How to Use Google Pay Step by Step in Hindi

Author: in November 17, 2018
इस पोस्ट से आपको दो फायेदे होंगे । पहला फायदा ये होगा की आप google pay यूज़ करना सीख जायोगे जिससे आप भारत में  कही भी कभी भी आसानी से पैसे भेज सकते है google pay, google Tez का नया वर्जन हैं गूगल ने tez application को  नाम चेंज करके अब Google pay कर दिया है । so friend आज में step by step बताने वाला हु । की आप Google pay का कैसे इस्तेमाल कर सकते हैं। तो चलिए सुरु करते है । 





Google Pay यूज़ कैसे करें । 

Google Pay Application इस्तेमाल करने के लिए आपके पास 3 चीजो का होना बहुत जरूरी है 

1. आपका बैंक अकाउंट ।

2.दूसरा ये है कि आपका उस अकॉउंट में  मोबाइल नम्बर Registered होना चाहिए । 

3. तीसरा ये है कि उस acount का debit card या credit card होना बहुत जरूरी है । 

अगर आपके पास तीनो चीज है तो आप google pay यूज़ कर सकते है । google pay यूज़ करना बहुत ही आसान है सबसे पहले आपको play store में जा करके इस application को डाऊनलोड करना होगा । 

Google pay पर अकॉउंट बनाने की जानकारी । 


Step- 1 Google Paly install करने के बाद उसे open करना होगा । 





Step- 2 जब आप open करते है तो ये आपने  language select करने बोलता है उसे हिंदी English जी भी आपका भाषा है उसे चुन सकते है । select करने के बाद Next की बटन पर click करना है । 

Step- 3 Next करने के बाद यहां पर ये mobile number confirm करने  बोलता है आपके मोबाइल में जो भी डाला हुए नंबर  है ओ automatic select कर लेता है । अगर आपको कोई दूसरा नम्बर डालना है तो आप उसे चेंज भी कर सकते है । number डालने के बाद Next पर click करें । click करते ही आपको कुछ परमिशन मांगेगा आप उसको allow कर देंगे । 

Step- 4   नंबर डालने के बाद आपके पास एक OTP भेजता जिसको ओ automatic redirect कर लेता है आपको कुछ नही करना है 

Step- 5 इसके बाद आपको lock लगाने को बोलता आप यहां पर screen lock यूज़ कर सकते है । या आप अलग से google Pin set कर सकते है उसके बाद contucue की बटन click कर सकते है । 

Step -6 अब आपका account बन कर त्यार हो चुका हैं अब इसके साथ आपको बैंक अकाउंट लिंक करना होगा जिससे आप पैसे कही भेज सकते हो। बैंक को लिंक करने के सबसे ऊपर की साइट में आपको Add acount मिलेगा आप उस पर click करके bank के साथ लिंक कर सकते हो । 

Step- 7 bank के साथ लिंक हो जाने के बाद आपको एक UPI PIN Create करना है । upi pin सेट करने के लिए  आपका पास  debit card , ATM CARD होना चाहिए उसका  लास्ट 6 digt  सबसे ऊपर में डालना हैं उसके ठीक नीचे Expire date डालनी होती हैं । उसके  बाद ऊपर  की साइट next की बटन होगा उस पर आप  click कर दे आपका successfully completed acount बन चुका है । 




अब आपका successfully acount activate हो चुका अब आप जिसको भी पैसे भेजना चाहते है उसको भेज सकते है । money transfer करने के लिए ₹ साइन एक बार click करेंगे । यहाँ पर आपको तीन ऑप्सन मिलते है। Bills pay कर सकते है । bills पर click करते ही सभी ऑप्सन आपको  मील जाएंगे । mobile Recharge , DTH Recharge , Gas bills , Etc , 



गूगल पे से यदि आपके किसी ओर के बैंक अकाउंट में पैसा भेजना चाहते है । तो वहां पर आपको acount number पर click कर के किसी दूसरे के भी अकॉउंट में पैसा transfer कर सकते हैं । आप जैसे ही acount number ओर clack करोगें । यहाँ पर सबसे पहले उसका नाम डालना है जिसको आप पैसा भेजना चाहते है। उसके बाद acount number फिर से acount number conform करेंगे। उसके बाद उस बैंक अकाउंट  की IFC code डालेंगे ओर एक बार Proceed पर click करोगे । 


जिसे ही आप proceed पर click करोगें तो यहां पर आपके पास एक ऑप्सन आएगा  कितने पैसे आप भेजना चाहते हो । यहां पर आप पैसे डालेंगे । उसके बाद ok पर click कर देना हैं । ओक पर click करने के बाद यहां पर आपको proceed to pay पर click करेंगे । उसके बाद आपको UPI PIN डालने को बोला जाएगा आप upi डाल कर ok पर click कर देना है आपका पैसा transfer हो जाएगा और आपके बैंक से पैसा काट लिया जाएगा। 

तो दोस्तों  आशा करता हु की आज इस पोस्ट में जाना Google pay कैसे यूज़ करते है । ओर पहली बार acount कैसे created कर सकते है । अगर ये पोस्ट आपको पसंद आया होगा तो आपने दोस्तो के साथ share करे । ओर अगर आपका कोई सबाल है तो आप comment में बताएं। 


Related Articles :-