एयरटेल सिम लॉक कैसे खोलें

Author: in August 04, 2023

आज हम बात करने जा रहा हूँ Airtel sim lock kaise khole अगर आपका सिम लॉक हो गया हैं मतलब आपके सिम में PUK code मांग रहा है तो आप इस पोस्ट ध्यान से देखें । तो चलिए सबसे जानते है सिम लॉक क्या है। 

Sim lock kaise khole

सिम लॉक क्या है?

सिम लॉक हमारे सिम कार्ड के सुरक्षित के लिए बनाया गया है जिस तरह आप mobile में लॉक लगा कर रख सकते है उसी प्रकार आप सिम में लॉक लगा सकते है सिम लॉक लगाने के जब जब आपका सिम चोरी या खो जाता है तो कोई दूसरे व्यक्ति आपके सिम चला नही सकता है । सिम लॉक कैसे करें 

सिम लॉक का खास बात यह है जब जब आप mobile बंद करेगा तब तब आपको सिम का pin code मांगा जाएगा और जब जब 3 बार से ज्यादा बार गलत पिन डालने पर आपका सिम लॉक हो जाता है और 10 से ज्यादा बार डालने पर आपका सिम बराबर के ब्लॉक  हो जाएगा जिनको खोलने के आपको airtel ऑफिस जाना पड़ सकता है । अब बात करते है सिम लॉक हो जाने पर क्या करें 

एयरटेल सिम लॉक कैसे खोलें 

सिम लॉक खोलने के लिए आपको 198 पर कॉल करने होगा और airtel customer care से बात करना होगा उसके बाद आपका sim Ka PUK code बता देगा । 

  • सबसे पहले airtel customer care (198 , 121 )पर कॉल करें 
  • जब आपका कस्टमर केयर से सम्पर्क हो जाती है तो आपको उसको बताना है मेरा सिम लॉक हो गया । 
  • अब आपसे वो कुछ जानकारी पूछा जाएगा जैसे :- सिम किसके नाम पर है , सिम का सीरियल नंबर , address इत्यादि । 

सही जानकारी देने के बाद आपको customer एक पिन देगा जो 4 डिजिट का होगा उसको डालने के बाद सिम चालू हो जाएगा । 

Sim card से Related पोस्ट 

(Note ) याद रहे 10 बार से ज्यादा बार पिन enter नहीं होना चाहिए 10 बार से ज्यादा पिन एंटर होने पर आपका ब्लॉक हो जाता है ब्लॉक सिम कैसे चालू कर इसकी जानकारी आपको नीचे मिल जाएगा । 

बंद सिम चालू कैसे करे 

एयरटेल सिम का लॉक कैसे खोलें : ये आपने इस पोस्ट में जाना अगर आपके पास jio , Bsnl , vodafone , idea sim में लॉक लगा है तो आप इसी process को फॉलो करके बाकी का सिम लॉक खोल सकते है । बस आपको उसी सिम का customer care पर कॉल करना है और आपको सही सही जानकारी देना होता है उम्मीद करता हूँ की ब्लॉक सिम कैसे सही करें के बारे आप जान गया होगा ।



Related Articles :-