Mobile फ़ोन चोरी होने या खो जाने पर बंद कैसे करें ।

Author: in May 18, 2023
मोबाइल फोन रखने वालों के लिए एक अच्छी खबर आई है । ओर मोबाइल फोन चोरी करने वालों के लिए एक बुरी खबर आई है । ये खरब आई है  सरकार की तरफ से दरसल ये दो नही   बल्कि एक ही खरब है । तो चलिए खबर-खबर  बंद करते हैं और आपको बताते हैं कि असल में बात क्या है। 

डिपार्टमेंट ऑफ टेलीकॉम ने एक ऐसा पोर्टल लॉन्च किया है जिस पर जाकर आप आसानी से अपने चोरी हुए मोबाइल को ब्लॉक कर सकते हैं। और उसका पता भी लगा सकते हैं साथ ही इस portal पर जाकर आप कुछ ऐसा कर सकते हैं जिससे चोर आपके चोरी किए हुए फोन को बेच  भी नहीं पाएगा। 
Mobile chori hone par Kya kare

इससे हो सकता है कि चोर आपका फोन वापस भी कर दे या फिर चोरी करना ही छोड़ दे। कियोंकि चोरी के मोबाइल से उसका कोई फायदा नहीं होगा सरकार ने एक database तैयार किया है central Equipment legitimately Registere के नाम से इस database में हर  मोबाइल फोन की IMEI number दर्ज है   और अगर  आपका फोन खो जाए या फिर चोरी हो जाए आपको सिर्फ CERi  Number  पोर्टल पर जाना है और वहां पर कंप्लेंट करनी है और जैसे ही आपकी को अपने वेरीफाई होगी आप खोए  मोबाइल फोन को बंद कर दिया जाएगा। 


और इसके बाद वो फोन किसी भी Network को Support नहीं करेगा । इस portal का एक और फाCयदा है और उनके लिए जो सेकंड हैंड फोन खरीदते है  जब भी आपको पुराना फोन खरीदते हैं तो डर रहता है कि कहीं फोन चोरी का तो नही ना है ऐसे में CEiR   portal पर जा कर आप ये भी अभी चेक कर सकते हैं कि कहीं वह फोन ब्लैक लिस्ट तो नहीं है ना अगर फोन backletes तो उसका Imei  नंबर डुप्लीकेट है या फिर वह फोन Allredy news   है तो आप उसे ना खरीदें तो  इस portals  आपका एक नहीं बल्कि कई फायदे होने वाले तो चलिए अब आपको बताते हैं कि आप अपने खोए हुए या फिर चोरी हुए फोन की कंप्लेंट (complaint) कैसे कर सकते हैं।

Mobile phone Chori Complaint Kaise kare 


 मोबाइल चोरी या खो जाने पर आप बहुत आसानी से वो फोन को बंद या ब्लॉक कर सकते है । बस आपको मेरे दिए गए step को follow करना है । 

Step :1 सबसे पहले आपको Ceir.gov.in पर जाना होगा । 
अब आपके सामने 3 option आएगा । 
  1. Block stolen / Lost Mobile 
  2. Un-Block Found Mobile 
  3. Check Request status 

Step :2 

अगर आपको आपना mobile block करना है तो  Block stolen / Lost Mobile पर click करे 

Step : 3 अब आपके सामने दूसरे Page open होगा इसमे आपको मोबाइल की कुछ details मांगी जाएगा । 
  1. Mobile Number 
  2. ImEi  Number 
  3. Device brand किस company का फोन है 
  4. Model number 
  5. Upload mobile purchase invoice 
  6. Last date मोबाइल कब गुम हुआ था । 
  7. Select state 
  8. District select 
  9. Police station मोबाइल किस एरिया में चोरी हुआ था 
  10. Police complaint number इसमे आपको जिस पुलिस स्टेशन में complaint दर्ज किया उसकी complaint number Add करना है । 
  11. Upload police Complaint में जो आपको पुलिस complaint copy दिया है उसे upload करे

अब आपको Ade more complaint पर click करे । 

Mobile Owner personal information 


  1. Owner Name जिस नाम पर मोबाइल है । 
  2. Full Address 
  3. Upload identity इसमे आप adhar card , Pan Card , driving license , ETC upload कर सकते है । 
  4. Identity number 
  5. फिर से एक mobile Number 
अब आपको send OTP पर click करना हैं उसके बाद आपके नम्बर पर एक OTP आएगा उस आप डाल कर verify कर ले ओर sumit पर क्लिक करे । 



अब आपका चोरी या खोया हुआ मोबाइल की complaint successfully sumit हो चुका हैं अब आपके खोए हुए फोन को ब्लॉक कर दिया जाएगा । और वो किसी भी network पर काम नही करेगा । अगर आपके फोन के बारे में कुछ information मिलेगी तो वो आप तक पहुंचा देगी और अगर आपका फोन मिल जाता है तो आपको इसी वेबसाइट पर जा कर आप अपने फोन को un-block भी कर सकते है । 

(Note) अभी इस portals की services सिर्फ delhi ओर maharashtra mobile user के लिए हैं बाकी States के लिए भी जल्द ही services चालू कर दिए जाएगा । 

तो दोस्तो आज आपने जाना कि मोबाइल चोरी होने पर क्या करें अगर आपको ये पोस्ट पसंद आया तो आपने दोस्तो के साथ शेयर करे ।


Related Articles :-