paytm service agent kaise bane | how to become paytm service Agent

Author: in November 14, 2021

आज मैं आपको बताने वाला हूं कि आप पेटीएम सर्विस एजेंट कैसे बन सकते हैं। (paytm service agent kaise bane ) इसमें आपको क्या काम करना होता है और इससे  आप कितने पैसे कमा सकते हैं।

paytm service agent kaise

paytm service agent salary

एटीएम सर्विसेज बनकर आप हर महीने ₹30000 तक की कमाई कर सकते हैं। यह काम आप फुल टाइम या पार्ट टाइम कर सकते हैं। अगर आप एक स्टूडेंट है या आप कोई जॉब करते हैं। आपके पास फुल टाइम नहीं है तो आप पार्ट टाइम में ये  काम कर सकते हैं। 

Paytm service agent में क्या काम करना होता हैं 

अगर बात करें। काम की तो पेटीएम सर्विस एजेंट बन कर आपको पेटीएम के प्रोडक्ट सेल करने होते हैं। जैसे कि All -in One QR  आपके आसपास में जितने भी शॉप से आप उन सभी दुकान पर  पेटीएम के ऑल इन वन QR Sell कर सकते हैं, जिससे वह दुकानदार पेटीएम या किसी भी UPI के थ्रू पेमेंट एक्सेप्ट कर सकते हैं। 


  • पेटीएम साउंडबॉक्स आप भी कर सकते हैं। पेटीएम पर जब भी कोई पेमेंट रिसीव होता है, दोस्ती कंफर्मेशन साउंड में आती है तो उसके लिए यही पेटीएम साउंड बॉक्स यूज करना होता है। 
  • इसके अलावा आप एटीएम कार्ड मशीन सेल कर सकते हैं। 
  • पेटीएम फास्टैग सेल कर सकते हैं। 
  • लोगों के लिए मूवीस टिकट बुक कर सकते हैं। 
  • मोबाइल रिचार्ज कर सकते हैं। 
  • ट्रेन टिकट बुक कर सकते हैं। 
  • लैंडलाइन का बिल बिजली का बिल पे कर सकते हैं।
  •  बस की टिकट बुक कर सकते हैं।
  •  इंश्योरेंस कर सकते हैं
  • और बैंकिंग सर्विस भी दे सकते हैं।
  • इन सभी पर आपको कमीशन मिलता है। अगर बात करें एलिजिबिलिटी की 

paytm service agent बनने के लिए योग्यता  क्या चाहिए


  • paytm service agent kaise bane: तो इसके आपकी age 18 +  होनी चाहिए। अगर आपकी एज 18 साल से कम है तब आप एटीएम सर्विस एजेंट नहीं बन सकते 
  •  आपके पास एक एंड्रॉयड स्मार्टफोन होना चाहिए जो कि आजकल सभी के पास होता ही है।
  • आप में कम्युनिकेशन  और नेटवर्किंग स्किल्स भी होनी चाहिए क्योंकि इसमें आपको पेटीएम के प्रोडक्ट सेल करने होते हैं। उनके लिए आपने कम्युनिकेशन और नेटवर्किंग स्किल्स होनी चाहिए। 

paytm service agent का क्या work है

  1. आपको शॉप पर पेटीएम के QR कोड  को placing  करने होंगे। paytm के प्रोडक्ट जैसे के SoundBox ,Card machines सेल करनी होगी। 
  2. मोबाइल रिचार्ज बिजली का बिल रेंज की फ्लाइट टिकट होटल टिकट बुक करने पर आपको कमीशन मिलेगा

Paytm Service Agent के लिए क्या documents देना होगा 

Paytm service agent बनाने के लिए  आपको आधार कार्ड की कॉपी देनी होगी और आपकी highest educational certificate  की एक कॉपी आपको देनी होगी 

payout structure

 payout structure क्या रहेगा इससे आप कितने पैसे कमा सकते हो। आप easily ₹30000 हर महीने इससे कमा सकते हैं जो कि डिपेंड करता है। आपके टाइम और efforts पर जितना ज्यादा टाइम और efforts आप इसमे देंगे  , उतनी ही अच्छी कमाई आप इससे  कर सकते हैं।

 पेटीएम एक वॉल्यूम फ्रेंड है। इसका नेटवर्क बहुत बड़ा है तो इसकी मार्केटिंग में या इसकी  प्रोडक्ट सेल करने में आपको ज्यादा प्रॉब्लम नहीं आने वाली ज्यादातर पेटीएम के बारे में जानते ही हैं तो आपको बस उनकी शॉप पर पेटीएम के QR कोड और पेटीएम की कार्ड मशीन लगानी  होगी। 

paytm service agent kaise bane

अब बात करते हैं कि पेटीएम सर्विस एजेंट के लिए आपको अप्लाई कैसे करना है तो इसके लिए नीचे दिए गए लिंक पर जाना हैं । 

paytm service agent link

 https://paytm.com/psa

Step : 1  इसमें आप apply Now पर क्लिक करेंगे। 


Step : 2 आपके सामने एक फॉर्म आ जाएगा। यह फॉर्म आपको फील कर देना है।

  1.  सबसे पहले अपना नाम डाले 
  2. Gender में आप जो भी है select करें 
  3. Select State यहाँ पर आप किस राज्य से हैं वो चुन्हे । 
  4. City आप जिस सिटी से हो उसे लिखें
  5.  अपना यरिया का pincode डाले ।
  6. एक email address डाले 
  7. Contact number में अपना कोई सा एक मोबाइल नंबर जो any time चालू रहे क्योंकि कभी भी paytm service agent की ओर से कॉल आ सकती हैं ।
  8. Educational Qualification आप कितने पढ़े लिखे हैं 
  9. आपकी जो भी date of birth है वो आप यहां डाले । 
  10. Do you own an Android mobile phone इस ऑप्शन आपको ये पूछा जा रहा है कि आपके पास android phone है या नहीं अगर आपके पास नहीं है तो No पर क्लिक करें और यदि आपके पास है तो Yes पर क्लिक करना हैं । 
  11. Choose Webinar Session आप जिस भी टाइम फ्री रहते है उस समय को सेलेक्ट करें । 
  12. How did you hear about us इस ऑप्शन में आपको ये पूछा जा रहा है कि paytm service agent के बारे में आपने कहा से जाना है इस ऑप्शन में आपको social media सेलेक्ट करना है ।
  13. लास्ट ऑप्शन में आपको submit पर क्लिक कर देना । 

 आपका form successfully submit हो  हो जाएगा। इसके बाद पेटीएम की तरफ से आपको कांटेक्ट किया जाएगा और बाकी की फॉर्मेलिटीज को पूरा किया जाएगा। इसके बाद पेटीएम की तरफ से आपको एक किट मिल जाएगा और आप अपना काम शुरू कर सकते हैं। 

किट साथ ही आपको कमिशन स्ट्रक्चर मिल जाएगा कि किस प्रोडक्ट की सर्विस पर आपको कितना कमीशन मिलेगा ।


तो दोस्तों उम्मीद करता हूँ paytm service Agent kaise bane ओर में आपको paytm service agent link लिंक भी प्रोवाइड कर दी जिससे आप आप आसानी से paytm service agent apply कर पाएंगे । 



Related Articles :-