Bank Account se Mobile Recharge kaise kare

Author: in July 30, 2020
              बैंक  से मोबाइल रिचार्ज कैसे करें । 
आज के इस पोस्ट में हम शेयर करने वाला हूं । Bank Account se Mobile Recharge kaise kare . Online mobile recharge करने के तरीके बहुत है जिसकी मदद से आप किसी भी बैंक से घर बैठे मोबाइल रिचार्ज कर सकते है । 

आज में आपको 3 App के बारे में बताने वाला हूं । जो किसी भी प्रकार के recharge करने के लिए सबसे popular ओर best है जो इस app को सभी लोग यूज करते है Mobile Recharge करने के लिए । 

अगर आप भी आपने बैंक या ATM Card , से मोबाइल रिचार्ज करना सोच रहे है तो आप बड़े आसानी से किसी का mobile Recharge कर सकते है इसके लिए आपके पास एक बैंक account ओर उसके साथ ATM card होना चाहिए । 

Bank account se Mobile Recharge karne Wala App 

फ्रेंड्स आज में 3 app के बारे में बता रहा हूं जो में Mobile Recharge करने के लिए यूज करता हूं । 

Paytm Se Mobile Recharge 

Bank से मोबाइल रिचार्ज करने के लिए आपको paytm पर account होना जरूरी है उसके बाद आप बैंक से पैसा कटा कर Mobile Recharge , DTH recharge , electronic Recharge , Bill Payment , money transfer , online shopping इत्यादि का लाभ उठा सकते हैं । फ्रेंड्स में आपको पहले बता चुका हूं।

आज में आपको bank Account se Online Mobile Recharge kaise Kare सो बताने वाला हूं । 

Step : 1 
  1. सबसे पहले paytm Apps को Login करें । 
  2. अब Mobile Prepaid  की Option पर जाएं ।
  3. अब आपना सिम select करें prepaid /.                            postpaid जो भी है । 
  4. अब mobile number डालें ।
  5. अब proceed पर click करें । 
Mobile Recharge option

Step : 2
  1. Amount डाले ( जितना का रिचार्ज करना है )
  2. अब Proceed To Recharge पर click करे ।
  3. अब Proceed To Pay पर Click करे ।
अब आपके सामने 5 Option दिखाई देगा Paytm wallet , Paytm payment , Debit Card , Net Banking , Credit card ,  इसमे आपको जो अच्छा  लगे उससे payment कर सकते हैं। में आपको Debit card से सीखूंगा  कियोंकि मेरा Other wallet में पैसा नहीं है ।
Select option to pay

  1. Enter your Debit card में आपना Debit Card number डाले । 
  2. MM/YY में आपना expire date enter करे ।
  3. Cvv number आपको ATM के पीछे side मिल जाएगा ।
  4.  अब pay securely पर click करें ।
अब आपके मोबिल नम्बर पर एक sms आएगा । उस OTP को डाल कर submit करें आपको मोबाइल रिचार्ज successful हो जाएगा। 

Verification otp


अब बात करते है दूसरे App से bank Account se Mobile Recharge kaise karte hai 
Google Pay से Mobile Recharge kaise kare 
Google pay भी एक मजेदार app है जिसको यूज करके हम किसी भी चीज की रिचार्ज कर सकते है वो भी आपने बैंक अकाउंट है इसके लिए सबसे पहले Google Pay पर एक account होना चाहिए Google Pay पर account बनाने के लिए नीचे लिंक पर जाएं । 


फ्रेंड्स पोस्ट लंबा होने के कारण detail से नहीं बता पा रहा हूं आप ऊपर दिए गए लिंक पर जा कर पूरी details के साथ जान सकते है। 

अब तीसरा App के बारे में बताता हूं कि बैंक से मोबाइल रिचार्ज कैसे करे । इसके बारे में जानते है । इस app का नाम है Phone Pe इस App को इस्तेमाल करके किसी भी का mobile recharge, Money transfer , कर सकते है ।

Phone PE से मोबाइल रिचार्ज कैसे करें । 

Phone pe से मोबाइल रिचार्ज करने के लिए इस पर account बनाना होगा उसके बाद बैंक लिंक करना होता है और फिर मोबाइल रिचार्ज इसकी जानकारी मैने पहले आपने साइट पर डाल चुका हूं आप नीचे पोस्ट read करें । 

फ्रेंड्स ये थी कुछ bank Account se Mobile Recharge kaise kare इसके बारे में जानकारी यह पोस्ट आपको कैसा लगा हमें  comment करके बता सकते है । 


Related Articles :-