Jio Phone में Internet Speed कैसे बढ़ाये पूरी जानकारी

Author: in April 26, 2020
 नमस्कार दोस्तो , आज हम बात करने वला हूं। कि jio ki Internet speed kaise badhaye  हमारे देश मे जब Reliance Jio आया था उस वक्त हमारा इंटरनेट की स्पीड बहुत अच्छी थी लेकिन जब से jio की member बढ़ने लगा तो हमारा जिओ की स्पीड थोड़ा कम हो गया। jio की Internet speed show होने का एक कारण नही बल्कि बहुत सारे कारण है । 
Jio sim ki speed fast kaise kare

आज में आपको jio phone ki Internet speed kaise badhaye इसकी एक trick देने जा रहा हु । जिसको इस्तेमाल करके आपने jio phone की Net speed बढ़ा सकते है । वो भी super fast तो चलिए जानते है । 

Jio Phone me Internet speed kaise Badhaye 


Jio internet speed बढ़ाने के 2 तरीके है आज में आपको दोनो तरीके के बारे में full details के साथ शेयर करने जा रहा हूं । इसमे आपको जो अच्छा लगता है उस ट्रिक को यूज़ कर सकते हैं । इससे पहले में आपको इंटरनेट स्पीड धीमी कैसे होती है इसके बारे में कुछ बाते बता देता हूँ जिससे आपको मालूम हो जाएगा । आखिर Reliance jio  की net speed show कैसे होती है । 


Reliance Jio 4G Speed कैसे Slow होती हैं?

Internet Speed show होने का कोई कारण हो सकता हैं । जैसे में :- आपके क्षेत्र में अच्छी नेटवर्क न होना , मोबाइल strong में प्रॉब्लम, Roaming data OFF , services down की वजह , मोबाइल में settings सही न होना इत्यादि । अगर आपके फोन में ये सब सही है और फिर भी net show चल रहा तो आपको मेरे step को follow करना है । 

में आपको कुछ VPN settings के बारे में बताने जा रहा हूं इससे पहले आपको आपना Area में internet speed कितना मिल रहा हैं वो check करना बहुत जरूरी है कियोंकि सभी Area में internet speed show fast होती हैं । internet speed kaise check kare 


1)Internet Ki Speed Fast Krne Ka Easy Tarika 


अगर आपके क्षेत्र में इंटरनेट स्पीड सही इसके बावजूद इंटरनेट धीमी चल रही है तो अपनी मोबाइल की VPN settings change करके नेट स्पीड बढ़ा सकते है । 

Name – Jiointernet
Apn – Jionet
Apn Type – Default
Proxy – Not Set
Port – Not Set
Username – Not Set
Password – Not Set
Server- www.google .com
MMSC- Not Set
MMS Proxy- Not Set
MMS Port- Not Set
MCC- 405
MNC- 857 Or 863 or 874
Authentication Type – Not Set
Apn Protocol- Ipv4/Ipv6

2) jio Net speed  show solution in Hindi 


बिना काम का Application आपने मोबाइल से बाहर निकाल दे । बहुत से ऐसे लोग है जो आपने मोबाइल में इतना सारा Apps install कर लेते है जो बिना काम का होते है अगर आप भी ऐसा करते है तो बिल्कुल गलत है । इससे direct इंटरनेट Ram पर असर पड़ता है । उसके बाद आपका मोबाइल हैंग होने लगता है जिसके वजह से आपका Internet speed show होने लगते हैं । 

ओर अगर आप Virus Scanner App use करते है तो आप बहुत बडी गलती कर रहे हो आप कियोंकि जिस अप्प्स से आप mobile scanner कर रहे हैं वो आपकी मोबाइल application file साफ नही हो रहा है बल्कि आप नेट स्पीड  खो रहे है । जितना जल्द हो सके इन अप्प्स को delete कर दे । 


Apps Update 

आप जिस भी अप्प को इंटरनेट के लिए  यूज़ करते है उस अप्प को बराबर update रखे । जिसे :- Chrome browser , Uc browser , opera mini , इससे आपकी नेट स्पीड 2× हो जाएगा । 

Conclusion

इस ट्रिक को आपने सही से इस्तेमाल कर लिया तो आपका Jio Net Ki Speed Badhane  से कोई रोक नही सकता हैं । फिर भी net show चल रहा है तो आपकी क्षेत्र में सही network नही होगा । 

हमारा ये पोस्ट कैसा लगा आप हमें comments में बताये ओर इसके अलावा आपके मन मे कोई सवाल है तो आप पूछ सकते है दूसरे को हेल्प करने में मुझे खुसी मिलती है । 



Related Articles :-