Airtel SIM मैं loan कैसे लें ? Talktime , Data Lon Number

Author: in August 04, 2023
 फ्रेंड ,  जब हमारा सिम में बैलेंस खत्म हो जाता है तो हम सोचते हैं खास मेरा सिम में लोन मिल जाए तो मेरा काम हो जाए, क्योंकि कई बार हमारा सिम का रिचार्ज बैलेंस खत्म हो जाता है उसके बाद ना तो हम कॉल कर कर पाते  हैं और ना ही इंटरनेट यूज पाते है । इस स्थिति में सिम में loan लेने  वाला कोड नंबर याद रखना हमारे लिए इंपोर्टेंट होता है । आज मैं आपको Airtel SIM mein loan Kaise le इसके बारे में पूरी जानकारी प्रदान करूंगा । 
Airtel SIM me Loan kaise le


किसी भी सिम में लोन लेने के लिए इस बात को याद रखें की लोन हम ज्यादा नहीं ले सकते हैं मतलब Talktime loan RS , 10, 10 , Data loan 10Mb 20Mb से 50 MB के बीच रहेगा । ऐसा नहीं है कि आप अपने मर्जी से कितना का भी लोन ले सकते हैं । और लोन लेने से पहले आपका सिम में बकाया बैलेंस नहीं होना चाहिए। 


और लोन लेने के बाद अगले 24 घंटे के अंदर आपके पैसा काट लिया जाएगा । इस लोन का लेने का मतलब यही है की अगर Recharge expire हो जाता है और आप अपने मोबाइल से online रिचार्ज करना चाहते हैं तो आपके मोबाइल में इंटरनेट डाटा रहना चाहिए । ऐसे में आप 10mb डेटा का लोन लेकर अपना मोबाइल रिचार्ज कर सकते हैं । 


और कई बार plan expire होने पर किसी के पास इमरजेंसी कॉल लगाना होता है उस टाइम आप ₹10 का talktime balance ले सकते हैं । 



Airtel SIM मैं loan कैसे लें ? Airtel mein loan kaise le 



अगर आप एयरटेल सिम लेना चाहते हैं तो आप बहुत आसानी से लोन ले सकते हैं इसके लिए आपको कुछ कोड का जरूरत पड़ेगा। जिसकी मदद से बहुत आसानी से Airtel SIM me talktime loan और data loan भी ले सकते हैं । 


Airtel me loan Lene wala number 



एयरटेल सिम में लोन दो तरह का ले सकते हैं पहला है talktime loan और दूसरा है Internet data Loan अगर आप talktime loan लेना चाहते हैं तो उसके लिए आपको एक Ussd Code की जरूरत होगी । और अगर आप internet data loan लेना चाहते हैं तब भी आपको USSD की जरूरत होगी । मैं आपको उन USSD  के बारे में नीचे बताने जा रहा हूं। 

Rs 10 Airtel Loan USSD Code *141*10#
Rs 20 Airtel Loan USSD Code *150*20#

  1. अगर आप ₹10 का लोन लेना चाहते हैं तो आप अपने मोबाइल में *141*10# डायल करना है 
  2. अगर आप ₹10 से ज्यादा लेना चाहते हैं तो आप *141*20# डायल करें।
  3. अगर आप Rs  10, 20, 30 से ज्यादा लेना चाहते हैं तो आप *141# डायल करना है उसके बाद आपके सामने amount  select  करने का ऑप्शन आ जाएगा इसमें आप ₹50 तक ले सकते हो । 


यह USSD Code आपके सिम में काम नहीं कर रहा है तो आप 52141 डायल करके भी ले सकते हैं । 


एयरटेल सिम में लोन लेने के लिए कुछ नियम है जो आप को फॉलो करना है ।

  1. आपका सिम 3 महीना पुराना होना चाहिए। 
  2. सिम में कोई बकाया बैलेंस नहीं होना चाहिए।
  3. लोन लेने से पहले आपके मोबाइल में 0 बैलेंस होना चाहिए।
  4. अगर आप ₹10 का लोन लेते हो तो अगले रिचार्ज पर आपको ₹13 चार्ज देना पड़ेगा। 


Airtel SIM me  data loan kaise le 


जिस तरह अभी हम talktime loan लिया उसी तरह डाटा लोन भी ले सकते हैं बस इसके लिए आपको दूसरा USSD Code की जरूरत होगी। 

  1. सबसे पहले आपको अपने मोबाइल में *141*567# इस कोड को dial करना है । 
  2. अब आपके सामने कितना MB लेना चाहते हो उसका ऑप्शन आएगा आप को जितना लोन लेना है उस ऑप्शन को सिलेक्ट करना है । 


फ्रेंड आज के इस पोस्ट में हम लोग शिखा की Airtel SIM me Loan kaise le और लोन लेने का नंबर क्या है के बारे में अच्छी जानकारी हासिल की अगर आपको यह पोस्ट पसंद आता है तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और अगर आप इस पोस्ट के माध्यम से एयरटेल में लोन नहीं ले पा रहे हैं तो आप नीचे कमेंट करके बता सकते हैं मैं आपकी हेल्प जरूर करूंगा। 





Related Articles :-