App Me Lock Kaise lagaye -पूरी जानकारी

Author: in July 10, 2020
App Lock kaise lagaye : आज के समय मे mobile phone कोन नहीं चलता हैं मेरे खयाल से सब यूज़ करते है । लेकिन क्या आपको पता हैं जो आप mobile चला रहे हैं उसमें screen Lock , pattern lock , Pin Lock लगा कर आपना मोबाइल  सुरक्षित रख सकते हैं । आज में आपको mobile App Me Lock Kaise lagaye इसके बारे में पूरी जानकारी शेयर करने वाला हूं । 
Mobile me Application lock kaise lagaye

किसी भी चीज को यूज़ करने से पहले उसकी security पर ध्यान रखना पड़ता है उसी तरह  mobile Use करने ओर उसकी security के लिए Mobile में lock लगा कर रखते हैं ताकि जब कोई हमारे फोन लेता हैं तो गलत इस्तेमाल नही कर पाए । इसलिए सभी लोग आपने Phone या जरूरी App में लॉक लगा कर रखते है। 

बहुत से लोग सिर्फ screen lock लगा कर रखते हैं इससे उसका मोबाइल का  data चोरी हो सकती हैं कियोंकि जब कोई मेरा फोन लेता हैं और वो कहता हैं दोस्तो मोबाइल देना कही call लगानी हैं । तो आप उसे फोन दे देते हैं उसके बाद वो Call की जगह किसी App को खोलते  हैं जैसे:- WhatsApp , Facebook , Twitter,Instagram , पर पड़ी deta देख लेते हैं जिससे हमारे को बहुत दिक्कत होती हैं । 

आज के समय मे हर व्यक्ति किसी दूसरे व्यक्ति के बारे में जानना चाहते है जो लोग  ऐसा करता हैं मुझे समझ नही आता आखिर वो ऐसा किस लिए करता हैं ये सब छोड़ो जिसका जो जिसका जो मर्जी वो करता है लेकिन आपने सुरक्षित के लिए आपने mobile  ओर App दोनो में Lock लगा कर रखनी चाहिए । 

App Lock लगाने का क्या फायदा है । 

  • मोबाइल App लगाने से आपका मोबाइल सुरक्षित रहता है 
  • मोबाइल चोरी होने पर App लॉक कि वजह से आपका data कोई देख नही सकता । 
  • App lock लगाने पर आप किसी भी व्यक्ति को आपना फोन दे सकते हैं । 
App Lock यूज़ नही करने का नुकसान 

  • सबसे पहला नुकसान आपके मोबाइल में जितना App हैं हर कोई यूज़ कर सकता हैं । 
  • दूसरा नुकसान अगर आप paytm , Google Pay , Phone pe यूज़ करते हैं तो आपके बैंक की balance निकाल  भी सकता हैं । 
  • App lock ना यूज़ करने और personal data जैसे  , image , Videos , Call Recording , कोई सुन सकता हैं । 


Apps par lock kaise lagaye या App Lock kaise kare?


किसी भी mobile Me App lock लगाना बहुत आसान है आज में आपको App Lock kaise lagate hai . Step Bye Step बताने जा रहा हूँ । 

Step :1 

सबसे पहले आपको एक App download करना हैं जो कि आपको  Google paly store आसानी से मिल जाएंगे । जिसका नाम AppLock  है 

                   App Lock download 

Step :2 
App open करने के बाद आपसे 2 बार pattern lock करने को बोला जाएगा आपको आपना मर्जी से किसी भी तरह का लॉक चुन्ह सकते हैं । 

Step :3 

Pattern lock लगाने के बाद आपके सामने आपके मोबाइल की पूरी app आपको दिखाई देगा । आप जिस भी App में लॉक लगाना चाहते हैं उस App पर क्लिक करना हैं 

Step :4 

App पर क्लिक करने के बाद कुछ इस तरह दिखाई देगा आपको PERMIT पर क्लिक करे । उसके बाद App Lock पर उसके बाद उस App आपके फोन की परमिशन मागेंगे आपको permit Usage Access के ठीक सामने ON करना है । 


इस तरह आप सभी App में लॉक लगा सकते हैं । तो फ्रेंड देखा आपने किस तरह से आपने में  Mobile App को लॉक लगा कर सुरक्षित रख सकते हैं । 


Friend , आज हमलोगों ने जाना App Lock Kaise Lagaye in Hindi या Mobile ka App lock Kaise lagaye के बारे में अगर हमारा पोस्ट पसंद आये तो आपने दोस्तो के साथ शेयर करें ।


Related Articles :-