Jio sim ka number kaise pata kare code

Author: in October 18, 2023

नमस्कार दोस्तों आज के इस पोस्ट हम बात करने जा रहा हूं । Jio sim ka Number kaise pata kare मतलब आपने  jio sim ka number kaise nikale अगर आप जिओ usre है और आपको अपना नंबर चेक करना नहीं आता हैं तो आप इस पोस्ट देखे में आपको 2 तरीका देने जा रहा हूँ जिससे आप jio ka number पता कर सकते हैं ।

Jio sim ka number kaise pata kare

जिओ सिम कार्ड का नंबर निकालना बहुत आसान है बस आपको कुछ step को follow करना होता है जो में आपके साथ शेयर करने जा रहा है । दोस्तो आपने सिम का नंबर याद रखना बहुत जरुरी होता है कियोंकि जब हमारा सिम का net pack या Recharge palan खत्म हो जाता है तो हमे उस नंबर पर Recharge करना होता है उसके बाद ही हम कही बात कर पाते है और internet use कर पाते है । 

Jio sim ka number kaise pata kare 

Jio sim ka number kaise nikalne जानने के लिए नीचे दिए गए स्टेप को अच्छा से follow करें । 

Step :1 पहला स्टेप जो है वो सबसे आसान हैं आप किसी दूसरे नंबर पर फोन करके पता कर सकते हैं । यदि आपके सिम कोई Recharge palan नहीं है तो आप दूसरे स्टेप follow कर सकते है । 

Jio sim sim ka number kaise nikale 

Step :2 इस स्टेप में  कोई Recharge palan की जरूरत नही है बस आपको एक नंबर पर कॉल करने जो में आपको नंबर दे रहा हूँ । 

1299 पर कॉल करने है उसके बाद आपका कॉल कुछ second में कट जाएगा उसके बाद आपके फोन पर एक message आएगा जिसमे आपका jio Sim ka number होगा जो आप नीचे screen shots में देख सकते है । 

Jio sim ka number kaise pata kare


इसमे आप jio mobile number , expiry date , Internet balance check कर सकते है । 

Jio sim ka number pata karne ke liye App  

अगर आप android phone use करते है तो jio app की मदद से भी अपना jio sim ka number pata कर सकते है । कैसे चलिए जानते है । 

Step :1 सबसे पहले play store से my jio app आपने फोन में install करें । 


Step :2 उसके बाद jio number number Add करना होता है फिर आपके नंबर पर एक OTP आएगा उसको डालने के बाद simply my jio app में login हो जाएगा । 


Step :3 उसके बाद my account पर जाना है वहा आपका jio सिम का नंबर दिख जाएगा । 


Jio sim ka number pata karne ke liye Ussd code 

यह tricks सबसे आसान है और सिम्पल है आपने जिओ सिम कार्ड का नंबर पता करने के लिए बस आपको एक Ussd code की जरूरत होगा । 

*1# press करना है उसके बाद आपके सामने जिओ सिम का नंबर मिल जाएगा 

तो दोस्तो यह थी जिओ सिम का नंबर पता करने का तरीका यह पोस्ट आपको कैसा लगा हमे comment बता सकते है । और हां अगर इस तरीके से आपका जिओ सिम का नंबर नही मालूम हो रहा है तो आप हमें बता सकते है में आपकी पूरी हेल्प करने की कोशिश करूंगा । 

Jio sim ka number pata kaise kare उम्मीद करता हूं । आपका जिओ सिम का नंबर पता हो गया होगा तो आपने दोस्तो को इस पोस्ट को शेयर करना न भूले ताकि उस व्यक्ति को भी मालूम हो सके की jio sim ka number kaise nikale जाता है ।



Related Articles :-