना जरूरी है  ।

तो दोस्तों अब आप जान गया होगा । Sim kho jane par kya kare ओर खोया हुआ सिम बंद कैसे करे , ओर खोया हुआ सिम चालू कैसे करे इसके बारे में पूरी जानकारी उम्मीद करता है ये पोस्ट आपको खूब पसंद आया होगा तो आपने दोस्तो के साथ शेयर करें ।



Related Articles :-